School Teacher Have Sex with Two Students: 35 साल की टीचर ने हाई स्कूल के दो छात्रों के साथ स्कूल में बनाए संबंध / Image Source: AI Generated
टेक्सास: School Teacher Have Sex with Two Students भारत ही नहीं दुनियाभर में गुरु-शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। भारत में तो ये कहा जाता है कि गुरु की भूमिका कुम्हार की तरह होती है जो छात्र रूपी घड़े को आकार देता है। लेकिन बीते कुछ सालों में गुरु शिष्य के रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हुई है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां दो छात्रों से संबंध बनाने के आरोप में हाई स्कूल की पूर्व शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है।
Read More: India vs New Zealand Live Score: साफ होगी सेमीफाइनल की पिक्चर
School Teacher Have Sex with Two Students मिली जानकारी के अनुसार मामला टेक्सास का है, जहां के बार्बर्स हिल हाई स्कूल में पढ़ाने वाली मॉली कोलीन स्पीयर्स पर आरोप है कि उसने 12 जून 2023 को स्कूल के दो छात्रों के साथ संबंध बनाए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए छात्र से मुलाकात की योजना बनाई थी। इसके बाद 11 फरवरी को उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन 50 हजार डॉलर के बदले जमानत पर रिहा हो गई। अब नए आरोप जुड़ने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
Read More: India vs New Zealand Live Score: विराट कोहली खेलेंगे 300वां वनडे
बार्बर्स हिल इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने पुष्टि की कि स्पीयर्स अगस्त 2021 से जून 2023 तक स्कूल में पढ़ाती रही और फिर उसने अचानक इस्तीफा दे दिया। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि उसे तत्काल गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। स्कूल प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की और कहा कि आंतरिक जांच से जुड़ी जानकारियां साझा नहीं की जा सकतीं।
Read \More: India vs New Zealand Live Score: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, हर्षित राणा को मिला आराम
टीचर के वकील क्रिस्टोफर एल. ट्रिटिको का कहना है कि स्पीयर्स को दो दिन पहले ही इन नए आरोपों की सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा, “हमने तुरंत जमानत की प्रक्रिया शुरू की। मिस स्पीयर्स जल्द ही अदालत में इन आरोपों का सामना करने और इस मामले को खत्म करने की उम्मीद कर रही हैं।” हालांकि, टेक्सास शिक्षा एजेंसी के रिकॉर्ड के अनुसार, सितंबर 2024 से उनकी शिक्षक प्रमाणपत्र को निष्क्रिय कर दिया गया था और वह शिक्षण से प्रतिबंधित हैं। यदि स्पीयर्स दूसरे दर्जे के इस अपराध में दोषी पाई जाती हैं, तो उसे 20 साल तक की जेल और 10 हजार डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है।
Read More: India vs New Zealand LIVE SCORE : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला