नहीं चलेंगी होशियारी…एक्टिवा पर ऐसे बैठकर बिंदास घूम रहे थे चार सवारी, पुलिस ने थमाया हजारों रुपए का चालान

नहीं चलेंगी होशियारी...एक्टिवा पर ऐसे बैठकर बिंदास घूम रहे थे चार सवारी! Police handed over thousands of notices to four rides traveling

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:45 AM IST

Police handed over thousands

रायपुर। Police handed over thousands: राजधानी रायपुर के यातायात पुलिस को आए दिन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार फोटोग्राफ्स एवं वीडियो फुटेज के माध्यम से शिकायते प्राप्त हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही भी कर रही है। इसी बीच राजधानी के यातायात पुलिस ने एक बार नियमों के उंल्लघन करने वालों पर कार्रवाही की है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 

Read More: जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली ढेर

Police handed over thousands: जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस को दोपहिया में चार सवारी चलने का 2 फुटेज प्राप्त हुआ। जिसके बाद पुलिस तत्काल संज्ञान में लेते हुए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया गया। बताया जा रहा है कि ये तस्वीर 23 जुलाई की है। उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत ₹7500 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें