ITC Share Price: ITC का ये नया दांव क्या बनेगा हिट? एक्सपर्ट्स ने शेयर को लेकर जताई ये उम्मीदें – NSE: ITC, BSE: 500875

ITC Share Price: ITC का ये नया दांव क्या बनेगा हिट? एक्सपर्ट्स ने शेयर को लेकर जताई ये उम्मीदें

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 06:45 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 06:45 PM IST

(ITC Share Price, Image Source: IBC24)

HIGHLIGHTS
  • ITC ने मदर स्पर्श में हिस्सेदारी बढ़ाकर 49.3% की
  • 24 मंत्रा ऑर्गेनिक ब्रांड का अधिग्रहण 472.50 करोड़ रुपये में किया
  • ITC का कुल निवेश अब मदर स्पर्श में 126 करोड़ रुपये पहुंचा

ITC Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC लिमिटेड ने शिशु देखभाल ब्रांड मदर स्पर्श में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। पहले ITC की हिस्सेदारी 26.5% थी, जिसे अब बढ़ाकर 49.3% किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने 81 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इस निवेश के बाद मदर स्पर्श में ITC का निवेश 129 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि आने वाले 2-3 सालों में वह बची हुई हिस्सेदारी भी खरीद सकती है।

‘आईटीसी नेक्स्ट’ रणनीति के तहत निवेश

ITC का यह कदम उसकी ‘आईटीसी नेक्स्ट’ रणनीति का हिस्सा है। इस रणनीति का मकसद नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाना, ब्रांड्स का विस्तार करना और डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करना है। इस निवेश से ITC को हेल्थ और वेलनेस कैटेगरी में और मजबूती मिलेगी, खासकर ऑर्गेनिक और बेबी केयर सेगमेंट में दिखाई दे सकती है।

24 मंत्रा ऑर्गेनिक ब्रांड का अधिग्रहण

इससे पहले ITC ने 24 मंत्रा ऑर्गेनिक ब्रांड को बनाने वाली कंपनी श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SNBPL) को खरीदने का फैसला किया। इसके लिए ITC करीब 472.50 करोड़ रुपये खर्च करेगी और SNBPL ने 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस कंपनी के पास 100 से अधिक जैविक उत्पादों का बड़ा पोर्टफोलियो है।
ITC के शेयर में हलचल की उम्मीद
गुरुवार को ITC का शेयर 427 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 0.60% की मामूली बढ़त रही। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी और वीकेंड की वजह से बाजार बंद रहा। अब सोमवार को ITC के शेयर में हलचल की उम्मीद जताई जा रही है। जेपी मॉर्गन ने ITC को 475 रुपये के टारगेट के साथ ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। शेयर का 52 हफ्तों का हाई 528.50 रुपये और लो लेवल 390.15 रुपये रहा है।

ITC ने मदर स्पर्श में कितनी हिस्सेदारी बढ़ाई है?

ITC ने हिस्सेदारी 26.5% से बढ़ाकर 49.3% कर दी है।

ITC का "आईटीसी नेक्स्ट" क्या है?

यह कंपनी की रणनीति है, जो इनोवेशन, ब्रांड विस्तार और डिजिटल ग्रोथ पर फोकस करती है।

ITC का शेयर किस प्राइस पर ट्रेड कर रहा था और इसका 52 वीक हाई/लो क्या है?

ITC का शेयर गुरुवार को 427 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई 528.50 रुपये और लो 390.15 रुपये है।