Panchayat elections are over, tomorrow will be the last phase of voting

पंचायत चुनावों की पंचायती खत्म, कल होगा अंतिम चरण का मतदान

Panchayat elections are over, tomorrow will be the last phase of voting

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 7, 2022/7:18 pm IST

(PANCHAYAT ELECTION 2022) मध्यप्रदेश के पंयाचत चुनाव 2022 अब अपने अंतिम चरण पर आ गया है। आखिरी चरण में एमपी के 39 जिलों के साथ 92 विकासखंड की 6607 ग्राम पंचायत में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण की चुनावी प्रक्रिया को लेकर पत्र भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़िए:कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 किया अनुमोदन, मिलेगी गाड़ियों में छूट

पुलिस अधिकारियों ने जारी किया अलर्ट

(PANCHAYAT ELECTION 2022) जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चुनावों को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं। इसके अलावा जिला निर्वाचन समेत पुलिस अधिकारियों ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।

ये भी पढ़िए:बतौर मंत्री अपने कार्यकाल से संतुष्ट, प्रयास किया कि मंत्रालय ‘प्रतीकात्मक’ न रहे: नकवी

सुबह 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा मतदान

बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। बीते दो बार के चुनावों में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने टोकन सिस्टम से मतदान कराया था।

देखिए एक नगर में अंतिम चरण का मतदान

मतदान केंद्र- 20 हजार 608

अतिसंवेदनशील केंद्र-  3 हजार 59 मतदान

कुल मतदाता- एक करोड़ 13 लाख 11 हजार 479 मतदाता

महिला मतदाता- 54 लाख 74 हजार 592

पुरुष मतदाता- 58 लाख 36 हजार 623

अन्य मतदाता- 264

ये भी पढ़िए:म्यामां में सैन्य चौकी जलाने के बाद मणिपुर में सुरक्षा बढ़ाई गयी

इन पदों के लिए डाले जाएंगे वोट-

(PANCHAYAT ELECTION 2022) जिला पंचायत सदस्य- 243, जनपद पंचायत सदस्य- 1955, सरपंच- 6607, पंच- 1 लाख 5 हजार 293

इन स्थानों पर होगा मतदान

जिला राजगढ़ में विकासखंड नरसिंहगढ़, सारंगपुर, जिला रायसेन में साँची, औबेदुल्लागंज, जिला सीहोर में आष्टा, बुदनी, जिला विदिशा में कुरवाई, ग्यारसपुर, लटेरी, जिला खरगोन में भीकनगांव, कसरावद, गोगाँव, खरगोन, जिला खंडवा में पंधाना, छैगाँवमाखन, जिला धार में सरदारपुर, नालछा, धार, तिरला, जिला अलीराजपुर में सोंडवा, उदयगढ़, जिला बड़वानी में पाटी, बड़वानी, जिला गुना में आरौन, जिला शिवपुरी में पोहरी, करेरा, शिवपुरी, जिला अशोकनगर में मुंगावली, चंदेरी, जिला छिंदवाड़ा में मोहखेड़, जुन्नारदेव, चौरई, जिला सिवनी में केवलारी, छपारा, कुरई, जिला बालाघाट में बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा, जिला मंडला में नारायणगंज, निवास, बीजाडांडी, जिला डिंडौरी में समनापुर, बजाग, करंजिया, जिला कटनी में बहोरीबंद, रीठी, जिला उज्जैन में महिदपुर, तराना, जिला नीमच में मनासा, जिला रतलाम में रतलाम, जावरा, पिपलोदा, जिला शाजापुर में शुजालपुर, कालापीपल, जिला आगरमालवा में सुसनेर, नलखेड़ा, जिला मंदसौर में गरोठ, मल्हारगढ़, जिला सागर में राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़, जैसीनगर, जिला छतरपुर में नौगांव, लवकुशनगर, बिजावर, जिला दमोह में तेंदुखेड़ा, बटियाँगढ़, पटेरा, जिला टीकमगढ़ में जतारा, जिला रीवा में सिरमौर, जवा, त्यौथर, जिला सिंगरौली में चितरंगी, जिला सीधी में सीधी, जिला सतना में रामपुर बघेलान, मैहर, जिला नर्मदापुरम में नर्मदापुरम, माखननगर, बनखेड़ी, जिला बैतूल में प्रभातपट्टन, भैंसदेही, भीमपुर, जिला शहडोल में पाली नं 1 गोहपारू, बुड़ार, जिला अनूपपुर में अनूपपुर, कोतमा, जिला भिंड में महगाँव, गोहद, जिला श्योपुर में विजयपुर और जिला मुरैना में विकासखंड सबलगढ़, कैलारस तथा पहाड़गढ़ ।