चुनाव से ऐन पहले दिल्ली में फिर चली गोली, चार राउंड गोली चलने से फैली दहशत

चुनाव से ऐन पहले दिल्ली में फिर चली गोली, चार राउंड गोली चलने से फैली दहशत

चुनाव से ऐन पहले दिल्ली में फिर चली गोली, चार राउंड गोली चलने से फैली दहशत
Modified Date: November 29, 2022 / 06:39 pm IST
Published Date: February 7, 2020 11:36 am IST

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले जाफराबाद इलाके में फायरिंग हुई है, शबीर नाम के ण्क युवक ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार ने दो गोली उसके दुकान के बाहर चलाई ओर दो सड़क पर, पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। कल यानि 8 फरवरी को दिल्ली में एक चरण में चुनाव होना है, इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: असम में पीएम मोदी के स्वागत में जलाए गए लाखों दिए, सीएए के विरोध पर भारी पड़ा…

बता दें कि इसके पहले भी जामिया युनिवर्सिटी के बाहर एक युवक ने गोली चलाई थी, वहीं दूसरी पर शहीन बाग के पास एक युवक ने गोली चलाई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने वहां के डीसीपी तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। यहां आज जाफराबाद में गोली चलने का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission, सरकारी अफसरों के लिए खुशखबरी, तीन गुणा बढ़ेगा व…

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छह जनवरी से पांच फरवरी 2020 लगभग एक माह में करीब 53 करोड़ की नकदी, शराब, जेवरात और ड्रग जब्त किए गए हैं, मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, ‘6 जनवरी 2020 को राजधानी में आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी, उसी दिन से राज्य चुनाव मशीनरी ने शहर में शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी खुद के कंधों पर ले ली थी।’

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के आवास से संसद भवन तक अलग सुरंग, पीएम की सुरक्षा…

दिल्ली राज्य चुनाव मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, “आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में 534 एफआईआर दर्ज की गई, इनमें सबसे ज्यादा एफआईआर(37) आम आदमी पार्टी यानी सत्तासीन पार्टी के ही खिलाफ दर्ज हुई हैं, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज 402 मामलों में 440 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, इसी तरह आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 1021 मामलों में 1029 लोग पकड़े जा चुके हैं, राज्य चुनाव मुख्यालय की सख्ती के चलते ही अब तक 7397 लाइसेंसी हथियार जब्त किये गए हैं।”


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com