Home » Breaking News » Today Live News and Updates 27th October 2025
बेमेतरा-अपडेट
कार से लोडिंग वाहन को टक्कर मारने का मामला
आरोपी क्रिस को नहीं मिली जमानत, रिमांड पर भेजा जेल
आरोपी के पिता बलवीर सिंह सलूजा को मिली जमानत
SDM कोर्ट ने बलविंदर सिंग को दी जमानत
हादसे में 1 की मौत, 7 से 8 लोग हुए थे घायल
बेमेतरा
कार से लोडिंग वाहन को टक्कर मारने का मामला
आरोपी के पिता बलवीर सिंह सलूजा को किया न्यायालय में पेश
न्यायालय परिषद में VIP सुविधा कराई गई मोहैया
मोबाइल के साथ साथ फिल्टर वाटर कराया गया उपलब्ध
SDM ने बलविंदर सिंग को दिए जमानत
बेटे क्रिस को नहीं मिली जमानत, रिमांड पर भेजा जेल
बेमेतरा के तहसीलदार कोर्ट का मामला
मंडला-
जिला जेल के कैदी की इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बीते कुछ दिनों से बीमार था कैदी
बीमार के दौरान परिजनों को नहीं दी थी सूचना
जांच और दोषियों को सजा देने की मांग
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था कैदी
निर्वाचन आयोग ने की छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा
मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
यह स्वागतयोग्य है, SIR की प्रक्रिया होनी चाहिए
बाहर से आने वाले लोगों के नामों की समीक्षा होनी चाहिए
हम छत्तीसगढ़ में SIR के फैसले का स्वागत करते हैं
जबलपुर- महेंद्र गोयनका की निसग्र इस्पात कम्पनी ने की शिकायत
CM डॉ मोहन यादव को लिखा शिकायती पत्र
तेंदुए के शिकार में झूठा फंसाये जाने का लगाया आरोप
BJP विधायक संजय पाठक पर लगाया साजिश का आरोप
सिहोरा नहीं संजय पाठक के विधानसभा क्षेत्र में पाए जाते हैं तेंदुए : शिकायत
विजयराघवगढ़ में तेंदुए को मारकर सिहोरा में कम्पनी की जमीन पर फेंका शव : शिकायत
बेमेतरा-
कार से लोडिंग वाहन को टक्कर मारने का मामला
पिता ने किया कार चालक बेटे को पुलिस के हवाले
पूछताछ में पिता ने बताया बेटे को बालिग
हादसे में 1 की मौत, 7 से 8 लोग हुए थे घायल
भोपाल
रोशनपुरा चौराहे पर MP ऑनलाइन संचालक फायरिंग मामला...
आरोपी दीपेंद्र गुर्जर पर 20 हजार का इनाम घोषित...
भोपाल पुलिस की 04 टीमें मुरैना, भिंड, झांसी ग्वालियर में तलाश रही आरोपी..
बलौदाबाजार-
युवती की अधजली लाश मिलने का मामला
एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू और डंडा मारकर की हत्या
लाश को पैरावट में डालकर किया था आग के हवाले
पुलिस जांच में आरोपी निकला साइकोपैथ
महिलाओं के जैसे कपड़े पहनने का शौक
इंस्टाग्राम में महिलाओं के नाम से 19 एकाउंट भी चला रहा था
कोतवाली थाना क्षेत्र के चारोटी गांव का मामला
बलौदाबाजार-
युवती की अधजली लाश मिलने का मामला
एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू और डंडा मारकर की हत्या
लाश को पैरावट में डालकर किया था आग के हवाले
पुलिस जांच में आरोपी निकला साइकोपैथ
महिलाओं के जैसे कपड़े पहनने का शौक
इंस्टाग्राम में महिलाओं के नाम से 19 एकाउंट भी चला रहा था
कोतवाली थाना क्षेत्र के चारोटी गांव का मामला
दिल्ली-
SIR पर चुनाव आयोग की PC
दूसरे चरण में 12 राज्यों में SIR: EC
राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ में SIR होगा
यूपी, गोवी, मध्यप्रदेश में SIR होगा
तमिलनाडू, बंगाल, लक्षद्वीप में SIR
दिल्ली-
SIR पर चुनाव आयोग की PC
हर अयोग्य मतदाताओं का नाम हटेगा
SIR में हर योग्य मतदाता शामिल होगा
चुनाव से पहले वोटर रिवीजन जरुरी
एक बुथ पर एक BLO तैनात होगा
आखिरी SIR 21 साल पहेल हुआ
सागर
जनपद सदस्य की कार में महिला ने की तोड़फोड़
जनपद पंचायत के परिसर में खड़ी थी कार
महिला ने जनपद सदस्य पर लगाया आरोप
मिली भगत से जमीन पर कब्जा करने का आरोप
महिला की जमीन पर परिवार की लोगों ने ही किया कब्जा
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज है महिला
सागर जनपद पंचायत परिसर का मामला
रीवा-
विभागीय कार्रवाई पर भड़के मेडिकल स्टोर संचालक
विरोध में शहर की सभी मेडिकल दुकानों को किया बंद
प्रशासन की जांच को एसोसिएशन ने बताया उत्पीड़न
दुकानें बंद होने से लोग दवाओं के लिए हो रहे परेशान
भोपाल
पिछोर से ईसागढ़ होते हुए इंदौर जा रही बस में आग लगने का मामला....
