Home » Breaking News » Pakistan's decision to withdraw from the Asia Cup
Today live breaking news and update 17th sep 2025/ image source: IBC24
शहडोल-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देवलोंद पहुंचे
रेत लोड की गाड़ियों को रोका, गाड़ी में चढ़कर जांच की
टीपी पर्ची में समय और दिन दर्ज नहीं होने की बात कही
देवलौद क्षेत्र में चल रही रेत की गाड़ियों का किया पड़ताल
बिलासपुर
तेज रफ्तार ट्रेलर ने 18 मवेशियों को रौंदा
मवेशियों को सड़क में दूर तक घसीटा
12 मवेशी की मौत, 6 मवेशी घायल
नशे में धुत्त मिला ट्रेलर चालक
घटना को लेकर गौरक्षकों में आक्रोश
मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा के पास हुई घटना
बिलासपुर: धर्मांतरण का मामला फिर पहुंचा HC
सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाई है जनहित याचिका
याचिका में कहा- गांव के बाहर होर्डिंग लगाकर पास्टर, पादरी के प्रवेश पर लगा दिया गया प्रतिबंध
गांव के बाहर लगे बोर्ड में लिखा
किसी भी धार्मिक आयोजनों के लिए धर्मांतरित ईसाई समाज के लोगों का आना वर्जित
याचिकाकर्ता के वकील ने की मांग
हटाया जाए होर्डिंग और कलेक्टर कांकेर करें कार्रवाई
Hc ने ग्राम पंचायत और शासन को जारी किया नोटिस
कांकेर जिले के ग्राम घोटिया और अन्य ग्रामों का है मामला
Hc चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला
शहडोल-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देवलोंद पहुंचे
रेत लोड की गाड़ियों को रोका, गाड़ी में चढ़कर जांच की
टीपी पर्ची में समय और दिन दर्ज नहीं होने की बात कही
देवलौद क्षेत्र में चल रही रेत की गाड़ियों का किया पड़ताल
धमतरी
2007 के शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चयन समिति के सदस्य कोमल यदु गिरफ्तार
शिक्षाकर्मी ईशु साहू और सीताराम कुर्रे भी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर किया था भर्ती
पात्र अभ्यर्थियों को वंचित किया गया
183 लोगों के खिलाफ चल रही SIT जांच
मामले में 16 साल बाद हुई गिरफ्तारी
मगरलोड थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- IBC24 की ख़बर का असर
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 'रैट बाईट' पर एक्शन
चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने पर कार्यवाई
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी HLL इंफ्राटेक पर जुर्माना
मेडिकल अस्पताल प्रबंधन ने ठोंका 50 हज़ार रु का जुर्माना
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को शो कॉज़ नोटिस जारी कर मांगा जवाब।
बिलासपुर
सेंट्रल लाइब्रेरी में फिर सामने आई प्रबंधन की लापरवाही
लाइट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीलिंग में लगी लाइट जलकर खाक
बाल-बाल बचे नीचे बैठे स्टूडेंट्स
लाइब्रेरी में लगा फायर इक्यूपमेंट मिला खराब
पहले भी हो चुकी है लाइब्रेरी में आग लगने की घटना
जबलपुर- PM मोदी के जन्मदिन पर बना 'नमो उपवन'
'माँ' शब्द के आकार का बनाया जा रहा 'नमो उपवन'
26 हज़ार वर्गफीट ज़मीन में मियावाकी पद्धति से हुआ 6990 पौधारोपण
नर्मदा परिक्रमा वासियों के आश्रय स्थल, होम स्टे, गौशाला भी बनेंगी
जबलपुर में नर्मदा किनारे बरगी के सगड़ा झपनी में बना 'नमो उपवन'
कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण
3 साल में घना जंगल बनेगा 'नमो उपवन'
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रैट बाईट मामला
मप्र मानवाधिकार आयोग ने लिया घटना पर संज्ञान
मरीजों के पैर चूहों के कुतरने पर मांगा जवाब
आयोग ने मेडिकल कॉलेज डीन से मांगी जांच रिपोर्ट
1 माह में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश।
बिलासपुर
सेंट्रल लाइब्रेरी में फिर सामने आई प्रबंधन की लापरवाही
लाइट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीलिंग में लगी लाइट जलकर खाक
बाल-बाल बचे नीचे बैठे स्टूडेंट्स
लाइब्रेरी में लगा फायर इक्यूपमेंट मिला खराब
पहले भी हो चुकी है लाइब्रेरी में आग लगने की घटना
बीजापुर-
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
गंगालूर इलाके के जंगलों में जारी है मुठभेड़
अब तक 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
शांति वार्ता की चर्चा के बीच सुरक्षाबलों से मुठभेड़
DRG, STF, कोबरा बटालियन के जवान मौजूद
जशपुर- युवती से दुष्कर्म करने का मामला
आरोपी को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म
युवती के गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार
बगीचा थाना क्षेत्र का मामला
गांधीसागर-
गांधीसागर अभ्यारण्य में मादा चीता धीरा को छोड़ा गया
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से धीरा को लाया गया
गांधीसागर में 5 महीने पहले 2 नर चीते छोड़े गए थे
गांधीसागर में अब चीतों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद
इंदौर : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे एमवाय हॉस्पिटल
एमवाय अस्पताल से सेवा पखवाड़ा अभियान की करेंगे शुरुआत
ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव का भी करेंगे शुभारंभ
अस्पतालों में आज से चलेगा सफाई अभियान
एमवाय अस्पताल में सफाई भी करेंगे सीएम
बेमेतरा
कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम
सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
छग की सरकार नाम की सरकार है
ये धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लोगों को भड़काते है, इनकी यही नीति है
लोगों के वोट का अधिकार इस सरकार में छीना जा रहा है
कांकेर
नक्सलियों के खात्मे को लेकर कांकेर पुलिस की नई पहल
अंदरूनी इलाकों में फोटो के साथ बैनर लगा रही पुलिस
मोस्ट वांटेड नक्सलियों का लगाया फोटो और बैनर
नक्सलियों का पता बताने वाले को पुलिस देगी इनाम
जबलपुर- विदाई की बेला में भी मानसून मेहरबान
महाकोशल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का असर
बरगी बांध से बढ़ाई गई जलनिकासी
5 गेटों की ऊंचाई 1 मीटर तक की गई
नर्मदा घाटों पर जारी किया गया बाढ़ का अलर्ट
जबलपुर जिले में अब तक हो चुकी है 45 इंच बारिश
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया निरीक्षण
निमोरा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े रही मौजूद
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा
आंगनबाड़ी में बच्चों को सभी सुविधाएं मिल रही है
बच्चों को पोषण आहार में लोकल फूड खिलाएं
आंगनबाड़ी सहायिकाओं का समय पर मानदेय बढ़ता है
आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कई सुविधाएं मिल रही है
बिलासपुर-
PCC चीफ दीपक बैज का बयान
नक्सलियों के पत्र को लेकर गृहमंत्री के बयान पर किया पलटवार
पत्र की स्थिति सरकार स्पष्ट नहीं कर पाई
सरकार खुद कंफ्यूज है: दीपक बैज
गृहमंत्री का बयान आता है इसका परीक्षण करेंगे
मामले में गृहमंत्री का अलग बयान आता है: दीपक बैज
मुख्यमंत्री का अलग बयान आता है,सरकार क्या चाहती है
पत्र असली है या नकली सरकार को इसका परीक्षण करना चाहिए
मार्च 2026 के बाद इनके टारगेट पर बात करेंगे:दीपक बैज
बालाघाट-
नक्सलियों ने किया युवक का अपहरण
पुलिस मुखबिरी के शक में बीती रात किया अपहरण
पर्चे फेंक कर दी देवेन्द्र यादव के अपहरण की जानकारी
लांजी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव से किया अपहरण
रायपुर ब्रेकिंग,
राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में श्रमिक महासम्मेलन का आयोजन ,
कुछ देर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल ,
भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन ,
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी होंगे शामिल ,
श्रमिकों को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित ,
महाराष्ट्र,गढ़चिरौली-
एटापल्ली के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़
2 महिला नक्सली ढेर, शव बरामद
C60 के जवानों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़
