Home » Breaking News » Firing at comedian Kapil Sharma's cafe
Mainpuri Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
चिरमिरी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
मैनपाट में हुए प्रशिक्षण शिविर में मिली नसीहत को लेकर कहा
इसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है, यह भाजपा का प्रशिक्षण शिविर था
दीपक बैज के पिकनिक मनाने को लेकर दिए बयान पर कहा
दोष दीपक बैज का नहीं उनकी पार्टी की विचारधारा का है
रायपुर में खुला लड़कियों को बंधुवा मजदूर बनाने का मामला
सूत्रों के अनुसार तिलक से लगभग 50 लड़कियां की गई रेस्क्यू
इंडोर स्टेडियम में रखा गया है रेस्क्यू की गई लड़कियों को
मशरूम फैक्टरी में बंधुवा बना कर रखी गौ थी लड़कियां
किसी रसूखदार के यहाँ लड़कियों से कराई जा रही थी मजदूरी
कार्रवाई के बाद भी गोपनीयता
बरता रहा जिला बाल अधिकार संरक्षण विभाग के अधिकारी
कार्रवाई की जानकारी देने से बच रहे हैं अधिकारी
सूरजपुर-
बहुचर्चित डबल मर्डर मामला
पीड़ित प्रधान आरक्षक के परिवार को सहायता राशि
मोहम्मद तालिब के परिवार को 20 लाख रु सहायता की स्वीकृति
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने CM साय का आभार जताया
प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी चाकू मारकर हत्या की गई थी
जबलपुर- शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में आरक्षण की मांग
OBC एडवोकेट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से की मांग
SC, ST, OBC, महिलाओं को आरक्षण देने की मांग
महाधिवक्ता कार्यालय ने बिना आरक्षण जारी किया है भर्ती विज्ञापन
एसोसिएशन की दलील
आरक्षण ना दिए जाने से एमपी HC में 40 सालों में नहीं बन पाए हैं एक भी SC ST जज।
ब्रेकिंग
बीजेपी के कार्यक्रम में नहीं बजाया जाता राज गीत
धनेंद्र साहू के आरोप पर सुनील सोनी का पलटवार
किस कार्यक्रम में राज्य गीत नहीं बजे बताएं धनेंद्र साहू
आप पहले अपना घर ठीक कर लीजिए
आपका नेता इसे गाना समझते हैं
राज्य गीत बजने पर खड़े नहीं होते, आपस में बात करते है
कई फुटेज सामने आए हैं उसे देख लें पहले
ब्रेकिंग
भ्रष्टाचार बाहर ना आए इसकी ट्रेनिंग हुई मैनपाट में
धनेंद्र साहू के आप पर सुनील सोनी का पलटवार,
भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए इसकी ट्रेनिंग लेकर आए हैं
भ्रष्टाचार करो और बाहर नहीं आना चाहिए
यह आपकी पार्टी में होता है बीजेपी में नहीं
हां, ट्रेनिंग में हमें आरएसएस का एजेंडा बताया गया,
हम खुले तौर पर स्वीकारते हैं उनका क्या तकलीफ है
अभी गुरु दक्षिणा पर्व होगा उसमें भी जाएंगे
बलरामपुर
म्यूल अकाउंट के मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने 1 और आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से 3 अलग अलग बैंक में खाता मिले
तीनो खाता को सायबर ठगों को किराये पर दिया था
आरोपी के एक खाते मे मिला 16 लाख का ट्रांजेक्शन
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
रामानुजगंज-
म्यूल अकाउंट के मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने 1 और आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में बेंच दिया था अपना एकाउंट
खाते में किया गया था 20 लाख 82 हजार रु का अवैध ट्रांजेक्शन
रामानुजगंज थाना पुलिस की कार्रवाई
ग्रीस के ‘ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एवं रिलेज़ मीटिंग’
जशपुर के अनिमेष कुजूर ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
10.18 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की
मंत्री OP चौधरी ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ को गर्व और हर्ष से भर दिया है
अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है
भोपाल
शादी के महज 03 महीने बाद ही महिला डॉक्टर की मौत का मामला....
