Home » Breaking News » India News Live 14 May 2023: Clash between supporters of Siddaramaiah-DK Shivakumar, meeting of MLAs in hotel, sloganeering outside
Actor Aamir Raza Hussain passed away
खरगोन
अवैध हथियार खरीदने वाले अंतर्राराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 32 हजार रुपए कीमत के 7 अवैध पिस्टल बरामद
आर्डिनेंस फैक्ट्री ग्वालियर में बने 65 नग जिंदा कारतूस और एक बाईक भी जब्त
गिरफ्तार लोगो में 6 पुरुष दो महिलाएं शामिल
पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल,राजस्थान
भिंड,मुरैना और ग्वालियर के है निवासी
गोगांवा पुलिस की कार्रवाई
नवंबर में चुनाव(तेलंगाना विधानसभा) है अभी जो विधायक हैं वे रहेंगे या नहीं वह तो समय बताएगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की तेलंगाना में भाजपा की सरकार बने: तेलंगाना के करीमनगर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
#WATCH नवंबर में चुनाव(तेलंगाना विधानसभा) है अभी जो विधायक हैं वे रहेंगे या नहीं वह तो समय बताएगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की तेलंगाना में भाजपा की सरकार बने: तेलंगाना के करीमनगर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा pic.twitter.com/GXVGiwMgVR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
भोपाल-
कर्नाटक चुनाव के बाद एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू
कमलनाथ के बंगले पर बुलाई गई पर्यवेक्षकों की बैठक
प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बैठक में हुए शामिल
AICC ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए हैं चार पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप राठौड़, प्रदीप टम्टा के साथ बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए हैं पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक बनने के बाद कमलनाथ के साथ पहली बैठक
पर्यवेक्षक को अलग-अलग इलाकों की मिलेगी जिम्मेदारी
पर्यवेक्षक ज़मीनी स्तर पर AICC को देंगे रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक़ विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी
रायपुर -
BJP की रायपुर पश्चिम विधानसभा बैठक हुई
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने ली 4 मंडलों की बैठक
बैठक में तय हुई सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 22, 23 मई को होगा बड़ा आंदोलन
साफ सफाई, मच्छरो का प्रकोप, सड़कों और गलियों में गड्ढे - धूल
प्रधानमंत्री आवास, मनमाने यूजर चार्ज,पट्टे की मांग
नगर निगम के जोन ऑफिस का करेंगे घेराव
दमोह -
कलू ठेकेदार हत्याकांड का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने किया हत्या का खुलासा
मारपीट का बदला लेने के लिए रची गई थी हत्या की साजिश
आरोपियों को भेजा गया जेल
6 मई को राधा रमण मंदिर के पास हुई थी ठेकेदार की हत्या
8 आरोपियों ने मिलकर की थी हत्या
कर्नाटक: सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर सिद्धारमैया के समर्थन में नारेबाज़ी की। शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी।
#WATCH कर्नाटक: सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर सिद्धारमैया के समर्थन में नारेबाज़ी की। शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी।#KarnatakaCM pic.twitter.com/Gefk7vRrEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
हरदा के शहर के वार्ड क्रमांक 16 मे अज्ञात कारणों से एक नाबालिक लड़के ने बाथरूम मे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। फांसी लगाने कर कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया। इधर डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया।
राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा चौथे दिन भी जारी है। वीडियो जयपुर के महापुरा से है।
#WATCH राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा चौथे दिन भी जारी है। वीडियो जयपुर के महापुरा से है। pic.twitter.com/KCYSh1mmNy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने 'वी वॉन्ट डी.के.' के नारे लगाए।
