Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Sopurce: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र से खबर सामने आई है जहाँ पलाश परिसर की एक बिल्डिंग में देर रात एक महिला ने छठी मंज़िल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ विवाद के बाद फ्लैट की बालकनी से कूद गई। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र के पलाश परिसर में बुधवार देर रात सनसनीखेज घटना हुई। यहाँ एक महिला ने फ्लैट की छठी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम निकिता बताया जा रहा है जो पेशे से स्विमिंग टीचर थी। पुलिस के मुताबिक निकिता यहाँ हाशिम राजन नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद निकिता ने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।
Indore News: जाँच में यह भी सामने आया है कि नीचे कूदने से पहले निकिता ने फ्लैट में गैस सिलेंडर भी चालू कर दिया था। हालाँकि विवाद की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हाशिम को हिरासत में लेकर मामले की तहकीकात कर रही है। राऊ थाना पुलिस सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जाँच कर रही है।