सिंधिया का दौरा रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका, बतौर केंद्रीय मंत्री पहली बार 22 सितंबर को आ रहे ग्वालियर-मुरैना

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे पर जनहित याचिका लगाई गई है, हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में डोगर सिंह ने यह याचिका दायर की है,

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

ग्वालियर। Scindia’s visit Gwalior-Morena: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे पर जनहित याचिका लगाई गई है, हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में डोगर सिंह ने यह याचिका दायर की है, याचिकाकर्ता ने कोरोना का हवाला देकर यात्रा को रोकने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 1041 पदों पर होगी नियुक्ति, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दी स्वीकृति

Scindia’s visit Gwalior-Morena : हाईकोर्ट में दायर इस याचिका में आवेदक ने राज्य के चीफ सेकेंट्री और प्रमुख सचिव, गृह विभाग को पार्टी बनाया है। इनके अलावा ग्वालियर, मुरैना के कलेक्टर और SP को भी पार्टी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: हम अनुचित कार्रवाई के आरोपों को गंभीरता से लेते हैं, उनकी पूरी जांच करते हैं: अमेजन

बता दें कि 22 सितंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम है, केंद्रीय नागरिक विमानन एवं उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार सिंधिया ग्वालियर और मुरैना आ रहे हैं।