मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, हफ्तों से दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, हफ्तों दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

  •  
  • Publish Date - October 3, 2021 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:42 PM IST

Manoj Bajpayee’s father’s death news

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर: फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 83 साल के राधाकांत बाजपेयी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। आरके बाजपेयी पिछले दो हफ्ते से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी।

ये भी पढ़ें: आवंटियों के लिए कोयला ब्लॉकों को ‘सरेंडर’ करने की योजना लाएगा कोयला मंत्रालय

मनोज बाजपेयी के एक करीबी दोस्त ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दोस्त ने लिखा है, ”बड़े भाई और बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी भैया के पिताजी का आज दिल्ली में स्वर्गवास हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी और सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति।”

ये भी पढ़ें: छुट्टी के दिन स्कूल का गेट बंदकर युवती के साथ क्या कर रहा था शिक्षक? जमकर वायरल हो रहा वीडियो