#WATCH बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने 'वी वॉन्ट डी.के.' के नारे लगाए। pic.twitter.com/mT2GUWBLos
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
केशकाल। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का दौरा। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत फरसगांव पहुंचे। 53 लोगों ने भाजपा में शामिल हुए। 6 कांग्रेसी समते 8 महिला भी भाजपा में शामिल हुई। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि जब तक कांग्रेसी सरकार को उखड़ नहीं फेकेंगे। तब तक मैं माला नहीं पहनूंगा।
जबलपुर-
मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का बयान
खुद के चुनाव लड़ने पर बोले
मैं पीएम मोदी से 1 साल छोटा
शारीरिक रूप से मैं अपने आप को नहीं मानता कमजोर
कहीं नहीं लिखा है की 62 साल की उम्र में चुनाव नहीं लड़ सकते
फिर भी चुनाव में युवाओं को मिलना चाहिए मौका
कर्नाटक चुनाव जैसा नहीं होगा एमपी का हाल
अबकी बार, 5वीं बार फिर से बनेगी शिवराज सरकार
कांग्रेस अपने कुनबे को नहीं संभाल पा रही
कांग्रेस झूठ का पुलिंदा, हम सत्य के पुजारी: बिसेन
भोपाल-
कांग्रेस के वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बड़ा बयान
28 मई को सिंगरौली के देवसर में कमलनाथ की होगी बड़ी सभा
सभा मे दो और बड़ी घोषणाओं का कमलनाथ करेंगे ऐलान
युवाओं को लेकर देवसर में दो बड़ी योजनाओं को लेकर कमलनाथ करेंगे घोषणा
विधानसभा चुनाव से पहले महिला
किसान और युवाओं को टारगेट में रखकर जारी करेगी कांग्रेस वचन पत्र
महिला के अलावा किसानों और युवाओं का अलग-अलग वचन पत्र लाया जाएगा
अभी कांग्रेस का फाइनल नहीं हुआ है
वचन पत्र कई और बैठकों के बाद होगा फैसला : राजेंद्र सिंह
भोपाल-
व्यापम मामले में दर्ज हुई हबीबगंज थाने में एफआईआर
2013 में आरक्षक भर्ती में दूसरे युवक ने दी थी परीक्षा
करीब 10 साल के बाद अज्ञात आवेदन के आधार पर हुई FIR
10 वर्षों से पुलिस की नौकरी कर रहा दीवान सिंह
ग्वालियर से जीरो पर डायरी पहुंची भोपाल
दीवान सिंह नाम के आरक्षक पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला हुआ दर्ज
सरोजिनी नायडू में दी थी 2013 में दिवांशी के जगह अन्य व्यक्ति ने परीक्षा
अज्ञात परीक्षा देने वाले युवक की तलाश में हबीबगंज पुलिस
रायपुर-
सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर बनाई गई राजनीतिक कमेटी
कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के छत्तीसगढ़ में शराबबंदी जरूरी है बयान पर
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का पलटवार
प्रदेश सरकार ने जो कमेटी बनाई जिसके अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा है
उन्होंने कहा कि यह सरकार का मुद्दा नहीं है जनता का मुद्दा है
आपकी सरकार है आप उस कमेटी के चेयरमैन हैं
सरकार ने जो वादा किया था उस पर आपको अमल करना चाहिए
जब आप मानते हैं कि शराबबंदी जरूरी है
तो सरकार को शराबबंदी की सलाह देना
चाहिए और दबाव बनाना चाहिए
लेकिन आप और मुख्यमंत्री दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं
भोपाल-
पूर्व CM कमलनाथ पहुंचे भेल दशहरा मैदान
जाट महाकुंभ के कार्यक्रम में हुए शामिल
कृषि मंत्री कमल पटेल सहित जाट महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद
14 सुत्रीय मांगों को लेकर अयोजित किया गया है जाट महाकुंभ
रायपुर-
नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश
देवपुरी साई वाटिका में घुसे नकली ठग
३ आरोपियों को मकान मालिक ने पकडा
आरोपियों को पकड कर किया पुलिस के हवाले
गैंग का सरगना शेर सिंह CAF का रहा है जवान
पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
भिलाई-
CM भूपेश बघेल पहुंचे सेलूद
सन्त कबीर की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर हुए कार्यक्रम में शामिल
2 दिवसीय समागम का आज समापन
राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश से आये कबीरपंथी सन्त
राज्यभर से पहुंचे कबीर साहेब के अनुयायी
रायपुर-
भाजपा महासंपर्क अभियान पर भूपेश का बयान
ओम माथुर बुजुर्ग नेता है, उनका सम्मान है
साढ़े 4 साल यहां के नेता सोते रहे