AK 47 समेत हथियार और नक्सल सामान बरामद
नक्सलियों के शांति वार्ता के बीच जारी है एंटी नक्सल ऑपरेशन
सीहोर- पूर्व सरपंच दीपेश राठौर पर FIR का मामला
FIR के विरोध में सड़क पर उतरा राठौर समाज
महिला चिकित्सक ने पूर्व सरपंच पर दर्ज कराई है FIR
राठौर समाज ने SP के नाम सौंपा ज्ञापन
उच्चस्तरीय जांच और महिला चिकित्सक का कार्रवाई की मांग
गुजरात दौरे से लौटे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
छग में शिक्षा को लेकर गुजरात मॉडल लागू करेंगे
गुजरात में शिक्षा में कई नवाचार हुए है
छग में भी स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी
कितने छात्र-शिक्षक स्कूल आए ऑनलाइन देख सकेंगे
मिड डे मील का भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे
मोबाइल एप में और फीचर्स जोड़ेंगे: शिक्षा मंत्री
छतरपुर- नौगांव
कांग्रेसियों ने रोका केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार का काफिला
हाथ जोड़ कर कांग्रेसियों ने रोका काफिला
शराब फैक्ट्री कॉक्स डिस्लेरी पर कार्रवाई की मांग की
डिस्लेरी से आ रही बदबू और दूषित पानी से बचाने की मांग
बैतूल-
एकलव्य छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेड के लिए निकले
छात्रावास से 6 किमी तक पैदल निकले सैंकड़ों छात्र
भोजन में कीड़ा और स्वास्थ्य सेवा खराब होने का आरोप
जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने छात्रों को रास्ते में रोका
कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों को भेजा गया वापस
कलेक्टर बच्चों से समस्या को लेकर कर रहे बात
शाहपुर के एकलव्य छात्रावास का मामला
धार- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
PM गरीब कल्याण अन्न योजना के आंकड़ें देखकर दुनिया चौंक गई
हमारी सरकार माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही
सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी
अब तक करीब 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं
धार- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा
देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गुंज पहले से ही सुनाई दे रही
आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा
ये अभियान धार समेत MP के आदिवासी समाज को जोड़ेगा
विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा
जांच भी मुफ्त होगी, दवाई भी मुफ्त मिलेगा
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रैट बाइट का मामला
IBC24 की ख़बर का असर
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना पर लिया संज्ञान
कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए बनाई कमेटी
3 सदस्य कमेटी करेगी पूरे घटनाक्रम की जांच
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में हुई थी घटना
वॉर्ड में चूहों ने कुतर लिए थे 2 मरीजों सहित 3 लोगों के पैर।
धार- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया
धार की धरती पराक्रम की धरती है
धार का कार्य्रक्रम पूरे देश के लिए हो रहा
देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा
धार-PM मोदी का संबोधन
हमारा मकसद है एक भी माता बहन गंभीर बीमारी का शिकार न हों- मोदी
कई बीमारियां चुपचाप आती हैं और धीरे-धीरे बड़ी गंभीर बन जाती है
ऐसी बीमारियां जिनका सबसे ज्यादा महिलाओं के लिए खतरा है
उन्हें पहचानकर दूर करना सबसे ज्यादा जरूरी है- मोदी
सभी की जांच की जाएगी और मेरी माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया- मोदी
आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा रक्षकवच है- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूंज पहले से सुनाई दे रही- मोदी
आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण भी शुरू हो रहा है- मोदी
एमपी के जनजातीय समाज को विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ने का सेतु बनेगा- मोदी
देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स पार्क का यहां सिलान्यास हुआ है- मोदी
इस पार्क से भारत के टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
विकसित भारत के चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ- मोदी
बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बेटियां आई हैं- मोदी
कार्यक्रम तो धार में हो रहा है, लेकिन पूरे देश के लिए हो रहा है-मोदी
पूरे देश की माताओं बहनों के लिए हो रहा है यह कार्यक्रम- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
विकसित भारत के चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ- मोदी
बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बेटियां आई हैं- मोदी
कार्यक्रम तो धार में हो रहा है, लेकिन पूरे देश के लिए हो रहा है-मोदी
पूरे देश की माताओं बहनों के लिए हो रहा है यह कार्यक्रम- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा- मोदी
हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया- मोदी
कल ही, देश और दुनिया ने देखा है, पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया- मोदी
यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है- मोदी
नया भारत है, घर में घुसकर मारता है- मोदी
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का हाल बेहाल
बच्चा वॉर्ड में बंद पड़े AC
उमस भरी गर्मी में मरीज परेशान
मरीजों ने घरों से बुलवाकर लगाए पंखे
जर्जर हो रही इमारत में चल रहा बच्चा वार्ड
डीन डॉ नवनीत सक्सेना का बयान
नई बिल्डिंग बनते ही शिफ्ट करेंगे वॉर्ड
खराब एसी जल्द सुधरवाने का दिया भरोसा।
Today live breaking news and update 17th sep 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास पर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपी बुधवार को गाजियाबा में मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए आरोपियों की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में हुई है, जो कि गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से संबंध रखते हैं। इस बात की दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद घायल हुए दोनों आरोपियों की मौत हो गई है। दरअसल, एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में दोनों आरोपियों को रोका। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने आगे बढ़ रही टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
शहडोल-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देवलोंद पहुंचे
रेत लोड की गाड़ियों को रोका, गाड़ी में चढ़कर जांच की
टीपी पर्ची में समय और दिन दर्ज नहीं होने की बात कही
देवलौद क्षेत्र में चल रही रेत की गाड़ियों का किया पड़ताल
बिलासपुर
तेज रफ्तार ट्रेलर ने 18 मवेशियों को रौंदा
मवेशियों को सड़क में दूर तक घसीटा
12 मवेशी की मौत, 6 मवेशी घायल
नशे में धुत्त मिला ट्रेलर चालक
घटना को लेकर गौरक्षकों में आक्रोश
मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा के पास हुई घटना
बिलासपुर: धर्मांतरण का मामला फिर पहुंचा HC
सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाई है जनहित याचिका
याचिका में कहा- गांव के बाहर होर्डिंग लगाकर पास्टर, पादरी के प्रवेश पर लगा दिया गया प्रतिबंध
गांव के बाहर लगे बोर्ड में लिखा
किसी भी धार्मिक आयोजनों के लिए धर्मांतरित ईसाई समाज के लोगों का आना वर्जित
याचिकाकर्ता के वकील ने की मांग
हटाया जाए होर्डिंग और कलेक्टर कांकेर करें कार्रवाई
Hc ने ग्राम पंचायत और शासन को जारी किया नोटिस
कांकेर जिले के ग्राम घोटिया और अन्य ग्रामों का है मामला
Hc चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला
शहडोल-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देवलोंद पहुंचे
रेत लोड की गाड़ियों को रोका, गाड़ी में चढ़कर जांच की
टीपी पर्ची में समय और दिन दर्ज नहीं होने की बात कही
देवलौद क्षेत्र में चल रही रेत की गाड़ियों का किया पड़ताल
धमतरी
2007 के शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चयन समिति के सदस्य कोमल यदु गिरफ्तार
शिक्षाकर्मी ईशु साहू और सीताराम कुर्रे भी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर किया था भर्ती
पात्र अभ्यर्थियों को वंचित किया गया
183 लोगों के खिलाफ चल रही SIT जांच
मामले में 16 साल बाद हुई गिरफ्तारी
मगरलोड थाना पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर- IBC24 की ख़बर का असर
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 'रैट बाईट' पर एक्शन
चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने पर कार्यवाई
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी HLL इंफ्राटेक पर जुर्माना
मेडिकल अस्पताल प्रबंधन ने ठोंका 50 हज़ार रु का जुर्माना
पेस्ट कंट्रोल एजेंसी को शो कॉज़ नोटिस जारी कर मांगा जवाब।
बिलासपुर
सेंट्रल लाइब्रेरी में फिर सामने आई प्रबंधन की लापरवाही
लाइट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीलिंग में लगी लाइट जलकर खाक
बाल-बाल बचे नीचे बैठे स्टूडेंट्स
लाइब्रेरी में लगा फायर इक्यूपमेंट मिला खराब
पहले भी हो चुकी है लाइब्रेरी में आग लगने की घटना
जबलपुर- PM मोदी के जन्मदिन पर बना 'नमो उपवन'
'माँ' शब्द के आकार का बनाया जा रहा 'नमो उपवन'
26 हज़ार वर्गफीट ज़मीन में मियावाकी पद्धति से हुआ 6990 पौधारोपण
नर्मदा परिक्रमा वासियों के आश्रय स्थल, होम स्टे, गौशाला भी बनेंगी
जबलपुर में नर्मदा किनारे बरगी के सगड़ा झपनी में बना 'नमो उपवन'
कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों ने किया वृक्षारोपण
3 साल में घना जंगल बनेगा 'नमो उपवन'
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रैट बाईट मामला
मप्र मानवाधिकार आयोग ने लिया घटना पर संज्ञान
मरीजों के पैर चूहों के कुतरने पर मांगा जवाब
आयोग ने मेडिकल कॉलेज डीन से मांगी जांच रिपोर्ट
1 माह में जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश।
बिलासपुर
सेंट्रल लाइब्रेरी में फिर सामने आई प्रबंधन की लापरवाही
लाइट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीलिंग में लगी लाइट जलकर खाक
बाल-बाल बचे नीचे बैठे स्टूडेंट्स
लाइब्रेरी में लगा फायर इक्यूपमेंट मिला खराब
पहले भी हो चुकी है लाइब्रेरी में आग लगने की घटना
बीजापुर-
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
गंगालूर इलाके के जंगलों में जारी है मुठभेड़
अब तक 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर
शांति वार्ता की चर्चा के बीच सुरक्षाबलों से मुठभेड़
DRG, STF, कोबरा बटालियन के जवान मौजूद
जशपुर- युवती से दुष्कर्म करने का मामला
आरोपी को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म
युवती के गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार
बगीचा थाना क्षेत्र का मामला
गांधीसागर-
गांधीसागर अभ्यारण्य में मादा चीता धीरा को छोड़ा गया
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क से धीरा को लाया गया
गांधीसागर में 5 महीने पहले 2 नर चीते छोड़े गए थे
गांधीसागर में अब चीतों का कुनबा बढ़ने की उम्मीद
इंदौर : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे एमवाय हॉस्पिटल
एमवाय अस्पताल से सेवा पखवाड़ा अभियान की करेंगे शुरुआत
ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव का भी करेंगे शुभारंभ
अस्पतालों में आज से चलेगा सफाई अभियान
एमवाय अस्पताल में सफाई भी करेंगे सीएम
बेमेतरा
कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम
सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
छग की सरकार नाम की सरकार है
ये धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लोगों को भड़काते है, इनकी यही नीति है
लोगों के वोट का अधिकार इस सरकार में छीना जा रहा है
कांकेर
नक्सलियों के खात्मे को लेकर कांकेर पुलिस की नई पहल
अंदरूनी इलाकों में फोटो के साथ बैनर लगा रही पुलिस
