Team India announced for England Tour | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Team India announced for England Tour क्रिकेट प्रेमियों के एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही कप्तान को भी ऐलान किया है।
Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल
Team India announced for England Tour सबसे खास बात ये रही कि इस बार कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। गिल टीम इंडिया के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे।
Shubman Gill named India’s Captain for the upcoming England Tour. pic.twitter.com/P9DTeAldoC
— ANI (@ANI) May 24, 2025
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी के कारण इस टीम में जगह नहीं मिली है। टीम सेलेक्शन के लिए बैठक मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में हुई। बैठक में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य शामिल हुए। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया।