Maithili Thakur Statement: बिहार की राजनीति में नई उम्मीद मैथिली ठाकुर.. संगीत से सियासत तक का रोचक सफर.. शपथ समारोह में कहा ‘मुझे कोई उम्मीद नहीं..’

पटना में नीतीश कुमार की दसवीं शपथ से पहले NDA समर्थकों में उत्साह चरम पर है। पहली बार विधायक बनीं मैथिली ठाकुर ने इसे “बड़े त्योहार” जैसा दिन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही समारोह में पहुंचेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 12:09 PM IST

Maithili Thakur Statement / Image Source: ANI News

HIGHLIGHTS
  • नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • मैथिली ठाकुर ने शपथ दिवस को “बड़ा त्योहार” बताया।
  • मैथिली ठाकुर नई विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक होंगी।

Bihar Oath Ceremony: पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राज्य में NDA की नई सरकार के गठन से पहले राजधानी पटना में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है।

इस बीच पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं जदयू विधायक मैथिली ठाकुर ने शपथ दिवस को बेहद खास बताते हुए कहा, “…इस दिन को एक बड़े त्योहार के तौर पर मनाया जा रहा है… PM मोदी भी जल्द ही यहां आ रहे हैं…”

Bihar Oath Ceremony: बिहार की अलीनगर सीट से चुनी गईं बीजेपी की मैथली ठाकुर नई विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक होंगी। वो अपनी सफलता को लेकर भारी उत्साह में हैं। जीत के बारे में पूछे जाने पर मैथिली ठाकुर ने कहा, “यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है, क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में मैं सबसे युवा विधायक चुनी गई हूं। मेरे आसपास के लोग मुझ पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं और पूरे संगठन ने मजबूत समर्थन दिखाया है। देश भर से, विभिन्न राज्यों के कई लोग यहां आए हैं। मैं तो यह भी कहूंगी कि बिहार के नागरिक भाग्यशाली हैं।”

इन्हें भी पढ़ें:

नीतीश कुमार आज कौन-सा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं?

नीतीश कुमार आज अपने मुख्यमंत्री पद का दसवां कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं।

मैथिली ठाकुर ने शपथ दिवस को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि “इस दिन को एक बड़े त्योहार की तरह मनाया जा रहा है… PM मोदी भी जल्द ही यहां आ रहे हैं…”

मैथिली ठाकुर को लेकर क्या खास है?

वो अलीनगर सीट से चुनी गईं हैं और नई विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक होंगी।