LIVE NOW
India News Live 14 May 2023: सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के समर्थकों में तकरार, होटल में विधायकों की बैठक, बाहर नारेबाजी

India News Live 14 May 2023: सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के सर्मथकों में 'तकरार' देखने को मिली। इस बीच उन्होंने बेंगलुरु होटल के सामने जमकर

  •  
  • Publish Date - May 14, 2023 / 05:17 AM IST,
    Updated On - May 14, 2023 / 09:13 PM IST

Actor Aamir Raza Hussain passed away

The liveblog has ended.

बेंगलुरु : India News Live 14 May 2023: सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार के सर्मथकों में ‘तकरार’ देखने को मिली। इस बीच उन्होंने बेंगलुरु होटल के सामने जमकर नारेबाजी की।

 

India News Live 14 May 2023: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए। समर्थकों ने ‘वी वॉन्ट डी.के.’ के नारे लगाए।

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह जनता की जीत है, कर्नाटक में जनता ने भाजपा को नकार दिया है। जनता ने मिलकर भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताया है। कांग्रेस पार्टी को काफी समय बाद यह बहुमत मिला है।

 

The liveblog has ended.