Kashish Chaudhary Balochistan News: बलूचिस्तान में हिन्दू एस्पिरेंट्स कशिश चौधरी का कमाल.. पास की सबसे कठिन परीक्षा, बनी असिस्टेंट कमिश्नर

बेटी के कामयाबी पर कशिश के पिता गिरधारी लाल ने कहा, “मेरी बेटी ने मेहनत और लगन से यह सपना पूरा किया। मैं हमेशा उसे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करता रहा।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 12:56 PM IST

Kashish Chaudhary Balochistan News || Image- Ammara Ahmad X account File

HIGHLIGHTS
  • कशिश चौधरी बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर नियुक्त हुईं।
  • नोशकी जैसे पिछड़े इलाके से निकलकर BPSC परीक्षा पास कर रचा इतिहास।
  • मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने मुलाकात कर कशिश को प्रदेश का गौरव बताया।

Kashish Chaudhary Balochistan News: इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिन्दूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो चुका है। हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव अभी है और पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का भी उल्लंघन किया जा रहा है। बहरहाल वहीं पाक के बलूचिस्तान प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 25 साल की कशिश चौधरी को बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है। कशिश ने बलूचिस्तान प्रान्त के लोकसेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की थी।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

कौन हैं कशिश चौधरी?

25 साल की एस्पिरेंट्स कशिश चौधरी का जन्म बलूचिस्तान के नोशकी शहर में हुआ था। यह चगाई जिले के अंतर्गत आता है। यह इलाका काफी पिछड़ा और बुनियादी सुविधाओं से दूर है। इन तमाम चुनौतियों के बीच हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी ने यह कमाल कर दिखाया है। कशिश ने बताया है कि, उसने हमेशा से महिलाओं के लिए कुछ बड़ा करने का सपना देखा था। कशिश ने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की कठिन परीक्षा पास की और इतिहास रच दिया। बता दें कि, वे इस परीक्षा को पास करने वाली पहली हिंदू महिला बनीं।

Read Also: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

Kashish Chaudhary Balochistan News: बेटी के कामयाबी पर कशिश के पिता गिरधारी लाल ने कहा, “मेरी बेटी ने मेहनत और लगन से यह सपना पूरा किया। मैं हमेशा उसे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करता रहा। आज उसका सपना सच हो गया है।” दूसरी तरफ इस उपलब्धि के बाद, कशिश और उनके पिता ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री बुगती ने कहा, “कशिश चौधरी हमारे प्रदेश और देश के लिए गर्व का प्रतीक हैं।”

1. कशिश चौधरी कौन हैं और क्यों चर्चा में हैं?

उत्तर: कशिश चौधरी बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं, जिन्होंने BPSC परीक्षा पास की।

2. कशिश चौधरी का संबंध पाकिस्तान के किस क्षेत्र से है?

उत्तर: कशिश चौधरी का जन्म बलूचिस्तान के नोशकी शहर में हुआ था, जो चगाई जिले में स्थित है।

3. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने कशिश की सफलता पर क्या कहा?

उत्तर: मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कशिश को प्रदेश और देश के लिए गर्व का प्रतीक बताया।