Ramadan Shopping In Bhopal : केवल इन दुकानों से रमजान की खरीददारी करने का फरमान! लिखा- काफिरों से न करें लेन-देन, वाट्सएप पर चैट वायरल, मचा हड़कंप
केवल इन दुकानों से रमजान की खरीददारी करने का फरमान!...Ramadan Shopping In Bhopal : Order to do Ramadan shopping only from these shops!
- रमजान को लेकर फरमान !
- "सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से करेंगे खरीदारी",
- व्हाट्सएप पर चैट हुआ वायरल,
भोपाल: Ramadan Shopping In Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों व्हाट्सएप संदेशों के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जिनमें खास दुकानों से ही रमजान की खरीदारी करने की अपील की जा रही है। इन संदेशों में कथित रूप से “काफिरों से लेन-देन न करने” की बात कही गई है, जिससे शहर में धार्मिक तनाव का माहौल बन रहा है। धार्मिक पर्व के मौके पर ऐसे संदेशों का फैलना सुर्खियों में आ गया है। आरोप यह भी है कि इन संदेशों के पंपलेट भी कुछ जगहों पर बांटे गए हैं।
संस्कृति बचाओ संस्था की प्रतिक्रिया
Ramadan Shopping In Bhopal : संस्कृति बचाओ संस्था के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने इस मुद्दे को गंभीर बताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संदेश समाज में विभाजन पैदा कर सकते हैं, इसलिए प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
Ramadan Shopping In Bhopal : बीजेपी ने भी धार्मिक पर्वों के मौके पर उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता यशपाल सिसोदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश को शांति का टापू माना जाता है और ऐसे मामलों में शासन-प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए सायबर पुलिस से जांच की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा कि यह जांच होनी चाहिए कि यह संदेश किसने और क्यों वायरल किए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना बेहद जरूरी है।
पुलिस जांच में जुटी
Ramadan Shopping In Bhopal : फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह संदेश किसने वायरल किए और इसके पीछे की मंशा क्या थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह एक साजिश थी या धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास। जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Facebook



