#SarkarOnIBC24 : टोपी पहनकर गुरुद्वारा पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी नेताओं ने घेरा, एक्स पर कह दी ये बात
टोपी पहनकर गुरुद्वारा पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी नेताओं ने घेराः Former CM Bhupesh Baghel reached Gurudwara wearing a cap
रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाने-अनजाने में एक ऐसी गलती कर बैठे हैं, जिससे वो एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। भूपेश बघेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो टोपी लगाकर गुरुद्वारे में नजर आ रहे हैं और टोपी पहने ही गुरूद्वारे में माथा टेकते दिख रहे हैं। छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल ने भी इसका विरोध किया है।
सिख काउंसिल का कहना है कि पूर्व सीएम ने गुरुद्वारे की मर्यादाओं की अवमानना की है। BJP ने भी गुरुद्वारे जाने के वीडियो को X पर पोस्ट कर भूपेश बघेल को घेरा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि घोटालेबाज भूपेश बघेल अब किसी धर्म का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं। पूरे मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जहां पर जो मान्यता होती है उसका पालन करना चाहिए।

Facebook