मृतक डॉ. रिचा पांडे की संदिग्ध मौत के मामले में पति डॉ. अभिजीत पांडे के खिलाफ चलेगा हत्या का मामला...
21 मार्च को हुई थी डॉ ऋचा की मौत, परिजनों ने पति पर एनेस्थीसिया देकर मारने का लगाया था आरोप....
इंदौर : ट्रेन के सामने कूदकर प्रधान आरक्षक ने किया सुसाइड
ड्यूटी से गैर हाजिर था पिछले कुछ दिनों से आरक्षक
कनाडिया थाने में पदस्थ थे प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान
आत्महत्या का कारण फिलहाल नहीं आया सामने
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच, लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर-
राज्य गठन के बाद सबसे बड़ा निलंबन आदेश जारी
आबकारी विभाग के 29 में से 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड
आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई
7 अधिकारी हो चुके है रिटायर्ड, 1 की हो चुकी है मौत
शराब घोटाले में सिंडिकेट की खुलकर मदद करने का आरोप
मदद के एवज में सभी अधिकारियों ने की थी करोड़ों की कमाई
EOW ने सभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में पेश की है चार्जशीट
चार्जशीट में अधिकारियों की संलिप्तता के बाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग के सचिव ने जारी किया आदेश
कांग्रेस की सरकार में हुआ था 3200 करोड़ का आबकारी घोटाला
आबकारी विभाग के ये आरोपी अधिकारी हुए सस्पेंड
1. जनार्दन कौरव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
2. अनिमेष नेताम, उपायुक्त आबकारी
3. विजय सेन शर्मा, उपायुक्त आबकारी
4. अरविंद कुमार पाटले, उपायुक्त आबकारी
5. प्रमोद कुमार नेताम, सहायक आयुक्त आबकारी
6. रामकृष्ण मिश्रा, सहायक आयुक्त आबकारी
7. विकास कुमार गोस्वामी, सहायक आयुक्त आबकारी
8. इकबाल खान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
9. नितिन खंडुजा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
10. नवीन प्रताप सिंग तोमर, सहायक आयुक्त आबकारी
11. मंजुश्री कसेर, सहायक आबकारी अधिकारी
12. सौरभ बख्शी, सहायक आयुक्त आबकारी
13. दिनकर वासनिक, सहायक आयुक्त आबकारी
14. मोहित कुमार जायसवाल, अधिकारी जिला आबकारी
15. नीतू नोतानी ठाकुर, उपायुक्त आबकारी
16. गरीबपाल सिंह दर्दी, जिला आबकारी अधिकारी
17. नोहर सिंह ठाकुर, उपायुक्त आबकारी
18. सोनल नेताम, सहायक आयुक्त, आबकारी
19. प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी
20. अलेख राम सिदार, सहायक आयुक्त आबकारी
21. आशीष कोसम, सहायक आयुक्त आबकारी
22. राजेश जायसवाल, सहायक आयुक्त आबकारी
रायगढ़ ।
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को गुरुपूर्णिमा की दी बधाई।
बोले- वे हर साल गुरु का आशीर्वाद लेने आश्रम आते हैं।
आज भी बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन किए।
उनके दर्शन से पूरे साल आध्यात्मिक ताकत मिलती है।
दीपक बैज के बयान पर बोले सीएम।
तकलीफ में तो हैं ही सब चुनाव बुरी तरह हार गए हैं।
करनी अगर नहीं सुधारेंगे तो और आगे भुगतेंगे।
जबलपुर- संबल योजना के छात्रों से फीस वसूली का मामला
LLM छात्रों की याचिका पर HC का आदेश
योजना के तहत छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाए राज्य सरकार
छात्रों को फीस के लिए परेशान ना करे विश्विद्यालय
फीस जमा ना होने से संबल योजना के छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठा रही थी RDVV
रायपुर,
बीजेपी की प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
मामले पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का बयान
इनका अंदरूनी एजेंडा सामने नहीं आता,
सांसदों को क्या प्रशिक्षण देंगे,
भ्रष्टाचार के विषय में समझाया गया कि भ्रष्टाचार बाहर आएगा तो दुबारा नहीं आयेगे,
लेकिन Rss का एजेंडा बताया गया है,
प्रशिक्षण के नाम पर जनता से धोखा कर रहे हैं,
राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखना था कि किसानों और युवाओं की क्या स्थिति है,
सांसद विधायक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
ब्रेक
सितंबर तक बन जायेगा छग का नया विधानसभा भवन,
1 नवंबर को होगा नए विधानसभा भवन का उद्घाटन ,
पीडब्ल्यूडी अरुण साव ने निरीक्षण के बाद दिया बयान,
सिविल का काम पूरा, इंटीरियर का काम जारी,
मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है काम,
नया रायपुर में मंत्रलाए के ठीक सामने बन रहा है भवन,
CM डॉ मोहन यादव का संबोधन.....
