Jakarta Blast News/ image source: X
Jakarta Blast News: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के नॉर्थ जकार्ता स्थित केलापा गाडिंग में एक स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंदर बनी मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ।
Jakarta Blast News: इस धमाके में कम से कम 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जबकि कई लोगों को मामूली चोटें और जलने के घाव हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।
Jakarta Blast News: जकार्ता पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस धमाके के कारणों की जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं का पता लगाया जा रहा है। अस्पतालों में भर्ती लोगों की कुल संख्या 54 है, और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की चिकित्सा प्रदान की जा रही है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मस्जिद को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जांच पूरी होने तक सुरक्षा के उपाय बढ़ा दिए गए हैं।