Today Live Breaking News and Updates 10th January 2026: गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की महाआरती, उठाए त्रिशूल..किए ऊं मंत्र के जाप
Today Live Breaking News and Updates 10th January 2026: गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की महाआरती, उठाए त्रिशूल..किए ऊं मंत्र के जाप
- राम मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधि
- नमाज पढ़ने की कोशिश का आरोप
- सुरक्षा बलों ने युवक को हिरासत में लिया
Today Live Breaking News and Updates 10th January 2026: नई दिल्ली: पीएम मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात दौरे पर है। शनिवार शाम वे राजकोट से हेलिकॉप्टर के जरिए सोमनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर सोमेश्वर महादेव की महाआरती की। 72 घंटे चलने वाले ऊं जाप में शामिल होकर ऊं जाप भी किया। इसके बाद पीएम ने ड्रोन शो भी देखा, जिसमें 3 हजार ड्रोन से सोमनाथ गाथा प्रस्तुत की गई।
पीएम ने X पर लिखा- सोमनाथ आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। यह हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवपूर्ण प्रतीक है। वहीं, रोड शो के दौरान पीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों और भीड़ मौजूद रही थी।
मंदिर पहुंचने से पहले पीएम ने सोमनाथ सर्किट हाउस में सोमनाथ के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। पीएम सोमनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

Facebook


