किसानों के लिए खुशखबरी, अब 6 हजार की जगह मिलेंगे 12000, ऐसे उठाएं लाभ.. जानिए

Good news for farmers, now instead of 6 thousand, 12000 will be available, take benefits like this..

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:32 PM IST

नई दिल्ली। खबर है कि PM kisan के तहत आने वाले किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये की किस्त मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोदी सरकार किसानों को मिलने वाली रकम को डबल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये तीन किस्तों में मिल सकते हैं।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों का DA 31 फीसदी.. जल्द मिल सकती है ये गुड न्यूज.. इनमें भी होगा इजाफा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को दोगुना करने पर भी चर्चा की गई है. हालांकि, अभी इस पर कोई फैसला अभी नहीं किया गया है।

पढ़ें- मसाला पीसने का है हुनर.. तो जल्द कर दें सेना में भर्ती के लिए आवेदन.. इन 4 राज्यों में भर्ती प्रक्रिया शुरू

जानें कब कब आती हैं किस्तें?
किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये 3 किस्तों में भेजे जाते हैं. हर 4 महीने में 2000 रुपये की किस्त आती है. PM Kisan पोर्टल के मुताबिक, स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में पहुंचती है. तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.

ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आपको पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
अब Farmers Corner पर जाइए.
यहां आपको ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
इसके बाद आधार नंबर डालना होगा.
इसके साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा.
इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी.
साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है।

पढ़ें- हाईस्कूल शिक्षकों की बंपर भर्ती, 6000 से ज्यादा वैकेंसी.. देखिए विस्तृत जानकारी

आप ऑनलाइन घर बैठे ये प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप पंचायत सचिव या पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।