प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने जान पर खेलकर बचाई 40 से 45 यात्रियों की जान...
DGP कैलाश मकवाना ने हेड कांस्टेबल अरविंद रघुवंशी को 10 हजार नगद से पुरुस्कृत करने का आदेश जारी किया....
इंदौर : सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट
इंदौर में फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब का लोकार्पण करेंगे सीएम
शहर को अलग अलग विकास कार्यों की देंगे सौगात
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम ने प्रदेशवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं
भोपाल
नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की जांच करेगी क्राइम ब्रांच....
नर्सिंग कॉलेज द्वारा मान्यता के ऑनलाइन आवेदन की जांच करेगी क्राइम ब्रांच....
राज्य साइबर सेल ने दिए जांच के निर्देश....
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार की शिकायत पर जांच के निर्देश...
अनियमिताओं को लेकर की गई थी राज्य साइबर सेल में शिकायत....
शिकायत में मान्यता के लिए लगाए गए संबंधित दस्तावेजों एवं मोबाइल नंबरों की जांच की मांग की गई थी...
पन्ना-
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया पर हमले में नया मोड़
हमले के बाद अब दूसरा पक्ष यादव समाज आया सामने
समाज के लोगों ने SP और कलेक्टर को दिया ज्ञापन
थाना प्रभारी और उनके स्टाफ पर अभद्रता का आरोप
महिलाओं के साथ अभद्रता- गाली-गलौज का लगाया आरोप
5 दिन पूर्व आरोपी पंचम को पकड़ने धर्मपुर गई थी पुलिस
कार्रवाई के दौरान गांव वाले और पुलिस में हुई थी झड़प
रायपुर: IPS रतनलाल डांगी मामले में नया मोड़
यौन शोषण के आरोप लगाने वाले महिला से जुड़ा अपडेट
महिला ने डांगी की पत्नी के भी लिए थे आपत्तिजनक फोटो
धोखे से लिए थे IPS डांगी की पत्नी के फोटो
खुद को ब्यूटीशियन बताकर डांगी की पत्नी से बनाई नजदीकी
घर पर ब्यूटी सर्विस के दौरान धोखे से लिए फोटो
उन्हीं फोटो को दिखाकर शुरू किया ब्लैकमेल का खेल
डांगी के सरगुजा IG रहने के दौरान हुई थी पहली मुलाकात
इसी दौरान ने महिला ने डांगी की पत्नी से बढ़ाई नजदीकी
ग्वालियर: कांस्टेबल की विधवा के पेंशन का मामला,
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने की सुनवाई ,
मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी और श्योपुर जिले के एसपी को किया गया है तलब,
दो सप्ताह में फाइनल पेंशन मामले का निराकरण नहीं होने पर डीजीपी और SP को कोर्ट में रहना होगा उपस्थित ,
आरक्षक शंकर लाल की 1985 में हो गई थी मृत्यु ,
पिछले 40 साल से विधवा पत्नी मिथिलेश श्रीवास्तव को प्रोविजनल पेंशन के रूप में मिल रहे हैं सिर्फ 33 रुपए महीना,
हाई कोर्ट ने फाइनल फिक्सेशन करने के लिए निर्देश दिए,
वित्त विभाग ने 20 वर्ष से लंबित रखा है विधवा की पेंशन का मामला।
रायपुर: "भूपेश है तो भरोसा है" पेज के वीडियो पर BJP ने की शिकायत
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान
भूपेश बघेल पहले मोहन मरकाम को गाली देते थे
भूपेश बघेल अब दीपक बैज को गाली देते हैं
कांग्रेस में आदिवासियों का अपमान होता रहा है
भूपेश बघेल साहू समाज का भी अपमान किए हैं
तत्कालीन HM ताम्रध्वज साहू का अपमान करते थे
गाने में आदिवासी मुख्यमंत्री का भी अपमान हुआ है
कटनी: बहोरीबंद MLA के सामने डंडा लेकर खड़ी हुई कई महिलाएं
अवैध शराब,गांजा बिक्री और सट्टेबाजी पर कार्रवाई की मांग
विधायक से महिलाओं ने पूछा-
गांव-गांव में खुलेआम शराब बिक रही है
प्रशासन और नेता आखिर चुप क्यों हैं?
