Home » Breaking News » Top Naxalite Commander Madvi Hidma and His Wife Killed in Major Bastar Encounter During Anti-Naxal Operation
Today Live News and Updates 18th November 2025
कांकेर-
धर्मांतरण को लेकर अब तक का सबसे गंभीर मामला
धर्मांतरण का असर अब शिक्षा के क्षेत्र में भी दिखा
ग्रामीणों ने बच्चों को आंगनबाड़ी में भेजना किया बंद
आंगनबाड़ी सहायिका ने किया धर्मांतरण
15 दिनों से बच्चे नहीं जा रहे आंगनबाड़ी
रिसेवाडा पंचायत के आश्रित ग्राम भैंसमुंडी का मामला
जांच में जुटा महिला एवं बाल विकास विभाग
कोरबा-अपडेट
बालको डकैती कांड में पुलिस ने किया खुलासा
पीड़ित के घर करोड़ो रू होने की आशंका में गए थे आरोपी
पुलिस ने 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार
3 आरोपी उसी गांव के जहां हुई थी घटना
बालको नगर थाना क्षेत्र के तिलईडांड में हुई थी वारदात
डेढ़ लाख नगद समेत गहनों की हुई थी डकैती
आरोपियों के कब्जे से 65 हजार नगद बरामद
वारदात में इस्तेमाल 4 वाहन भी किया गया जब्त
आज मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपियों के परिजनों ने किया था बवाल
रायपुर में पकड़े गए आंतकी गिरोह के सोशल मीडिया हैंडलर्स
टीकरपारा थाना में आतंकवाद विरोधी दस्ता ने पंजीबद्ध कराया अपराध दो नाबालिग भारतीय लड़के कर रहे थे कट्टरपंथी साम्रगी का प्रसार
किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने हेतु प्रेरित किए जाने के साक्ष्य भी सामने आए
रमन सिंह का सदन में बयान,
मैं अपने दायित्व को निभाने योग्य होऊं, ये कोशिश है
लगता है मेरी हाईट और वेट के हिसाब से बड़ा दायित्व दे दिया गया है
अजीत जोगी को याद करते हुए कहा, उनका अद्भुत संसदीय ज्ञान देखा है
सीएम साय सीधे सरल है, उनके कार्यकाल में एक रिकार्ड बनने जा रहा है
दुनिया की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद खत्म होने जा रहा है
खाद्य सुरक्षा योजना लागू कर मैं चैन से दिया था,
2026 में सीएम साय भी चैन से सो सकेंगे
बिजली बिल हाफ योजना पर सीएम साय का बयान,
हमारे प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मांग आई थी
वह लोगों से मिलते रहते हैं
अब 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ का लाभ मिलेगा
इससे 42 लाख परिवारों को फायदा होगा
पीएम सौर्य योजना में केंद्र और राज्य सब्सिडी दे रही है
ज्यादा क्षमता का पैनल लगाकर बिजली बेच भी सकेंगे
रायपुर ब्रेकिंग
बिहार चुनाव परिणाम की समीक्षा और SIR को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक ,
बैठक में 12 राज्य के प्रभारी , प्रभारी सचिव ,पीसीसी अध्यक्ष कांग्रेस विधायक दल के नेता हुए शामिल ,
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , लोकसभा के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी , राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने ली बैठक ,
छत्तीसगढ़ से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट , पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और तीनों प्रभारी सचिव हुए शामिल ,
प्रदेश में चल रहे SIR पर नजर रखने और वोट चोरी अभियान को तेज करने के निर्देश ....