अब बुजुर्ग नेता को यहां दौरा कराएंगे
आखिरी समय में दौरा से कोई फायदा नही मिलेगा
सक्ती- नगर पंचायत डभरा के अतिक्रमण में चला बुलडोजर
अवैध दुकानों पर किया जा रहा अतिक्रमण हटाने का काम
डभरा थाना चौक सहित सड़क किनारों पर की कार्रवाई
मौके पर SDM, SDOP, तहसीलदार, CMO मौजूद
थाना प्रभारी सहित अधिकारी कर्मचारी भी है मौजूद
भोपाल-
CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे भेल दशहरा मैदान
जाट महाकुंभ के कार्यक्रम में हुए शामिल
कृषि मंत्री कमल पटेल सहित जाट महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद
14 सूत्रीय मांगों को लेकर अयोजित किया गया है जाट महाकुंभ
उज्जैन-
बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय में लगी आग
नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग
फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर पाया काबू
रविवार होने की वजह से कोई कर्मचारी नहीं था मौजूद
बैंक लॉकर पूर्ण रूप से सुरक्षित
बैंक के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे मौके पर
नागझिरी थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल-
CM शिवराज सिंह चौहान का बयान
किसानों को बड़ी सौगात दी रहे हैं
कांग्रेस ने कर्ज माफी का झूठा वादा किया था
आज से किसानों की ब्याज माफी का अभियान शुरू हो रहा है
MP की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं
सिमी को खत्म किया
डकैत और नक्सलियों को खत्म किया है
नक्सल अब सिर्फ CG और महाराष्ट्र तक सीमित रह गए हैं
HUT की सक्रियता देख ATS ने कारवाई की है
हम लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे
MP को केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे
समाज की भोली भाली बेटियों को तबाह कर रहे थे
इन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे
रायपुर-
CM भूपेश बघेल पहुंचे प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
आज से नशामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान हो रहा शुरू
CM भूपेश बघेल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
केंद्र सरकार के साथ हुआ है ब्रम्हकुमारी का एमओयू
रायपुर-
कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का बयान
छग का नशामुक्त होना बहुत जरूरी
छोटे बच्चे सुलोशन और ड्रग्स के आदि बन रहे
छत्तीसगढ़ में शराब बंदी होना जरूरी
नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम के दौरान कही बात
मेरे घर के बगल में 3 लोग दारू पीकर मर गए
5 राज्यों में शराबबंदी लेकिन फिर भी आसानी से मिल रही
कानून से सामाजिक दोष ठीक नही कर सकते
जागरूकता अभियान से नशा छुड़ाया जा सकता
भोपाल-
कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक शुरू
PCC अध्यक्ष कमलनाथ ले रहे समिति की बैठक
कमलनाथ के निवास पर हो रही है बैठक
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, मुकेश नायक
सज्जन सिंह पहुंचे कमलनाथ के निवास
रायपुर- BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कल आएंगे रायपुर
BJP प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी आएंगे
16 को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे
पिछली कार्यसमिति में दिए टास्क की समीक्षा होगी
सरकार को घेरने 3 महीने कार्य योजना तैयार की जाएगी
भोपाल-
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान
बजरंगबली पर हो रही राजनीति पर बोले नेता प्रतिपक्ष
हम भी बजरंगबली के भक्त हैं
कर्नाटक में हमें उनका आशीर्वाद मिला है
मध्यप्रदेश में भी हमें उनका आशीर्वाद मिलेगा
लेकिन उनके नाम पर राजनीति करना गलत है
वचन पत्र समिति की बैठक को लेकर बोले गोविंद सिंह
वचन पत्र को आज अंतिम स्वरूप दिया जाएगा
रायपुर-
BJP का नाटक बंद, आरोप पर अरुण साव का बयान
नाटक करने का काम कांग्रेस करती है
मोदी सरकार आने के बाद विकास की राजनीति शुरू हुई
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अपने वादे और घोषणा का जवाब देना होगा
15 हजार करोड़ बेरोजगारी भत्ता देना था, दे रहे सिर्फ 250 करोड़
घोटालों, अपराध, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी पर हम जनता के बीच आएंगे
रायपुर-
छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनाव तैयारी पर अमरजीत का तंज
भाजपा कुछ भी कर ले उसका भला नहीं होगा
छग में पार्टी का सामाजिक समीकरण बिगड़ चुका
विष्णुदेव साय को हटाकर आदिवासी को नाराज किया
आरक्षण अटका कर ओबीसी को नाराज किया
रायपुर-
कथित चावल घोटाले पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान
छत्तीसगढ़ में गायब चावल भाजपा काल के
2017 के स्टॉक की वसूली अब की जा रही
केंद्र से आई टीम भी यह जानकारी लेकर लौटी
रमन सिंह को दी चुनौती पर अभी कायम
गड़बड़ी साबित हुई तो मैं इस्तीफा दूंगा, नहीं तो रमन सिंह दे
32000 करोड़ के घोटालों की जांच वह कब कराएंगे
डोंगरगढ़- हावड़ा मुंबई मेल समेत कई ट्रेनें पहुंचेगी लेट
खड़गपुर डिविजन में ब्लॉक लेने के कारण होगी लेट
हावड़ा से आने वाली ट्रेन 4 से 6 घंटे देरी से पहुंचेगी
रेल्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना
इंदौर-
महिला मरीज की मौत के पर निजी अस्पताल में तोड़फोड़
महिला की मौत के बाद परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़
शनिवार को देर रात की घटना
अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन करने का लगाया आरोप
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को PM के लिए भेजा
कनाडिया थाना क्षेत्र का मामला
कवर्धा -
कछुए की तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी स्कार्पियो वाहन में कर रहे थे तस्करी
1 नग जिंदा कछुवा सहित वाहन भी किया जब्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कारवाई
सिटी कोतवाली पुलिस की कारवाई
बेंगलुरु : India News Live 14 May 2023: सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के सर्मथकों में ‘तकरार’ देखने को मिली। इस बीच उन्होंने बेंगलुरु होटल के सामने जमकर नारेबाजी की।
India News Live 14 May 2023: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने ‘वी वॉन्ट डी.के.’ के नारे लगाए।
#WATCH बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने ‘वी वॉन्ट डी.के.’ के नारे लगाए। pic.twitter.com/mT2GUWBLos
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह जनता की जीत है, कर्नाटक में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। जनता ने मिलकर भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है। कांग्रेस पार्टी को काफी समय बाद यह बहुमत मिला है।
#WATCH यह जनता की जीत है, कर्नाटक में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। जनता ने मिलकर भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है। कांग्रेस पार्टी को काफी समय बाद यह बहुमत मिला है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/jnYEIVhYzz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
खरगोन
अवैध हथियार खरीदने वाले अंतर्राराज्यीय गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 32 हजार रुपए कीमत के 7 अवैध पिस्टल बरामद
आर्डिनेंस फैक्ट्री ग्वालियर में बने 65 नग जिंदा कारतूस और एक बाईक भी जब्त
गिरफ्तार लोगो में 6 पुरुष दो महिलाएं शामिल
पकड़े गए आरोपी पश्चिम बंगाल,राजस्थान
भिंड,मुरैना और ग्वालियर के है निवासी
गोगांवा पुलिस की कार्रवाई
नवंबर में चुनाव(तेलंगाना विधानसभा) है अभी जो विधायक हैं वे रहेंगे या नहीं वह तो समय बताएगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की तेलंगाना में भाजपा की सरकार बने: तेलंगाना के करीमनगर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
#WATCH नवंबर में चुनाव(तेलंगाना विधानसभा) है अभी जो विधायक हैं वे रहेंगे या नहीं वह तो समय बताएगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की तेलंगाना में भाजपा की सरकार बने: तेलंगाना के करीमनगर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा pic.twitter.com/GXVGiwMgVR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
भोपाल-
कर्नाटक चुनाव के बाद एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू
कमलनाथ के बंगले पर बुलाई गई पर्यवेक्षकों की बैठक
प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल बैठक में हुए शामिल
