Israel-Hamas war Latest Update
Israel-Hamas war Latest Update: तेल अवीव। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग का आज 13वां दिन है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति अल सिसी ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए राफा बॉर्डर खोलने की अनुमति दे दी है। यहां के रास्ते से गाजा में मानवीय सहायता के रूप में 20 ट्रकों से सामग्री पहुंचाई जाएगी। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज इजरायल जाएंगे।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति मिस्त्र के राष्ट्रपति से बात की। इनके बीच गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने को लेकर बात हुई है। गाजा पीड़ितों को मदद पहुंचाने मिस्र राफा बॉर्डर खोलेगा। गाजा में अब तक 3000 से ज्यादा की मौत हुई और अब तक 12000 लोग घायल हुए। वहीं इजरायल में अब तक 1855 नागरिकों की मौत हुई है।
Israel-Hamas war Latest Update: गाजा में मानवीय सहायता शायद शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, क्योंकि मिस्र को प्रवेश देने के लिए सड़क को जोड़ने की आवश्यकता है। साथ ही बाइडन ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया कि उन्होंने हाल के दिनों में इजराइल को संकेत दिया है कि अगर लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ युद्ध में शामिल होता है तो अमेरिकी सेना आतंकवादी समूह से लड़ने के लिए इजराइली सेना के अभियान में शामिल हो जाएगी।
Read more: आज नवरात्रि का 5वां दिन, इन राशि के जातकों पर बरसेगी स्कंदमाता की विशेष कृपा