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने रखा दो प्रस्ताव
साल में एक दो बार जन सत्र आयोजित किया जाए,
जनता से सवाल लेकर उसका जवाब तैयार किया जाए
जवाब देने के लिए विधानसभा की समिति बनाई जाए
इस विधानसभा को संग्रहालय या प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाए
नर्मदापुरम-अपडेट
किसानों को नर्मदापुरम स्टेशन पर पुलिस ने उतारा
चेन्नई से दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे
किसान नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध
रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद किसानों का हंगामा शुरू
नाराज किसानों ने अर्धनग्न होकर होकर किया प्रदर्शन
ब्रेक
विधासभा के विशेष सत्र में चर्चा जारी,
नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत का बयान,
आज का दिन इतिहास के गौरवशाली पल की विदाई का है
सदन की अमिट छाप लेकर नए भवन में जा रहे है
आज मैं कवासी लखमा जी को याद करता हूं
वो जेल में है, हमारे बीच नहीं आ सके
17 साल में सीएम, अध्यक्ष सभी ने कार्यकाल पूरा किया
राजनांदगांव
राजनांदगांव को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान
ईस्ट जोन का बेस्ट जिला बना राजनांदगांव
राजनांदगांव को ईस्ट जोन का बेस्ट जिला घोषित किया गया
एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मान प्रदान किया
भोपाल
एमपी में नाम जनजातीय छात्रावासों के नाम बदले जाएंगे....
अब जनजातीय कन्या छात्रावास और आश्रमों का नाम बदलेगा....
कन्या छात्रावास का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर होगा....
बालक छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह,रघुनाथ शाह के नाम पर होगा....
2026 में 5 हजार छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती होगी....
जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देगा शालिनी ऐप....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट में दी जानकारी.....
रायपुर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रायपुर जिले को किया सम्मानित
जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला सम्मान
नगर निगम पूरे देश में प्रथम स्थान पर और ईस्टर्न जोन पर रायपुर जिला तीसरे स्थान पर
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त ने ग्रहण किया सम्मान
रायपुर-
छग–आंध्र प्रदेश सीमा पर 6 नक्सली ढेर
CM विष्णु देव साय ने X पोस्ट कर कहा-
हिडमा के आतंक का हुआ अंत: CM
बस्तर में लौट रहा है शांति का वसंत:CM
सुरक्षाबल के जवानों के अदम्य साहस को नमन:CM
हिडमा वर्षों से बस्तर में रक्तपात, हिंसा, दहशत का चेहरा था:CM
चंदखुरी में राम की मूर्ति विषय पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
भगवान की मूरत वही, जो भक्तों के हृदय में बसा हो
जैसी जनभावना है वैसी ही वहां मूर्ति स्थापित होगी
ग्वालियर से मूर्ति ना आ पाने की जानकारी अपने दी है
निश्चित रूप से इसमें सीएम साहब से मिलकर बात करेंगे
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के बयान - कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि नक्सलवाद खत्म पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा का पलटवार ,
तोखन साहू जैसे समझदार व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए नक्सलवाद से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेसियों को हुआ है ,
झीरम कांड के बाद तो भाजपा को फायदा हुआ था ,
सभी चाहते हैं कि नक्सलवाद खत्म हो ,
