जन्म लेते ही दिग्गज फुटबॉलर के बेटे का निधन, दूसरी बार हुए जुड़वा बच्चे, बेटी सुरक्षित

Cristiano Ronaldo son's death: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को बताया कि उनके नवजात जुड़वां बच्चों में से एक का दुखद निधन हो गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि जॉर्जीना ने एक लड़की को जन्म दिया, जबकि उनके बेटे की मृत्यु हो गई। Cristiano Ronaldo announces death of his newborn baby boy, girl survived dva

  •  
  • Publish Date - April 19, 2022 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo Child news Hindi : मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही ळै। दरअसल, वो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सोमवार को सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि जॉर्जीना ने एक लड़की को जन्म दिया था, जबकि उनके बेटे की मृत्यु हो गई। बता दें कि रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

रोनाल्डो ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि, ‘बड़े ही दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। यह सबसे बड़ा दुख है जो कोई माता-पिता सह सकते हैं। हमारी बेटी का जन्म ही हमें ताकत देता है और इस दुख को झेलने की शक्ति देता है। हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया।’ रोनाल्डो ने फैंस से अपील की कि वो उनकी निजता का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि ‘हमारा बेटा हमारा फरिश्ता था, हम उसे हमेशा प्यार करेंगे।’

read more: दो बड़ी खबरें! दिन के बाद अब तपने लगी रात, 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी, दो दिन शहर में रहेगी पानी की किल्लत

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब रियल मैड्रिड के लिए खेलते थे, तब 2016 में उनकी मुलाकात जॉर्जीना से एक गुच्ची स्टोर में हुई, जहां जॉर्जीना काम कर रही थी। तब से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में है। हालांकि, रोनाल्डो ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन वो 4 बच्चों के पिता है। रोनाल्डो 25 साल की उम्र में पहली बार पिता बने थे, साल 2010 में उनका बेटा हुआ जिसका नाम जूनियर रोनाल्डो है। इसके बाद वो 2017 में जुड़वा बच्चों (1 बेटा और 1 बेटी) के पिता बनें। इसके बाद जॉर्जीना से उन्हें एक बेटी अलाना मार्टिना भी है।

read more: सपा नेत्री रुबिना खानम ने दी धमकी, तो मंदिरों के सामने बैठकर करेंगे कुरान का पाठ, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज