Punjab News: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर बड़े हादसे की खबर, लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग

पंजाब से शनिवार सुबह एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) के एक कोच में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लग गई।

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 10:06 AM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 10:17 AM IST

Punjab News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पंजाब- गरीब रथ ट्रेन में लगी आग
  • सरहिंद स्टेशन के पास लगी आग
  • लुधियाना से दिल्ली आ रही थी ट्रेन

Punjab News: पंजाब: पंजाब से शनिवार सुबह एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) के एक कोच में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लग गई। घटना के दौरान ट्रेन स्टेशन को पार कर रही थी, तभी एक डिब्बे से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुआं उठते ही यात्रियों ने तुरंत अलार्म चेन खींची और ट्रेन को बीच ट्रैक पर ही रोक दिया गया। सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ, लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। समय रहते अन्य बोगियों में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

ट्रेन के कंप्रेसर के फटने से हुआ हादसा

Punjab News: रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा ट्रेन के कंप्रेसर फटने से हुआ, जिससे आग फैल गई। आग धीरे-धीरे बढ़कर तीन डिब्बों तक फैल गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर तुरंत पहुंच गईं। सरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने बताया कि जैसे ही डिब्बे से धुआं उठता देखा गया, ट्रेन को तत्काल रोककर यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

रेल मंत्रालय ने भी एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “आज सुबह अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के एक डिब्बे में सरहिंद स्टेशन के पास आग लग गई। फायर ब्रिगेड और रेलवे की संयुक्त कार्रवाई से आग बुझा दी गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है।” इस बीच, रेलवे यात्रियों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और रेलवे के निर्देशों का पालन करें। अमृतसर से सहरसा जा रही इस ट्रेन में सवार यात्रियों को अन्य ट्रेनों या बसों के जरिए उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। घटना के बाद यात्रियों में राहत तो है कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ

गरीब रथ एक्सप्रेस में आग कैसे लगी?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रेन के कंप्रेसर के फटने से आग लगी।

यह हादसा कहां हुआ?

पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ।

क्या कोई यात्री घायल हुआ है?

नहीं, सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, कोई जनहानि नहीं हुई।