धीरे-धीरे जो नक्सलवाद खत्म हो रहा है उसके लिए हमारे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान बधाई के पात्र हैं ,
लेकिन इसका क्रेडिट भारतीय जनता पार्टी लेने की कोशिश कर रही है ,
हमारे समय में केंद्र सरकार से इतना सहयोग नहीं मिला
महासमुंदः
उधार के पैसे वापस नहीं देने पर 2 युवकों ने रजी साजिश
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर युवक को साथ ले गए
बिलासपुर से आए थे दोनों युवक
सांकरा के लॉज में रुका था पीड़ित
सांकरा पुलिस पीड़ित और दोनों युवकों से पूछताछ कर रही
ब्रेकिंग
तोखन साहू के बयान पर कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव का जवाब
2003 से 18 तक बीजेपी सरकार में नक्सली सबसे ज्यादा फैले,
नक्सली हिंसा में सबसे ज्यादा नेता हमने खोए हैं
भूपेश बघेल सरकार में नक्सली पर बेहतरीन काम हुआ
एक भी स्थगन या ध्यानाकर्षण नक्सली मुद्दे पर नहीं आया था
तोखन साहू को हमेशा कांग्रेस ही क्यों दिखती है
सिवनी- हवाला लूट कांड में फिर बड़ी गिरफ्तारी
बालाघाट हॉक फोर्स के DSP पंकज मिश्रा और जबलपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक समेत 4 लोग गिरफ्तार
आरोपियों में CSP पूजा पांडे का एक रिश्तेदार और एक मुखबिर शामिल
पुलिस ने चारों आरोपियों को सिवनी कोर्ट में पेश किया
कोर्ट ने आरोपियों को 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा
महासमुंदः
उधार के पैसे वापस नहीं देने पर 2 युवकों ने रजी साजिश
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर युवक को साथ ले गए
बिलासपुर से आए थे दोनों युवक
सांकरा के लॉज में रुका था पीड़ित
सांकरा पुलिस पीड़ित और दोनों युवकों से पूछताछ कर रही
जबलपुर-
लापता हुई नाबालिग की मौत का मामला
कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित हुए परिजन
समाज के लोगों के साथ SP ऑफिस का किया घेराव
TI पर कार्रवाई नहीं करने और धमकाने का आरोप
अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप
18 अक्टूबर को कोचिंग जाने के दौरान लापता हुई थी
19 अक्टूबर को नरसिंहपुर में रेल्वे ट्रैक में लाश मिली थी
भिलाई-अपडेट
बीएसपी के अंदर युवक की मौत
मृतक के परिजन मेन गेट पर सामने धरने पर बैठे
परिजनों का आरोप- समय पर नहीं मिला मदद
समय रहते मिलता इलाज तो जिंदा रहता बेटा
घटना के बाद कोई मदद को नही आया आगे
जिंदा रहते सफेद कपड़े में बांध दिया
दोनों ओर से रोका रास्ता, CISF की टीम मौके पर
अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे
दिल्ली में कांग्रेस के 12 राज्यों के कांग्रेस नेताओं की आलाकमान के साथ SIR को लेकर बैठक..
बैठक में आलाकमान ने दिए SIR की बारीकी से निगरानी के निर्देश..
बैठक में खरगे ने बोला - BJP SIR को हथियार के तौर पर वोट चोरी के लिए कर रही इस्तेमाल..
बैठक में खरगे,राहुल गांधी रहे मौजूद...MP से प्रभारी हरीश चौधरी,पटवारी और उमंग सिंघार रहे मौजूद..
MP कांग्रेस ने आलाकमान को दिया अपडेट - 1000 ब्लॉकों पर बड़े नेताओं को दी है SIR की निगरानी की जिम्मेदारी..
MP कांग्रेस के बड़े नेताओं को बना रहे BLA..
ग्वालियर
शौचालयों ओर गड्ढे वाली सड़कों से सोशल एक्टिविस्ट परेशान,
निगम की जन सुनवाई में किया अनोखा प्रदर्शन,
आगे और पीछे तख्तियां टंकार किया मार्च,
तख्तियां पर लिखा....
" हमारी मांग, गड्डा मुक्ता, ग्वालियर अभियान"
"तस्वीर इज्ज़त घर की डारती है, ग्वालियर नगर निगम की बदहाली बताती है"
ग्वालियर
शौचालयों ओर गड्ढे वाली सड़कों से सोशल एक्टिविस्ट परेशान,
निगम की जन सुनवाई में किया अनोखा प्रदर्शन,
आगे और पीछे तख्तियां टंकार किया मार्च,
तख्तियां पर लिखा....