मोस्ट वांटेड नक्सलियों का लगाया फोटो और बैनर
नक्सलियों का पता बताने वाले को पुलिस देगी इनाम
जबलपुर- विदाई की बेला में भी मानसून मेहरबान
महाकोशल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का असर
बरगी बांध से बढ़ाई गई जलनिकासी
5 गेटों की ऊंचाई 1 मीटर तक की गई
नर्मदा घाटों पर जारी किया गया बाढ़ का अलर्ट
जबलपुर जिले में अब तक हो चुकी है 45 इंच बारिश
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया निरीक्षण
निमोरा आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े रही मौजूद
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा
आंगनबाड़ी में बच्चों को सभी सुविधाएं मिल रही है
बच्चों को पोषण आहार में लोकल फूड खिलाएं
आंगनबाड़ी सहायिकाओं का समय पर मानदेय बढ़ता है
आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कई सुविधाएं मिल रही है
बिलासपुर-
PCC चीफ दीपक बैज का बयान
नक्सलियों के पत्र को लेकर गृहमंत्री के बयान पर किया पलटवार
पत्र की स्थिति सरकार स्पष्ट नहीं कर पाई
सरकार खुद कंफ्यूज है: दीपक बैज
गृहमंत्री का बयान आता है इसका परीक्षण करेंगे
मामले में गृहमंत्री का अलग बयान आता है: दीपक बैज
मुख्यमंत्री का अलग बयान आता है,सरकार क्या चाहती है
पत्र असली है या नकली सरकार को इसका परीक्षण करना चाहिए
मार्च 2026 के बाद इनके टारगेट पर बात करेंगे:दीपक बैज
बालाघाट-
नक्सलियों ने किया युवक का अपहरण
पुलिस मुखबिरी के शक में बीती रात किया अपहरण
पर्चे फेंक कर दी देवेन्द्र यादव के अपहरण की जानकारी
लांजी थाना क्षेत्र के चौरिया गांव से किया अपहरण
रायपुर ब्रेकिंग,
राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में श्रमिक महासम्मेलन का आयोजन ,
कुछ देर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल ,
भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन ,
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी होंगे शामिल ,
श्रमिकों को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित ,
महाराष्ट्र,गढ़चिरौली-
एटापल्ली के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़
2 महिला नक्सली ढेर, शव बरामद
C60 के जवानों की नक्सलियों से हुई मुठभेड़
AK 47 समेत हथियार और नक्सल सामान बरामद
नक्सलियों के शांति वार्ता के बीच जारी है एंटी नक्सल ऑपरेशन
सीहोर- पूर्व सरपंच दीपेश राठौर पर FIR का मामला
FIR के विरोध में सड़क पर उतरा राठौर समाज
महिला चिकित्सक ने पूर्व सरपंच पर दर्ज कराई है FIR
राठौर समाज ने SP के नाम सौंपा ज्ञापन
उच्चस्तरीय जांच और महिला चिकित्सक का कार्रवाई की मांग
गुजरात दौरे से लौटे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा
छग में शिक्षा को लेकर गुजरात मॉडल लागू करेंगे
गुजरात में शिक्षा में कई नवाचार हुए है
छग में भी स्कूलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी
कितने छात्र-शिक्षक स्कूल आए ऑनलाइन देख सकेंगे
मिड डे मील का भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे
मोबाइल एप में और फीचर्स जोड़ेंगे: शिक्षा मंत्री
छतरपुर- नौगांव
कांग्रेसियों ने रोका केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार का काफिला
हाथ जोड़ कर कांग्रेसियों ने रोका काफिला
शराब फैक्ट्री कॉक्स डिस्लेरी पर कार्रवाई की मांग की
डिस्लेरी से आ रही बदबू और दूषित पानी से बचाने की मांग
बैतूल-
एकलव्य छात्रावास के छात्र कलेक्ट्रेड के लिए निकले
छात्रावास से 6 किमी तक पैदल निकले सैंकड़ों छात्र
भोजन में कीड़ा और स्वास्थ्य सेवा खराब होने का आरोप
जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने छात्रों को रास्ते में रोका
कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों को भेजा गया वापस
कलेक्टर बच्चों से समस्या को लेकर कर रहे बात
शाहपुर के एकलव्य छात्रावास का मामला
धार- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