AICC ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए हैं चार पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप राठौड़, प्रदीप टम्टा के साथ बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए हैं पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षक बनने के बाद कमलनाथ के साथ पहली बैठक
पर्यवेक्षक को अलग-अलग इलाकों की मिलेगी जिम्मेदारी
पर्यवेक्षक ज़मीनी स्तर पर AICC को देंगे रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक़ विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी
रायपुर -
BJP की रायपुर पश्चिम विधानसभा बैठक हुई
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने ली 4 मंडलों की बैठक
बैठक में तय हुई सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा
रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 22, 23 मई को होगा बड़ा आंदोलन
साफ सफाई, मच्छरो का प्रकोप, सड़कों और गलियों में गड्ढे - धूल
प्रधानमंत्री आवास, मनमाने यूजर चार्ज,पट्टे की मांग
नगर निगम के जोन ऑफिस का करेंगे घेराव
दमोह -
कलू ठेकेदार हत्याकांड का खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने किया हत्या का खुलासा
मारपीट का बदला लेने के लिए रची गई थी हत्या की साजिश
आरोपियों को भेजा गया जेल
6 मई को राधा रमण मंदिर के पास हुई थी ठेकेदार की हत्या
8 आरोपियों ने मिलकर की थी हत्या
कर्नाटक: सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर सिद्धारमैया के समर्थन में नारेबाज़ी की। शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी।
#WATCH कर्नाटक: सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर सिद्धारमैया के समर्थन में नारेबाज़ी की। शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी।#KarnatakaCM pic.twitter.com/Gefk7vRrEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
हरदा के शहर के वार्ड क्रमांक 16 मे अज्ञात कारणों से एक नाबालिक लड़के ने बाथरूम मे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। फांसी लगाने कर कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामला जाँच मे लिया। इधर डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया।
राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा चौथे दिन भी जारी है। वीडियो जयपुर के महापुरा से है।
#WATCH राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा चौथे दिन भी जारी है। वीडियो जयपुर के महापुरा से है। pic.twitter.com/KCYSh1mmNy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने 'वी वॉन्ट डी.के.' के नारे लगाए।
#WATCH बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने 'वी वॉन्ट डी.के.' के नारे लगाए। pic.twitter.com/mT2GUWBLos
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
केशकाल। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का दौरा। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत फरसगांव पहुंचे। 53 लोगों ने भाजपा में शामिल हुए। 6 कांग्रेसी समते 8 महिला भी भाजपा में शामिल हुई। BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि जब तक कांग्रेसी सरकार को उखड़ नहीं फेकेंगे। तब तक मैं माला नहीं पहनूंगा।
जबलपुर-
मप्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का बयान
खुद के चुनाव लड़ने पर बोले
मैं पीएम मोदी से 1 साल छोटा
शारीरिक रूप से मैं अपने आप को नहीं मानता कमजोर
कहीं नहीं लिखा है की 62 साल की उम्र में चुनाव नहीं लड़ सकते
फिर भी चुनाव में युवाओं को मिलना चाहिए मौका
कर्नाटक चुनाव जैसा नहीं होगा एमपी का हाल
अबकी बार, 5वीं बार फिर से बनेगी शिवराज सरकार
कांग्रेस अपने कुनबे को नहीं संभाल पा रही
कांग्रेस झूठ का पुलिंदा, हम सत्य के पुजारी: बिसेन
भोपाल-
कांग्रेस के वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बड़ा बयान
28 मई को सिंगरौली के देवसर में कमलनाथ की होगी बड़ी सभा
सभा मे दो और बड़ी घोषणाओं का कमलनाथ करेंगे ऐलान
युवाओं को लेकर देवसर में दो बड़ी योजनाओं को लेकर कमलनाथ करेंगे घोषणा
विधानसभा चुनाव से पहले महिला
किसान और युवाओं को टारगेट में रखकर जारी करेगी कांग्रेस वचन पत्र
महिला के अलावा किसानों और युवाओं का अलग-अलग वचन पत्र लाया जाएगा
अभी कांग्रेस का फाइनल नहीं हुआ है
वचन पत्र कई और बैठकों के बाद होगा फैसला : राजेंद्र सिंह
भोपाल-
व्यापम मामले में दर्ज हुई हबीबगंज थाने में एफआईआर
2013 में आरक्षक भर्ती में दूसरे युवक ने दी थी परीक्षा
करीब 10 साल के बाद अज्ञात आवेदन के आधार पर हुई FIR
10 वर्षों से पुलिस की नौकरी कर रहा दीवान सिंह
ग्वालियर से जीरो पर डायरी पहुंची भोपाल
दीवान सिंह नाम के आरक्षक पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला हुआ दर्ज
सरोजिनी नायडू में दी थी 2013 में दिवांशी के जगह अन्य व्यक्ति ने परीक्षा
अज्ञात परीक्षा देने वाले युवक की तलाश में हबीबगंज पुलिस
रायपुर-
सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर बनाई गई राजनीतिक कमेटी
कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के छत्तीसगढ़ में शराबबंदी जरूरी है बयान पर
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का पलटवार
प्रदेश सरकार ने जो कमेटी बनाई जिसके अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा है
उन्होंने कहा कि यह सरकार का मुद्दा नहीं है जनता का मुद्दा है
आपकी सरकार है आप उस कमेटी के चेयरमैन हैं
सरकार ने जो वादा किया था उस पर आपको अमल करना चाहिए
जब आप मानते हैं कि शराबबंदी जरूरी है
तो सरकार को शराबबंदी की सलाह देना
चाहिए और दबाव बनाना चाहिए
लेकिन आप और मुख्यमंत्री दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं
भोपाल-
पूर्व CM कमलनाथ पहुंचे भेल दशहरा मैदान
जाट महाकुंभ के कार्यक्रम में हुए शामिल
कृषि मंत्री कमल पटेल सहित जाट महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद
14 सुत्रीय मांगों को लेकर अयोजित किया गया है जाट महाकुंभ
रायपुर-
नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश
देवपुरी साई वाटिका में घुसे नकली ठग
३ आरोपियों को मकान मालिक ने पकडा
आरोपियों को पकड कर किया पुलिस के हवाले
गैंग का सरगना शेर सिंह CAF का रहा है जवान
पुलिस आरोपियों से कर रही है पूछताछ
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
भिलाई-
CM भूपेश बघेल पहुंचे सेलूद
सन्त कबीर की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर हुए कार्यक्रम में शामिल
2 दिवसीय समागम का आज समापन
राजस्थान, यूपी, मध्यप्रदेश से आये कबीरपंथी सन्त
राज्यभर से पहुंचे कबीर साहेब के अनुयायी
रायपुर-
भाजपा महासंपर्क अभियान पर भूपेश का बयान
ओम माथुर बुजुर्ग नेता है, उनका सम्मान है
साढ़े 4 साल यहां के नेता सोते रहे
अब बुजुर्ग नेता को यहां दौरा कराएंगे
आखिरी समय में दौरा से कोई फायदा नही मिलेगा
सक्ती- नगर पंचायत डभरा के अतिक्रमण में चला बुलडोजर
अवैध दुकानों पर किया जा रहा अतिक्रमण हटाने का काम
डभरा थाना चौक सहित सड़क किनारों पर की कार्रवाई
मौके पर SDM, SDOP, तहसीलदार, CMO मौजूद
थाना प्रभारी सहित अधिकारी कर्मचारी भी है मौजूद
भोपाल-
CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे भेल दशहरा मैदान
जाट महाकुंभ के कार्यक्रम में हुए शामिल
कृषि मंत्री कमल पटेल सहित जाट महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद
14 सूत्रीय मांगों को लेकर अयोजित किया गया है जाट महाकुंभ
उज्जैन-
बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय में लगी आग
नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग
फायर ब्रिगेड की दमकल ने आग पर पाया काबू
रविवार होने की वजह से कोई कर्मचारी नहीं था मौजूद
बैंक लॉकर पूर्ण रूप से सुरक्षित
बैंक के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे मौके पर
नागझिरी थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल-
CM शिवराज सिंह चौहान का बयान
किसानों को बड़ी सौगात दी रहे हैं
कांग्रेस ने कर्ज माफी का झूठा वादा किया था
आज से किसानों की ब्याज माफी का अभियान शुरू हो रहा है
MP की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं
सिमी को खत्म किया
डकैत और नक्सलियों को खत्म किया है
नक्सल अब सिर्फ CG और महाराष्ट्र तक सीमित रह गए हैं