एमपी बोर्ड के रिजल्ट में 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा...
प्राइवेट स्कूल छोड़कर बच्चे सरकारी स्कूल में आ रहे...
शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे..
रोजगार परख शिक्षा पर फोकस है...
विरासत से विकास की तरफ बढ़ रहे....
करीब 5 लाख साइकिल छात्रों को दी जाएगी...
महू, देवास के स्कूल समेत 3 स्कूलों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं...
भोपाल
जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही बड़ी कार्रवाई ...
ग्राम अनंतपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई...
5 करोड़ रूपये की सरकारी ज़मीन से क़ब्ज़ा हटाने और अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई…
राकेश यादव ने कर रखा था कब्जा...
भोपाल....
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का संबोधन....
गुरुजनों को प्रणाम....
संदीपनी की कल्पना मुख्यमंत्री ने की....
नाम हमारी परंपरा के लिए रहता....
प्रदेश में स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया...
विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अच्छा होगा...
विद्यार्थियों को साइकिल भी दी जा रही...
गरियाबंद
PCC अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
सरकार मैनपाट में नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने गई थी
जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद कर रही सरकार
क्या सरकार के पास इतना टाइम है
डेढ़ साल में क्या-क्या किया उसका हिसाब दे सरकार
आज मैनपुर से जन न्याय यात्रा का करेंगे शुभारंभ
सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसे 9 मुद्दों को उठाएंगे
मैनपुर से राज्यपाल निवास तक 140 किमी की पदयात्रा करेंगे
ग्वालियर
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक नम्बर दौड़ी कार,
GRP थाना पुलिस ने किया कार चालक को गिरफ्तार,
युवक बोला पत्नी लड़कर चली गयी थी,
इसलिए उसे रोकने के लिए आया था,
पुलिस ने युवक का कराया मेडिकल शराब के नशे में था युवक।
बिलासपुर: छात्रा और कॉलेज स्टाफ के बीच विवाद
फीस को लेकर छात्रा और कॉलेज प्रबंधन में विवाद
छात्रा ने थप्पड़ मारने और बदसलूकी का लगाया आरोप
विवाद का वीडियो आया सामने
टीसी लेने कॉलेज गई थी छात्रा
दोनों पक्षों ने की थाने में शिकायत
रतनपुर थाने के BR साव विज्ञान कला और वाणिज्य कॉलेज का मामला
जबलपुर
प्रतिबंधित बांग्लादेशी संगठन के सदस्य को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
हाईकोर्ट ने शाहवान खान की जमानत याचिका खारिज की
शाहवान खान पर लगे हैं देशद्रोही गतिविधियों के गंभीर आरोप-HC
जमानत देने का नहीं है उचित समय-HC
मार्च 2022 में NIA ने शाहवान खान को भोपाल से किया था गिरफ्तार
बांग्लादेशी प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन का सदस्य है शाहवान खान
NIA ने आरोपी के पास से जिहादी साहित्य,फर्जी दस्तावेज और आपत्तिजनक साम्रगी की थी जप्त
अभनपुर: चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ की पदयात्रा पहुंची
सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पहुंचे पदयात्रा करते
वेतन निर्धारण की मांग को लेकर कर रहे पदयात्रा
विधानसभा तक जाएंगे पैदल चलकर कर्मचारी
15 जुलाई को विधानसभी पहुंचकर करेंगे घेराव
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ ने बस्तर से शुरू की है पदयात्रा
कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। 2 साल की मेहनत के बाद कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर कनाडा में बिजनेस शुरू किया था। दोनों ने कैफे ओपन किया था, जिसका नाम ‘कैप्स कैफे’ रखा गया था। कपिल और गिन्नी दोनों ही काफी खुश थे, क्योंकि रेस्त्रां की कॉफी और खाना ट्राय करने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही थी।
#WATCH | Himachal Pradesh: Aftermath of the recent cloudburst, heavy rains and flash floods in Thunag, Mandi district.
More than 85 people have been killed in the state in the calamity, including 17 in Mandi; over 35 still missing. Several people have been rendered homeless.… pic.twitter.com/QQB1vNJwqg
— ANI (@ANI) July 10, 2025
Today Live News and Updates 10th July 2025:नई दिल्ली: बिहार में जारी जातिगत सर्वेक्षण प्रक्रिया जिसे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कहा जा रहा है, को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस संवेदनशील मामले की सुनवाई जस्टिस सुधांशु धूलिया की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ कर रही है। सुनवाई की शुरुआत में कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं के वकीलों से पूछा कि कौन पक्ष अपनी दलील सबसे पहले देगा। इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्हें अब तक सभी याचिकाएं नहीं मिली हैं, इसलिए पहले उनकी प्रारंभिक आपत्तियों को सुना जाए। इस पर कोर्ट ने चुनाव आयोग के रुख और विशेष रूप से SIR प्रक्रिया के लिए चुने गए समय पर गंभीर सवाल उठाए।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर में आज जोरदार भूकंप आया। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे आए जोरदार भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। कई जगहों पर बैठे लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप आज यानी गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया। भूकंप के कारण कुछ देर तक मेट्रो को भी रोक दिया गया था।
हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9:04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए।
(तस्वीर: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ) pic.twitter.com/dcIPRKr1VK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2025
सीहोर: आज गुरु पूर्णिमा का परवा है ऐसे में प्रख्यात शिव भक्त और अंतर्राष्ट्रीय प्रवचनकर्ता पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंटकर उनका आशीर्वाद लेने बड़े संख्या में उनके भक्त व् शिष्य कुबरेश्वर धाम पहुंच रहे है। सम्भावना जताई जा रही है कि देशभर के अलग अलग हिस्सों से करीब 50 हजार से ज्यादा भक्त कुबरेश्वर धाम पहुंचेंगे।
आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पं. प्रदीप मिश्रा अपने भक्त व शिष्यों को गुरु दीक्षा देंगे। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने कुबरेश्वर धाम में बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की है।
चिरमिरी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
मैनपाट में हुए प्रशिक्षण शिविर में मिली नसीहत को लेकर कहा
इसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है, यह भाजपा का प्रशिक्षण शिविर था
दीपक बैज के पिकनिक मनाने को लेकर दिए बयान पर कहा
दोष दीपक बैज का नहीं उनकी पार्टी की विचारधारा का है
रायपुर में खुला लड़कियों को बंधुवा मजदूर बनाने का मामला
सूत्रों के अनुसार तिलक से लगभग 50 लड़कियां की गई रेस्क्यू
इंडोर स्टेडियम में रखा गया है रेस्क्यू की गई लड़कियों को
मशरूम फैक्टरी में बंधुवा बना कर रखी गौ थी लड़कियां
किसी रसूखदार के यहाँ लड़कियों से कराई जा रही थी मजदूरी
