ये कांड करके फरार हो गए ‘सलमान खान‘! कई दिनों से पुलिस कर रही है तलाश, जाने पूरा मामला

ये कांड करके फरार हो गए ‘सलमान खान‘! कई दिनों से पुलिस कर रही है तलाश, जाने पूरा मामला! Duplicate Salman Khan Azam Ansari absconded

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 11:06 AM IST

Duplicate Salman Khan

लखनऊः Duplicate Salman Khan उत्तर प्रदेश के डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डुप्लीकेट सलमान खान यानी आजम अंसारी पर शिकायत दर्ज की है।। दरअरसल, आजम अंसारी के उपर आरोप है कि वो रेलवे ट्रैक पर लेटकर बिना टी शर्ट के इंस्टाग्राम पर रील बना रहा था। जिसके बाद जीआरपी लखनऊ ने रेलवे एक्ट के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

Read More: Raai Laxmi: राय लक्ष्मी के साथ उड़े थे माही के इश्क के चर्चे 

Duplicate Salman Khan मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आजम अंसारी ने फिल्म ‘तेरे नाम‘ के गानें पर लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था। जिसमें वो अपने बिना शर्ट के नजर आ रहे है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीआरपी की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज की।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी का इजाफा? वायरल पत्र पर सरकार ने दी ये जानकारी 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आजम अंसारी फरार चल रहे है। पुलिस उसे गिफ्तार करने के लिए लगातार चौक चौराहों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आजम अंसारी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक संवेदनशील जगह होती है। उस पर या उसके इर्दगिर्द इस तरह की हरकतें कानून का उल्लंघन है।