" हमारी मांग, गड्डा मुक्ता, ग्वालियर अभियान"
"तस्वीर इज्ज़त घर की डारती है, ग्वालियर नगर निगम की बदहाली बताती है"
कोरबा
मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस टीम का विरोध
आरोपियों का एमएलसी कराने पहुंची थी टीम
आरोपियों के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
महिला पुलिसकर्मियों के साथ परिजनों की हुई झड़प
आरोपियों के बेकसूर होने की परिजन कह रहे बात
डकैती मामले से जुड़े है आरोपियों के नाम
कुछ दिन पहले बालको थाना क्षेत्र में हुई थी डकैती
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का मामला
इंदौर : सराफा चौपाटी में फिर हुआ विवाद
दो व्यापारियों के बीच हुई मारपीट
ग्राहक को बुलाने की बात पर हुआ विवाद
दोनों व्यापारियों को थाने ले गई पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
पहले भी सराफा चौपाटी में हो चुकी है मारपीट
अयोध्या ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पहुंचा राम कथा पार्क हेलीपैड।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं मुख्यमंत्री का स्वागत।
हेलीपैड से सीधे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे सीएम।
रामलाल का करेंगे दर्शन राम मंदिर परिसर में ही यात्री सुविधा केंद्र में करेंगे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर करेंगे बैठक।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर करेंगे साकेत महाविद्यालय और राम जन्म भूमि परिषद और कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण।
ध्वजारोहण का किया जाएगा मुख्यमंत्री के सामने रिहर्सल, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी निरीक्षण करेंगे सीएम ।
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए शाम 5:00 बजे रवाना होंगे मुख्यमंत्री।
सागर: कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान आत्मदाह की कोशिश
35 साल के युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की
मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, आग लगाने से रोका
युवक ने चाचा पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
गोपालगंज थाने के कलेक्ट्रेट कार्यालय का मामला
इंदौर : विशेष गहन पुनरीक्षण और यूनिटी मार्च को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,
सह प्रभारी सतीश उपाध्याय , सम्भाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत बैठक में मौजूद,
SIR को लेकर बीजेपी शहर संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक
उज्जैन: जमीन में लोटते कलेक्टर ऑफिस पहुंचा किसान
शिकायती आवेदन की माला पहनकर पहुंचा किसान
किसान ने स्थानीय प्रशासन पर लगाए आरोप
झूठी FIR कर जमीन बेचने को मजबूर करने का आरोप
SDM ने आवेदन लेकर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
बड़नगर तहसील के गांव उमरिया का मामला
मुरैना: रेत माफियाओं और डायल 112 ड्राइवर में विवाद
नेशनल हाईवे 44 पर हुआ दोनों के बीच विवाद
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा विवाद: सूत्र
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
मार्च 2026 से पहले नक्सल मुक्त बन गया है
कांग्रेसी कहते थे नक्सल कभी ख़त्म नहीं होगा
आज हिडमा को कांग्रेसी गले लगा कर रोए
नक्सली कांग्रेस के समय में ज्यादा पनपे हैं
चुनाव जीतने नक्सलियों की मदद कांग्रेस लेती थी
कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि नक्सलवाद खत्म: तोखन
ब्रेक
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई जारी,
छत्तीसगढ़ की संसदीय यात्रा पर हो रही चर्चा
BJP विधायक अजय चंद्राकर ने की चर्चा की शुरुआत
सदन की अवधि कम होने को लेकर जताई चिंता
भाजपा और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को किया याद
अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल से कहा
आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी
आपने योजनाओं को बजट, संसदीय स्वीकृति नहीं दी
आपकी अच्छी योजनाएं भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
बदनामी आपके हिस्से आई पर आपमें आग जरूर है
शहडोल: संदिग्ध हालत में युवक मौत
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
पुलिस और FSL की टीम मौके पर मौजूद
शव को कब्जे मे लेकर मामले में जुटी पुलिस
