LIVE NOW
Today Live News and Updates 05th October 2025: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Today Live News and Updates 05th October 2025: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 09:16 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 10:58 PM IST

US school Firing/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा-11 बच्चों की मौत का मामला
  • 4 गंभीर बच्चों का नागपुर में इलाज जारी
  • कोल्ड्रिफ सिरप मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई
The liveblog has ended.

Today Live Breaking News and Updates 05th October 2025: कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Kawardha Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया के पास की है। बताया घटना करीब शाम पांच बजे की है। रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 शिक्षिका और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे। आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी। जिसके लिए वे बोलेरो बुक करके बिलासपुर के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें

The liveblog has ended.

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत की वजह क्या थी?

"Chhindwara Coldrif Syrup case" में मौत की मुख्य वजह कोल्ड्रिफ सिरप में पाए गए जहरीले रसायन और किडनी फेल होना बताया गया है।

कोल्ड्रिफ सिरप को क्यों बैन किया गया है?

"Coldrif syrup ban in MP" इसलिए लगाया गया है क्योंकि जांच में सिरप में खतरनाक केमिकल्स की मात्रा मानकों से बहुत अधिक पाई गई।

कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी कौन है?

"Shrezen Pharmaceuticals Coldrif syrup" नाम की तमिलनाडु स्थित कंपनी पर जहरीले सिरप बनाने का आरोप है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।