BJP विधायक प्रणय पांडे पहुंचे थे ग्राम मवई
गुना: 6 बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष
14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
अन्य की तलाश में पुलिस टीम हुई रवाना
कल मारपीट में युवक की हुई थी मौत
मृतक की पत्नि और दो बेटियां हुईं घायल
भाजपा नेता था आरोपी महेंद्र नागर
भाजपा ने कल सभी पद से किया है मुक्त
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल: गुना में BJP नेता पर किसान की हत्या के लगे आरोप पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल.....
मेरे और मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में ये मामला है..
हम इस मामले की जांच करवा रहे है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.....
किसी भी व्यक्ति को समाज मे किसी के साथ बुरा बर्ताब करने का हक नही है..
इस पूरे मामले में जांच करवा रहे है पार्टी भी कड़ी कार्यवाही करेगी..
मध्यप्रदेश में कानून का राज है किसी भी प्रकार की घटना होगी तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा..
एमपी में सभी नागरिक सुरक्षित रहे ये सरकार की जिम्मेदारी है और हम सजग है.....
खैरागढ़ - साइबर फ्रॉड में खैरागढ़ पुलिस बड़ी कार्रवाई
मुंबई में चल रहे साइबर फ्रॉड गैंग का नेटवर्क ध्वस्त
गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाईन गेमिंग एप 100 बुक संचालित कर लोगों से ठगी
100 से अधिक खातों में 50 करोड़ से अधिक लेन-देन
साइबर फ्रॉड और गेमिंग के जरिए लेन-देन
आरोपियों ने 100 से अधिक फर्जी सिम का उपयोग किया
5 लैपटॉप, 14 मोबाइल, 51 बैंक पास बुक जब्त
51 ATM कार्ड, 15 चेक बुक, 25 सिम कार्ड जब्त
जबलपुर- अस्पताल के सैप्टिक टैंक में डूबकर 2 बच्चों की मौत का मामला
अस्पताल प्रभारी डॉ अंशुल शुक्ला पर कार्यवाई
अस्पताल का प्रभार छीनकर CMHO ऑफिस में किए गए अटैच
अस्पताल का सफाई सुपरवाइजर गौरव पिल्ले बर्खास्त
मौके पर पहुंचे रीज़नल हैल्थ डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा का बयान
मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी
जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर होगी निर्णायक कार्यवाई।
ग्वालियर
भिंड का पेशब कांड में दो वर्ग आमने सामने,
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र विद्रोही भिंड रवाना,
सतेंद्र विद्रोही बोले...
हम पीड़ित जाटव परिवार से मुलाकात करने जा रहे है,
उसको न्याय मिले, इस पर बात करेंगे,
आज सवर्ण समाज के नेता आरोपियों से मिल रहे है,
हम उन्हें नीच कहेंगे उनका नाम भी नहीं लेंगे- विद्रोही
Today Live News and Updates 27th October 2025: नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की शुरुआत हो गयी है और इसे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी चल रही है। जैन ने एक विज्ञप्ति में बताया, “चक्रवात टकराना शुरू हो गया है। तटीय जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।”
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास पहुंचेगा और तेज होता जाएगा। जैन ने बताया कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और शाम तक यह विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर दूर था तथा मंगलवार सुबह तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उन्होंने बताया, “चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है।” जैन ने तटीय जिलों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा परामर्श का पालन करने का आग्रह किया।
बेमेतरा-अपडेट
कार से लोडिंग वाहन को टक्कर मारने का मामला
आरोपी क्रिस को नहीं मिली जमानत, रिमांड पर भेजा जेल
आरोपी के पिता बलवीर सिंह सलूजा को मिली जमानत
SDM कोर्ट ने बलविंदर सिंग को दी जमानत
हादसे में 1 की मौत, 7 से 8 लोग हुए थे घायल
बेमेतरा
कार से लोडिंग वाहन को टक्कर मारने का मामला
आरोपी के पिता बलवीर सिंह सलूजा को किया न्यायालय में पेश
न्यायालय परिषद में VIP सुविधा कराई गई मोहैया
मोबाइल के साथ साथ फिल्टर वाटर कराया गया उपलब्ध
SDM ने बलविंदर सिंग को दिए जमानत
बेटे क्रिस को नहीं मिली जमानत, रिमांड पर भेजा जेल
बेमेतरा के तहसीलदार कोर्ट का मामला
मंडला-
जिला जेल के कैदी की इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बीते कुछ दिनों से बीमार था कैदी
बीमार के दौरान परिजनों को नहीं दी थी सूचना
जांच और दोषियों को सजा देने की मांग
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था कैदी
निर्वाचन आयोग ने की छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा
मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
यह स्वागतयोग्य है, SIR की प्रक्रिया होनी चाहिए
बाहर से आने वाले लोगों के नामों की समीक्षा होनी चाहिए
हम छत्तीसगढ़ में SIR के फैसले का स्वागत करते हैं
जबलपुर- महेंद्र गोयनका की निसग्र इस्पात कम्पनी ने की शिकायत
CM डॉ मोहन यादव को लिखा शिकायती पत्र
तेंदुए के शिकार में झूठा फंसाये जाने का लगाया आरोप
BJP विधायक संजय पाठक पर लगाया साजिश का आरोप
सिहोरा नहीं संजय पाठक के विधानसभा क्षेत्र में पाए जाते हैं तेंदुए : शिकायत
विजयराघवगढ़ में तेंदुए को मारकर सिहोरा में कम्पनी की जमीन पर फेंका शव : शिकायत
बेमेतरा-
कार से लोडिंग वाहन को टक्कर मारने का मामला
पिता ने किया कार चालक बेटे को पुलिस के हवाले
पूछताछ में पिता ने बताया बेटे को बालिग
हादसे में 1 की मौत, 7 से 8 लोग हुए थे घायल
भोपाल
रोशनपुरा चौराहे पर MP ऑनलाइन संचालक फायरिंग मामला...