कोतवाली थाने के वार्ड नं. 30 की घटना
रायगढ़
यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत। टक्कर के बाद बस पलटी। बस में सवार 8 यात्री घायल। हादसे में बस चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल। कंडक्टर की इलाज के दौरान हुई मौत। खरसिया के चोढा़ चौक के पास हुआ हादसा। सद्भावना बस सर्विस की थी बस। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार। खरसिया पुलिस जांच में जुटी
पटना- प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार में चुनावी हार को लेकर प्रशांत किशोर की PC
बिहार में 3 साल पहले व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आए थे
बिहार की राजनीति बदलने में हमारी भूमिका रही
जनता ने हम पर विश्वास नहीं जताया इसके लिए जिम्मेदार मैं हूं
चुनावी हार आत्मचिंतन का विषय है: प्रशांत किशोर
20 नवंबर को प्रायश्चित के तौर पर एक दिन मौन व्रत रखेंगे
जनसुराज पार्टी के साथी सामूहिक उपवास रखेंगे
गांधी मैदान पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखेंगे
हमने चुनाव हारा है, कोई गुनाह नहीं किया है: प्रशांत किशोर
Today Live News and Updates 18th November 2025: बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। साय सरकार ने प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इसकी घोषणा की है।
कांकेर-
धर्मांतरण को लेकर अब तक का सबसे गंभीर मामला
धर्मांतरण का असर अब शिक्षा के क्षेत्र में भी दिखा
ग्रामीणों ने बच्चों को आंगनबाड़ी में भेजना किया बंद
आंगनबाड़ी सहायिका ने किया धर्मांतरण
15 दिनों से बच्चे नहीं जा रहे आंगनबाड़ी
रिसेवाडा पंचायत के आश्रित ग्राम भैंसमुंडी का मामला
जांच में जुटा महिला एवं बाल विकास विभाग
कोरबा-अपडेट
बालको डकैती कांड में पुलिस ने किया खुलासा
पीड़ित के घर करोड़ो रू होने की आशंका में गए थे आरोपी
पुलिस ने 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार
3 आरोपी उसी गांव के जहां हुई थी घटना
बालको नगर थाना क्षेत्र के तिलईडांड में हुई थी वारदात
डेढ़ लाख नगद समेत गहनों की हुई थी डकैती
आरोपियों के कब्जे से 65 हजार नगद बरामद
वारदात में इस्तेमाल 4 वाहन भी किया गया जब्त
आज मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपियों के परिजनों ने किया था बवाल
रायपुर में पकड़े गए आंतकी गिरोह के सोशल मीडिया हैंडलर्स
टीकरपारा थाना में आतंकवाद विरोधी दस्ता ने पंजीबद्ध कराया अपराध दो नाबालिग भारतीय लड़के कर रहे थे कट्टरपंथी साम्रगी का प्रसार
किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने हेतु प्रेरित किए जाने के साक्ष्य भी सामने आए
रमन सिंह का सदन में बयान,
मैं अपने दायित्व को निभाने योग्य होऊं, ये कोशिश है
लगता है मेरी हाईट और वेट के हिसाब से बड़ा दायित्व दे दिया गया है
अजीत जोगी को याद करते हुए कहा, उनका अद्भुत संसदीय ज्ञान देखा है
सीएम साय सीधे सरल है, उनके कार्यकाल में एक रिकार्ड बनने जा रहा है
दुनिया की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद खत्म होने जा रहा है
खाद्य सुरक्षा योजना लागू कर मैं चैन से दिया था,
2026 में सीएम साय भी चैन से सो सकेंगे
बिजली बिल हाफ योजना पर सीएम साय का बयान,
हमारे प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मांग आई थी
वह लोगों से मिलते रहते हैं
अब 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ का लाभ मिलेगा
इससे 42 लाख परिवारों को फायदा होगा
पीएम सौर्य योजना में केंद्र और राज्य सब्सिडी दे रही है
ज्यादा क्षमता का पैनल लगाकर बिजली बेच भी सकेंगे
रायपुर ब्रेकिंग
बिहार चुनाव परिणाम की समीक्षा और SIR को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक ,
बैठक में 12 राज्य के प्रभारी , प्रभारी सचिव ,पीसीसी अध्यक्ष कांग्रेस विधायक दल के नेता हुए शामिल ,
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , लोकसभा के नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी , राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने ली बैठक ,
छत्तीसगढ़ से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट , पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और तीनों प्रभारी सचिव हुए शामिल ,
प्रदेश में चल रहे SIR पर नजर रखने और वोट चोरी अभियान को तेज करने के निर्देश ....