HUT की सक्रियता देख ATS ने कारवाई की है
हम लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे
MP को केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे
समाज की भोली भाली बेटियों को तबाह कर रहे थे
इन्हें बर्दाश्त नहीं करेंगे
रायपुर-
CM भूपेश बघेल पहुंचे प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
आज से नशामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान हो रहा शुरू
CM भूपेश बघेल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
केंद्र सरकार के साथ हुआ है ब्रम्हकुमारी का एमओयू
रायपुर-
कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का बयान
छग का नशामुक्त होना बहुत जरूरी
छोटे बच्चे सुलोशन और ड्रग्स के आदि बन रहे
छत्तीसगढ़ में शराब बंदी होना जरूरी
नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम के दौरान कही बात
मेरे घर के बगल में 3 लोग दारू पीकर मर गए
5 राज्यों में शराबबंदी लेकिन फिर भी आसानी से मिल रही
कानून से सामाजिक दोष ठीक नही कर सकते
जागरूकता अभियान से नशा छुड़ाया जा सकता
भोपाल-
कांग्रेस की वचन पत्र समिति की बैठक शुरू
PCC अध्यक्ष कमलनाथ ले रहे समिति की बैठक
कमलनाथ के निवास पर हो रही है बैठक
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, मुकेश नायक
सज्जन सिंह पहुंचे कमलनाथ के निवास
रायपुर- BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कल आएंगे रायपुर
BJP प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी आएंगे
16 को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे
पिछली कार्यसमिति में दिए टास्क की समीक्षा होगी
सरकार को घेरने 3 महीने कार्य योजना तैयार की जाएगी
भोपाल-
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान
बजरंगबली पर हो रही राजनीति पर बोले नेता प्रतिपक्ष
हम भी बजरंगबली के भक्त हैं
कर्नाटक में हमें उनका आशीर्वाद मिला है
मध्यप्रदेश में भी हमें उनका आशीर्वाद मिलेगा
लेकिन उनके नाम पर राजनीति करना गलत है
वचन पत्र समिति की बैठक को लेकर बोले गोविंद सिंह
वचन पत्र को आज अंतिम स्वरूप दिया जाएगा
रायपुर-
BJP का नाटक बंद, आरोप पर अरुण साव का बयान
नाटक करने का काम कांग्रेस करती है
मोदी सरकार आने के बाद विकास की राजनीति शुरू हुई
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अपने वादे और घोषणा का जवाब देना होगा
15 हजार करोड़ बेरोजगारी भत्ता देना था, दे रहे सिर्फ 250 करोड़
घोटालों, अपराध, भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी पर हम जनता के बीच आएंगे
रायपुर-
छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनाव तैयारी पर अमरजीत का तंज
भाजपा कुछ भी कर ले उसका भला नहीं होगा
छग में पार्टी का सामाजिक समीकरण बिगड़ चुका
विष्णुदेव साय को हटाकर आदिवासी को नाराज किया
आरक्षण अटका कर ओबीसी को नाराज किया
रायपुर-
कथित चावल घोटाले पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान
छत्तीसगढ़ में गायब चावल भाजपा काल के
2017 के स्टॉक की वसूली अब की जा रही
केंद्र से आई टीम भी यह जानकारी लेकर लौटी
रमन सिंह को दी चुनौती पर अभी कायम
गड़बड़ी साबित हुई तो मैं इस्तीफा दूंगा, नहीं तो रमन सिंह दे
32000 करोड़ के घोटालों की जांच वह कब कराएंगे
डोंगरगढ़- हावड़ा मुंबई मेल समेत कई ट्रेनें पहुंचेगी लेट
खड़गपुर डिविजन में ब्लॉक लेने के कारण होगी लेट
हावड़ा से आने वाली ट्रेन 4 से 6 घंटे देरी से पहुंचेगी
रेल्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना
इंदौर-
महिला मरीज की मौत के पर निजी अस्पताल में तोड़फोड़
महिला की मौत के बाद परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़
शनिवार को देर रात की घटना
अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन करने का लगाया आरोप
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को PM के लिए भेजा
कनाडिया थाना क्षेत्र का मामला
कवर्धा -
कछुए की तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी स्कार्पियो वाहन में कर रहे थे तस्करी
1 नग जिंदा कछुवा सहित वाहन भी किया जब्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कारवाई
सिटी कोतवाली पुलिस की कारवाई