PM गरीब कल्याण अन्न योजना के आंकड़ें देखकर दुनिया चौंक गई
हमारी सरकार माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही
सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी
अब तक करीब 2 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं
धार- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ हो रहा
देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गुंज पहले से ही सुनाई दे रही
आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा
ये अभियान धार समेत MP के आदिवासी समाज को जोड़ेगा
विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा
जांच भी मुफ्त होगी, दवाई भी मुफ्त मिलेगा
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रैट बाइट का मामला
IBC24 की ख़बर का असर
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने घटना पर लिया संज्ञान
कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए बनाई कमेटी
3 सदस्य कमेटी करेगी पूरे घटनाक्रम की जांच
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में हुई थी घटना
वॉर्ड में चूहों ने कुतर लिए थे 2 मरीजों सहित 3 लोगों के पैर।
धार- प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया
धार की धरती पराक्रम की धरती है
धार का कार्य्रक्रम पूरे देश के लिए हो रहा
देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा
धार-PM मोदी का संबोधन
हमारा मकसद है एक भी माता बहन गंभीर बीमारी का शिकार न हों- मोदी
कई बीमारियां चुपचाप आती हैं और धीरे-धीरे बड़ी गंभीर बन जाती है
ऐसी बीमारियां जिनका सबसे ज्यादा महिलाओं के लिए खतरा है
उन्हें पहचानकर दूर करना सबसे ज्यादा जरूरी है- मोदी
सभी की जांच की जाएगी और मेरी माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया- मोदी
आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए सबसे बड़ा रक्षकवच है- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
देशभर में अलग-अलग चरणों में आदि सेवा पर्व की गूंज पहले से सुनाई दे रही- मोदी
आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण भी शुरू हो रहा है- मोदी
एमपी के जनजातीय समाज को विभिन्न योजनाओं से सीधे जोड़ने का सेतु बनेगा- मोदी
देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स पार्क का यहां सिलान्यास हुआ है- मोदी
इस पार्क से भारत के टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
विकसित भारत के चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ- मोदी
बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बेटियां आई हैं- मोदी
कार्यक्रम तो धार में हो रहा है, लेकिन पूरे देश के लिए हो रहा है-मोदी
पूरे देश की माताओं बहनों के लिए हो रहा है यह कार्यक्रम- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
विकसित भारत के चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ- मोदी
बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और बेटियां आई हैं- मोदी
कार्यक्रम तो धार में हो रहा है, लेकिन पूरे देश के लिए हो रहा है-मोदी
पूरे देश की माताओं बहनों के लिए हो रहा है यह कार्यक्रम- मोदी
धार: PM मोदी का संबोधन
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा- मोदी
हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया- मोदी
कल ही, देश और दुनिया ने देखा है, पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया- मोदी
यह नया भारत है, यह किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है- मोदी
नया भारत है, घर में घुसकर मारता है- मोदी
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का हाल बेहाल
बच्चा वॉर्ड में बंद पड़े AC
उमस भरी गर्मी में मरीज परेशान
मरीजों ने घरों से बुलवाकर लगाए पंखे
जर्जर हो रही इमारत में चल रहा बच्चा वार्ड
डीन डॉ नवनीत सक्सेना का बयान
नई बिल्डिंग बनते ही शिफ्ट करेंगे वॉर्ड
खराब एसी जल्द सुधरवाने का दिया भरोसा।