LIVE NOW
Today Live News and Updates 25th Sep 2025: छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे IAS अफसर विकास शील, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Today Live Breaking News and Updates 25th Sep 2025

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 09:01 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 11:18 PM IST
The liveblog has ended.

Today Live Breaking News and Updates 25th Sep 2025: छत्तीसगढ़ को आखिरकार अब नया मुख्य सचिव मिल ही गया है। अमिताभ जैन के बाद अब 1994 बैच के आईएएस अफसर विकास शील अब प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के समान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

कौन है IAS विकासशील गुप्ता

IAS विकासशील गुप्ता वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक के कार्यकारी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वे DMEO (डेवलपमेंट मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन ऑफिस) की महानिदेशक थीं। नौकरशाही हलकों में इस दंपती को ‘पावर पेयर’ कहा जाता है। विकास शील गुप्ता को आईएएस में आने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था। मगर नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिल गया। वे यहाँ कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रहे। सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा, फ़ूड, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वे संभाल चुके हैं।

The liveblog has ended.