Hudson River Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत
न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश...Hudson River Helicopter Crash: Helicopter crashes in Hudson River in New York, six people
Hudson River Helicopter Crash | Image Source | IBC24
- मैनहट्टन के पास हडसन नदी में हेलीकॉप्टर क्रैश,
- हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 6 लोगों की मौत,
- घटना के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित,
न्यूयॉर्क: Hudson River Helicopter Crash: गुरुवार को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दोपहर लगभग 3:15 बजे पियर 40 के पास वेस्ट ह्यूस्टन स्ट्रीट और वेस्ट स्ट्रीट के बीच हुआ।
Hudson River Helicopter Crash: घटना के बाद लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच नदी के दोनों किनारों पर बड़े स्तर पर इमरजेंसी ऑपरेशन चलाया गया। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के आसपास के क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं की भारी मौजूदगी के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हो सकती है। न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि हेलीकॉप्टर बेल 206 मॉडल था, जो दुर्घटना के बाद पानी में उल्टा हो गया और पूरी तरह डूब गया।
Read More : तहव्वुर राणा को बिहार चुनाव के दौरान फांसी पर लटका देगी सरकार! संजय राउत का बड़ा दावा
Hudson River Helicopter Crash: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर नदी में समा गया। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि वह राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रहा है। NTSB इस हादसे की विस्तृत जांच का नेतृत्व करेगा ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

Facebook