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने रखा दो प्रस्ताव
साल में एक दो बार जन सत्र आयोजित किया जाए,
जनता से सवाल लेकर उसका जवाब तैयार किया जाए
जवाब देने के लिए विधानसभा की समिति बनाई जाए
इस विधानसभा को संग्रहालय या प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाए
नर्मदापुरम-अपडेट
किसानों को नर्मदापुरम स्टेशन पर पुलिस ने उतारा
चेन्नई से दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे
किसान नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध
रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद किसानों का हंगामा शुरू
नाराज किसानों ने अर्धनग्न होकर होकर किया प्रदर्शन
ब्रेक
विधासभा के विशेष सत्र में चर्चा जारी,
नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत का बयान,
आज का दिन इतिहास के गौरवशाली पल की विदाई का है
सदन की अमिट छाप लेकर नए भवन में जा रहे है
आज मैं कवासी लखमा जी को याद करता हूं
वो जेल में है, हमारे बीच नहीं आ सके
17 साल में सीएम, अध्यक्ष सभी ने कार्यकाल पूरा किया
राजनांदगांव
राजनांदगांव को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान
ईस्ट जोन का बेस्ट जिला बना राजनांदगांव
राजनांदगांव को ईस्ट जोन का बेस्ट जिला घोषित किया गया
एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मान प्रदान किया
भोपाल
एमपी में नाम जनजातीय छात्रावासों के नाम बदले जाएंगे....
अब जनजातीय कन्या छात्रावास और आश्रमों का नाम बदलेगा....
कन्या छात्रावास का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर होगा....
बालक छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह,रघुनाथ शाह के नाम पर होगा....
2026 में 5 हजार छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती होगी....
जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देगा शालिनी ऐप....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट में दी जानकारी.....
रायपुर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रायपुर जिले को किया सम्मानित
जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला सम्मान
नगर निगम पूरे देश में प्रथम स्थान पर और ईस्टर्न जोन पर रायपुर जिला तीसरे स्थान पर
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त ने ग्रहण किया सम्मान
रायपुर-
छग–आंध्र प्रदेश सीमा पर 6 नक्सली ढेर
CM विष्णु देव साय ने X पोस्ट कर कहा-
हिडमा के आतंक का हुआ अंत: CM
बस्तर में लौट रहा है शांति का वसंत:CM
सुरक्षाबल के जवानों के अदम्य साहस को नमन:CM
हिडमा वर्षों से बस्तर में रक्तपात, हिंसा, दहशत का चेहरा था:CM
चंदखुरी में राम की मूर्ति विषय पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
भगवान की मूरत वही, जो भक्तों के हृदय में बसा हो
जैसी जनभावना है वैसी ही वहां मूर्ति स्थापित होगी
ग्वालियर से मूर्ति ना आ पाने की जानकारी अपने दी है
निश्चित रूप से इसमें सीएम साहब से मिलकर बात करेंगे
रायपुर ब्रेकिंग ,
नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के बयान - कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि नक्सलवाद खत्म पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा का पलटवार ,
तोखन साहू जैसे समझदार व्यक्ति को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए नक्सलवाद से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेसियों को हुआ है ,
झीरम कांड के बाद तो भाजपा को फायदा हुआ था ,
सभी चाहते हैं कि नक्सलवाद खत्म हो ,
धीरे-धीरे जो नक्सलवाद खत्म हो रहा है उसके लिए हमारे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान बधाई के पात्र हैं ,
लेकिन इसका क्रेडिट भारतीय जनता पार्टी लेने की कोशिश कर रही है ,
हमारे समय में केंद्र सरकार से इतना सहयोग नहीं मिला
महासमुंदः
उधार के पैसे वापस नहीं देने पर 2 युवकों ने रजी साजिश
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर युवक को साथ ले गए
बिलासपुर से आए थे दोनों युवक
सांकरा के लॉज में रुका था पीड़ित
सांकरा पुलिस पीड़ित और दोनों युवकों से पूछताछ कर रही
ब्रेकिंग
तोखन साहू के बयान पर कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव का जवाब
2003 से 18 तक बीजेपी सरकार में नक्सली सबसे ज्यादा फैले,
नक्सली हिंसा में सबसे ज्यादा नेता हमने खोए हैं
भूपेश बघेल सरकार में नक्सली पर बेहतरीन काम हुआ
एक भी स्थगन या ध्यानाकर्षण नक्सली मुद्दे पर नहीं आया था
तोखन साहू को हमेशा कांग्रेस ही क्यों दिखती है
सिवनी- हवाला लूट कांड में फिर बड़ी गिरफ्तारी
बालाघाट हॉक फोर्स के DSP पंकज मिश्रा और जबलपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक समेत 4 लोग गिरफ्तार
आरोपियों में CSP पूजा पांडे का एक रिश्तेदार और एक मुखबिर शामिल
पुलिस ने चारों आरोपियों को सिवनी कोर्ट में पेश किया
कोर्ट ने आरोपियों को 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा
महासमुंदः
उधार के पैसे वापस नहीं देने पर 2 युवकों ने रजी साजिश
फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर युवक को साथ ले गए
बिलासपुर से आए थे दोनों युवक
सांकरा के लॉज में रुका था पीड़ित
सांकरा पुलिस पीड़ित और दोनों युवकों से पूछताछ कर रही
जबलपुर-
लापता हुई नाबालिग की मौत का मामला
कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित हुए परिजन
समाज के लोगों के साथ SP ऑफिस का किया घेराव
TI पर कार्रवाई नहीं करने और धमकाने का आरोप
अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप
18 अक्टूबर को कोचिंग जाने के दौरान लापता हुई थी
19 अक्टूबर को नरसिंहपुर में रेल्वे ट्रैक में लाश मिली थी
भिलाई-अपडेट
बीएसपी के अंदर युवक की मौत
मृतक के परिजन मेन गेट पर सामने धरने पर बैठे
परिजनों का आरोप- समय पर नहीं मिला मदद
समय रहते मिलता इलाज तो जिंदा रहता बेटा
घटना के बाद कोई मदद को नही आया आगे
जिंदा रहते सफेद कपड़े में बांध दिया
दोनों ओर से रोका रास्ता, CISF की टीम मौके पर
अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे
दिल्ली में कांग्रेस के 12 राज्यों के कांग्रेस नेताओं की आलाकमान के साथ SIR को लेकर बैठक..
बैठक में आलाकमान ने दिए SIR की बारीकी से निगरानी के निर्देश..
बैठक में खरगे ने बोला - BJP SIR को हथियार के तौर पर वोट चोरी के लिए कर रही इस्तेमाल..
बैठक में खरगे,राहुल गांधी रहे मौजूद...MP से प्रभारी हरीश चौधरी,पटवारी और उमंग सिंघार रहे मौजूद..
MP कांग्रेस ने आलाकमान को दिया अपडेट - 1000 ब्लॉकों पर बड़े नेताओं को दी है SIR की निगरानी की जिम्मेदारी..
MP कांग्रेस के बड़े नेताओं को बना रहे BLA..
ग्वालियर
शौचालयों ओर गड्ढे वाली सड़कों से सोशल एक्टिविस्ट परेशान,
निगम की जन सुनवाई में किया अनोखा प्रदर्शन,
आगे और पीछे तख्तियां टंकार किया मार्च,
तख्तियां पर लिखा....
" हमारी मांग, गड्डा मुक्ता, ग्वालियर अभियान"
"तस्वीर इज्ज़त घर की डारती है, ग्वालियर नगर निगम की बदहाली बताती है"
ग्वालियर
शौचालयों ओर गड्ढे वाली सड़कों से सोशल एक्टिविस्ट परेशान,
निगम की जन सुनवाई में किया अनोखा प्रदर्शन,
आगे और पीछे तख्तियां टंकार किया मार्च,
तख्तियां पर लिखा....
" हमारी मांग, गड्डा मुक्ता, ग्वालियर अभियान"
"तस्वीर इज्ज़त घर की डारती है, ग्वालियर नगर निगम की बदहाली बताती है"
कोरबा
मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस टीम का विरोध
आरोपियों का एमएलसी कराने पहुंची थी टीम
आरोपियों के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
महिला पुलिसकर्मियों के साथ परिजनों की हुई झड़प
आरोपियों के बेकसूर होने की परिजन कह रहे बात
डकैती मामले से जुड़े है आरोपियों के नाम
कुछ दिन पहले बालको थाना क्षेत्र में हुई थी डकैती
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का मामला
इंदौर : सराफा चौपाटी में फिर हुआ विवाद
दो व्यापारियों के बीच हुई मारपीट
ग्राहक को बुलाने की बात पर हुआ विवाद
दोनों व्यापारियों को थाने ले गई पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
पहले भी सराफा चौपाटी में हो चुकी है मारपीट
अयोध्या ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पहुंचा राम कथा पार्क हेलीपैड।
प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं मुख्यमंत्री का स्वागत।
हेलीपैड से सीधे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे सीएम।
रामलाल का करेंगे दर्शन राम मंदिर परिसर में ही यात्री सुविधा केंद्र में करेंगे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर करेंगे बैठक।
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर करेंगे साकेत महाविद्यालय और राम जन्म भूमि परिषद और कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण।
ध्वजारोहण का किया जाएगा मुख्यमंत्री के सामने रिहर्सल, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी निरीक्षण करेंगे सीएम ।
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए शाम 5:00 बजे रवाना होंगे मुख्यमंत्री।
सागर: कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान आत्मदाह की कोशिश
35 साल के युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की
मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, आग लगाने से रोका
युवक ने चाचा पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप
गोपालगंज थाने के कलेक्ट्रेट कार्यालय का मामला
इंदौर : विशेष गहन पुनरीक्षण और यूनिटी मार्च को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,
सह प्रभारी सतीश उपाध्याय , सम्भाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत बैठक में मौजूद,
SIR को लेकर बीजेपी शहर संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक
उज्जैन: जमीन में लोटते कलेक्टर ऑफिस पहुंचा किसान
शिकायती आवेदन की माला पहनकर पहुंचा किसान
किसान ने स्थानीय प्रशासन पर लगाए आरोप
झूठी FIR कर जमीन बेचने को मजबूर करने का आरोप
SDM ने आवेदन लेकर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
बड़नगर तहसील के गांव उमरिया का मामला
मुरैना: रेत माफियाओं और डायल 112 ड्राइवर में विवाद
नेशनल हाईवे 44 पर हुआ दोनों के बीच विवाद
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा विवाद: सूत्र
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा
मार्च 2026 से पहले नक्सल मुक्त बन गया है
कांग्रेसी कहते थे नक्सल कभी ख़त्म नहीं होगा
आज हिडमा को कांग्रेसी गले लगा कर रोए
नक्सली कांग्रेस के समय में ज्यादा पनपे हैं
चुनाव जीतने नक्सलियों की मदद कांग्रेस लेती थी
कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि नक्सलवाद खत्म: तोखन
ब्रेक
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई जारी,
छत्तीसगढ़ की संसदीय यात्रा पर हो रही चर्चा
BJP विधायक अजय चंद्राकर ने की चर्चा की शुरुआत
सदन की अवधि कम होने को लेकर जताई चिंता
भाजपा और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को किया याद
अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल से कहा
आपके मन में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करने की आग थी
आपने योजनाओं को बजट, संसदीय स्वीकृति नहीं दी
आपकी अच्छी योजनाएं भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
बदनामी आपके हिस्से आई पर आपमें आग जरूर है
शहडोल: संदिग्ध हालत में युवक मौत
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
पुलिस और FSL की टीम मौके पर मौजूद
शव को कब्जे मे लेकर मामले में जुटी पुलिस
कोतवाली थाने के वार्ड नं. 30 की घटना
रायगढ़
यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत। टक्कर के बाद बस पलटी। बस में सवार 8 यात्री घायल। हादसे में बस चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल। कंडक्टर की इलाज के दौरान हुई मौत। खरसिया के चोढा़ चौक के पास हुआ हादसा। सद्भावना बस सर्विस की थी बस। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार। खरसिया पुलिस जांच में जुटी
पटना- प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार में चुनावी हार को लेकर प्रशांत किशोर की PC
बिहार में 3 साल पहले व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आए थे
बिहार की राजनीति बदलने में हमारी भूमिका रही
जनता ने हम पर विश्वास नहीं जताया इसके लिए जिम्मेदार मैं हूं
चुनावी हार आत्मचिंतन का विषय है: प्रशांत किशोर
20 नवंबर को प्रायश्चित के तौर पर एक दिन मौन व्रत रखेंगे
जनसुराज पार्टी के साथी सामूहिक उपवास रखेंगे
गांधी मैदान पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखेंगे
हमने चुनाव हारा है, कोई गुनाह नहीं किया है: प्रशांत किशोर