#स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 22: बेमेतरा की रत्ना देवांगन ने कॉमर्स ग्रुप में किया टॉप, सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित! #Swarna Sharda Scholarship 22: CM Bhupesh Baghel Honored Ratna Dewangan today

#स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 22: बेमेतरा की रत्ना देवांगन ने कॉमर्स ग्रुप में किया टॉप, सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: July 7, 2022 8:34 pm IST

रायपुर: Swarna Sharda Scholarship 22 अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष भी प्रदेश टॉपर बेटी-बेटियों को IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में बालोद जिले की रत्ना देवांगन ने अपना परचम लहराया है। कड़ी मेहनत से रत्ना देवांगन ने कॉमर्स ग्रुप में 459 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके इस मेहनत के लिए IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है।

Read More: पंचायत चुनावों की पंचायती खत्म, कल होगा अंतिम चरण का मतदान 

रत्ना को बनना है चार्टर्ड एकाउंटेंट

Swarna Sharda Scholarship 22 Swarna Sharda Scholarship 22बड़ी मंजिलों के लिए अच्छे रास्ते और अच्छे रास्तों के लिए अच्छी तैयारी चाहिए होती है। मैंने यही किया। मुझे मालूम था कि जैसी पढ़ाई मैंने आठवीं तक की है वैसे पढ़ाई से 12वीं में टॉपर बनना कठिन होगा। आज की इस प्रतियोगी और प्रतिस्पर्धी दुनिया में कुछ भी बिना संघर्ष के नहीं मिल सकता। इस मूल मंत्र को जीवन में उतारा और आगे चल पड़ी। सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई की रणनीति कामयाब होती है। सुबह का वक्त पढ़ने के लिए सबसे अच्छा और पक्का होता है। इस दौरान सीखा, पढ़ा, लिखा या सोचा गया दिमाग में ज्यादा अच्छे से जाता है। इसलिए मैंने सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की नीति को अपनाया।

 ⁠

Read More: #स्वर्ण शारादा स्कॅलरशिप 22: बालोद की तनिशा पटेल ने मैथ्स ग्रुप में जिले में किया टॉप, सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित

पापा की छोटी सी टेलरिंग की दुकान

इसके साथ ही शाम को स्कूल से लौटकर भी कम से कम 2-3 घंटे तो देने ही चाहिए। यही मैंने किया। अपनी ओर से कोशिश यही रही है कि मैं अपनी पढ़ाई पूरे मनोयोग से कर पाऊं। मेरा सपना है सीए बनकर देश की सेवा करूं। पापा की छोटी सी टेलरिंग की दुकान है। मां घरेलू महिला हैं। भाई-बहन का मेरी इस मेहनत में खूब सहयोग रहा। सभी ने मुझे हर समय विषयों पर काम करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही घर में माहौल बनाया कि मैं बिना किसी व्यवधान के पढ़ पाऊं। स्कूल टीचर्स ने समय-समय पर जब जैसी जरूरत पड़ी मदद की। मैं मानती हूं जब कोई एक व्यक्ति सफल होता है तो सिर्फ वही सफल नहीं होता, उसके पीछे कई लोग होते हैं। आईबीसी-24 चैनल अक्सर देखती हूं। इसकी ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महससू कर रही हूं।

Read More: #स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2022 : मम्मी-पापा ने पढ़ाई में दिया सहयोग, महासमुंद जिले में गीतांजलि देवांगन ने किया टॉप, IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"