कार्रवाई के बाद भी गोपनीयता
बरता रहा जिला बाल अधिकार संरक्षण विभाग के अधिकारी
कार्रवाई की जानकारी देने से बच रहे हैं अधिकारी
सूरजपुर-
बहुचर्चित डबल मर्डर मामला
पीड़ित प्रधान आरक्षक के परिवार को सहायता राशि
मोहम्मद तालिब के परिवार को 20 लाख रु सहायता की स्वीकृति
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने CM साय का आभार जताया
प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी चाकू मारकर हत्या की गई थी
जबलपुर- शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति में आरक्षण की मांग
OBC एडवोकेट्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से की मांग
SC, ST, OBC, महिलाओं को आरक्षण देने की मांग
महाधिवक्ता कार्यालय ने बिना आरक्षण जारी किया है भर्ती विज्ञापन
एसोसिएशन की दलील
आरक्षण ना दिए जाने से एमपी HC में 40 सालों में नहीं बन पाए हैं एक भी SC ST जज।
ब्रेकिंग
बीजेपी के कार्यक्रम में नहीं बजाया जाता राज गीत
धनेंद्र साहू के आरोप पर सुनील सोनी का पलटवार
किस कार्यक्रम में राज्य गीत नहीं बजे बताएं धनेंद्र साहू
आप पहले अपना घर ठीक कर लीजिए
आपका नेता इसे गाना समझते हैं
राज्य गीत बजने पर खड़े नहीं होते, आपस में बात करते है
कई फुटेज सामने आए हैं उसे देख लें पहले
ब्रेकिंग
भ्रष्टाचार बाहर ना आए इसकी ट्रेनिंग हुई मैनपाट में
धनेंद्र साहू के आप पर सुनील सोनी का पलटवार,
भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए इसकी ट्रेनिंग लेकर आए हैं
भ्रष्टाचार करो और बाहर नहीं आना चाहिए
यह आपकी पार्टी में होता है बीजेपी में नहीं
हां, ट्रेनिंग में हमें आरएसएस का एजेंडा बताया गया,
हम खुले तौर पर स्वीकारते हैं उनका क्या तकलीफ है
अभी गुरु दक्षिणा पर्व होगा उसमें भी जाएंगे
बलरामपुर
म्यूल अकाउंट के मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने 1 और आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी से 3 अलग अलग बैंक में खाता मिले
तीनो खाता को सायबर ठगों को किराये पर दिया था
आरोपी के एक खाते मे मिला 16 लाख का ट्रांजेक्शन
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
रामानुजगंज-
म्यूल अकाउंट के मामले में पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने 1 और आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में बेंच दिया था अपना एकाउंट
खाते में किया गया था 20 लाख 82 हजार रु का अवैध ट्रांजेक्शन
रामानुजगंज थाना पुलिस की कार्रवाई
ग्रीस के ‘ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एवं रिलेज़ मीटिंग’
जशपुर के अनिमेष कुजूर ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड
10.18 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की
मंत्री OP चौधरी ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ को गर्व और हर्ष से भर दिया है
अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है
भोपाल
शादी के महज 03 महीने बाद ही महिला डॉक्टर की मौत का मामला....
मृतक डॉ. रिचा पांडे की संदिग्ध मौत के मामले में पति डॉ. अभिजीत पांडे के खिलाफ चलेगा हत्या का मामला...
21 मार्च को हुई थी डॉ ऋचा की मौत, परिजनों ने पति पर एनेस्थीसिया देकर मारने का लगाया था आरोप....
इंदौर : ट्रेन के सामने कूदकर प्रधान आरक्षक ने किया सुसाइड
ड्यूटी से गैर हाजिर था पिछले कुछ दिनों से आरक्षक
कनाडिया थाने में पदस्थ थे प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान
आत्महत्या का कारण फिलहाल नहीं आया सामने
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच, लसुड़िया थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर-
राज्य गठन के बाद सबसे बड़ा निलंबन आदेश जारी
आबकारी विभाग के 29 में से 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड
आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई
7 अधिकारी हो चुके है रिटायर्ड, 1 की हो चुकी है मौत
शराब घोटाले में सिंडिकेट की खुलकर मदद करने का आरोप
मदद के एवज में सभी अधिकारियों ने की थी करोड़ों की कमाई
EOW ने सभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में पेश की है चार्जशीट
चार्जशीट में अधिकारियों की संलिप्तता के बाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
आबकारी विभाग के सचिव ने जारी किया आदेश
कांग्रेस की सरकार में हुआ था 3200 करोड़ का आबकारी घोटाला
आबकारी विभाग के ये आरोपी अधिकारी हुए सस्पेंड
1. जनार्दन कौरव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
2. अनिमेष नेताम, उपायुक्त आबकारी
3. विजय सेन शर्मा, उपायुक्त आबकारी
4. अरविंद कुमार पाटले, उपायुक्त आबकारी
5. प्रमोद कुमार नेताम, सहायक आयुक्त आबकारी
6. रामकृष्ण मिश्रा, सहायक आयुक्त आबकारी
7. विकास कुमार गोस्वामी, सहायक आयुक्त आबकारी
8. इकबाल खान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
9. नितिन खंडुजा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
10. नवीन प्रताप सिंग तोमर, सहायक आयुक्त आबकारी
11. मंजुश्री कसेर, सहायक आबकारी अधिकारी
12. सौरभ बख्शी, सहायक आयुक्त आबकारी
13. दिनकर वासनिक, सहायक आयुक्त आबकारी
14. मोहित कुमार जायसवाल, अधिकारी जिला आबकारी
15. नीतू नोतानी ठाकुर, उपायुक्त आबकारी
16. गरीबपाल सिंह दर्दी, जिला आबकारी अधिकारी
17. नोहर सिंह ठाकुर, उपायुक्त आबकारी
18. सोनल नेताम, सहायक आयुक्त, आबकारी
19. प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी
20. अलेख राम सिदार, सहायक आयुक्त आबकारी
21. आशीष कोसम, सहायक आयुक्त आबकारी
22. राजेश जायसवाल, सहायक आयुक्त आबकारी
रायगढ़ ।
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को गुरुपूर्णिमा की दी बधाई।
बोले- वे हर साल गुरु का आशीर्वाद लेने आश्रम आते हैं।
आज भी बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन किए।
उनके दर्शन से पूरे साल आध्यात्मिक ताकत मिलती है।
दीपक बैज के बयान पर बोले सीएम।
तकलीफ में तो हैं ही सब चुनाव बुरी तरह हार गए हैं।
करनी अगर नहीं सुधारेंगे तो और आगे भुगतेंगे।
जबलपुर- संबल योजना के छात्रों से फीस वसूली का मामला
LLM छात्रों की याचिका पर HC का आदेश
योजना के तहत छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाए राज्य सरकार
छात्रों को फीस के लिए परेशान ना करे विश्विद्यालय
फीस जमा ना होने से संबल योजना के छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठा रही थी RDVV
रायपुर,
बीजेपी की प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
मामले पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का बयान
इनका अंदरूनी एजेंडा सामने नहीं आता,
सांसदों को क्या प्रशिक्षण देंगे,
भ्रष्टाचार के विषय में समझाया गया कि भ्रष्टाचार बाहर आएगा तो दुबारा नहीं आयेगे,
लेकिन Rss का एजेंडा बताया गया है,
प्रशिक्षण के नाम पर जनता से धोखा कर रहे हैं,
राष्ट्रीय अध्यक्ष को देखना था कि किसानों और युवाओं की क्या स्थिति है,
सांसद विधायक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
ब्रेक
सितंबर तक बन जायेगा छग का नया विधानसभा भवन,
1 नवंबर को होगा नए विधानसभा भवन का उद्घाटन ,
पीडब्ल्यूडी अरुण साव ने निरीक्षण के बाद दिया बयान,
सिविल का काम पूरा, इंटीरियर का काम जारी,
मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है काम,
नया रायपुर में मंत्रलाए के ठीक सामने बन रहा है भवन,
CM डॉ मोहन यादव का संबोधन.....
एमपी बोर्ड के रिजल्ट में 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा...
प्राइवेट स्कूल छोड़कर बच्चे सरकारी स्कूल में आ रहे...
शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे..
रोजगार परख शिक्षा पर फोकस है...
विरासत से विकास की तरफ बढ़ रहे....
करीब 5 लाख साइकिल छात्रों को दी जाएगी...
महू, देवास के स्कूल समेत 3 स्कूलों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं...
भोपाल
जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही बड़ी कार्रवाई ...
ग्राम अनंतपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई...
5 करोड़ रूपये की सरकारी ज़मीन से क़ब्ज़ा हटाने और अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई…
राकेश यादव ने कर रखा था कब्जा...
भोपाल....
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का संबोधन....
गुरुजनों को प्रणाम....
संदीपनी की कल्पना मुख्यमंत्री ने की....
नाम हमारी परंपरा के लिए रहता....
प्रदेश में स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू किया...
विद्यार्थियों के भविष्य के लिए अच्छा होगा...
विद्यार्थियों को साइकिल भी दी जा रही...
गरियाबंद
PCC अध्यक्ष दीपक बैज का बयान
सरकार मैनपाट में नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने गई थी
जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद कर रही सरकार
क्या सरकार के पास इतना टाइम है
डेढ़ साल में क्या-क्या किया उसका हिसाब दे सरकार
आज मैनपुर से जन न्याय यात्रा का करेंगे शुभारंभ
सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसे 9 मुद्दों को उठाएंगे
मैनपुर से राज्यपाल निवास तक 140 किमी की पदयात्रा करेंगे
ग्वालियर
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक नम्बर दौड़ी कार,
GRP थाना पुलिस ने किया कार चालक को गिरफ्तार,
युवक बोला पत्नी लड़कर चली गयी थी,
इसलिए उसे रोकने के लिए आया था,
पुलिस ने युवक का कराया मेडिकल शराब के नशे में था युवक।
बिलासपुर: छात्रा और कॉलेज स्टाफ के बीच विवाद
फीस को लेकर छात्रा और कॉलेज प्रबंधन में विवाद
छात्रा ने थप्पड़ मारने और बदसलूकी का लगाया आरोप
विवाद का वीडियो आया सामने
टीसी लेने कॉलेज गई थी छात्रा
दोनों पक्षों ने की थाने में शिकायत
रतनपुर थाने के BR साव विज्ञान कला और वाणिज्य कॉलेज का मामला
जबलपुर
प्रतिबंधित बांग्लादेशी संगठन के सदस्य को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
हाईकोर्ट ने शाहवान खान की जमानत याचिका खारिज की
शाहवान खान पर लगे हैं देशद्रोही गतिविधियों के गंभीर आरोप-HC
जमानत देने का नहीं है उचित समय-HC
मार्च 2022 में NIA ने शाहवान खान को भोपाल से किया था गिरफ्तार
बांग्लादेशी प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन का सदस्य है शाहवान खान
NIA ने आरोपी के पास से जिहादी साहित्य,फर्जी दस्तावेज और आपत्तिजनक साम्रगी की थी जप्त
अभनपुर: चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ की पदयात्रा पहुंची
सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पहुंचे पदयात्रा करते
वेतन निर्धारण की मांग को लेकर कर रहे पदयात्रा
विधानसभा तक जाएंगे पैदल चलकर कर्मचारी
15 जुलाई को विधानसभी पहुंचकर करेंगे घेराव
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी कल्याण संघ ने बस्तर से शुरू की है पदयात्रा