आरोपी दीपेंद्र गुर्जर पर 20 हजार का इनाम घोषित...
भोपाल पुलिस की 04 टीमें मुरैना, भिंड, झांसी ग्वालियर में तलाश रही आरोपी..
बलौदाबाजार-
युवती की अधजली लाश मिलने का मामला
एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू और डंडा मारकर की हत्या
लाश को पैरावट में डालकर किया था आग के हवाले
पुलिस जांच में आरोपी निकला साइकोपैथ
महिलाओं के जैसे कपड़े पहनने का शौक
इंस्टाग्राम में महिलाओं के नाम से 19 एकाउंट भी चला रहा था
कोतवाली थाना क्षेत्र के चारोटी गांव का मामला
बलौदाबाजार-
युवती की अधजली लाश मिलने का मामला
एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू और डंडा मारकर की हत्या
लाश को पैरावट में डालकर किया था आग के हवाले
पुलिस जांच में आरोपी निकला साइकोपैथ
महिलाओं के जैसे कपड़े पहनने का शौक
इंस्टाग्राम में महिलाओं के नाम से 19 एकाउंट भी चला रहा था
कोतवाली थाना क्षेत्र के चारोटी गांव का मामला
दिल्ली-
SIR पर चुनाव आयोग की PC
दूसरे चरण में 12 राज्यों में SIR: EC
राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ में SIR होगा
यूपी, गोवी, मध्यप्रदेश में SIR होगा
तमिलनाडू, बंगाल, लक्षद्वीप में SIR
दिल्ली-
SIR पर चुनाव आयोग की PC
हर अयोग्य मतदाताओं का नाम हटेगा
SIR में हर योग्य मतदाता शामिल होगा
चुनाव से पहले वोटर रिवीजन जरुरी
एक बुथ पर एक BLO तैनात होगा
आखिरी SIR 21 साल पहेल हुआ
सागर
जनपद सदस्य की कार में महिला ने की तोड़फोड़
जनपद पंचायत के परिसर में खड़ी थी कार
महिला ने जनपद सदस्य पर लगाया आरोप
मिली भगत से जमीन पर कब्जा करने का आरोप
महिला की जमीन पर परिवार की लोगों ने ही किया कब्जा
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज है महिला
सागर जनपद पंचायत परिसर का मामला
रीवा-
विभागीय कार्रवाई पर भड़के मेडिकल स्टोर संचालक
विरोध में शहर की सभी मेडिकल दुकानों को किया बंद
प्रशासन की जांच को एसोसिएशन ने बताया उत्पीड़न
दुकानें बंद होने से लोग दवाओं के लिए हो रहे परेशान
भोपाल
पिछोर से ईसागढ़ होते हुए इंदौर जा रही बस में आग लगने का मामला....
प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने जान पर खेलकर बचाई 40 से 45 यात्रियों की जान...
DGP कैलाश मकवाना ने हेड कांस्टेबल अरविंद रघुवंशी को 10 हजार नगद से पुरुस्कृत करने का आदेश जारी किया....
इंदौर : सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट
इंदौर में फूड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब का लोकार्पण करेंगे सीएम
शहर को अलग अलग विकास कार्यों की देंगे सौगात
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम ने प्रदेशवासियों को दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं
भोपाल
नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की जांच करेगी क्राइम ब्रांच....
नर्सिंग कॉलेज द्वारा मान्यता के ऑनलाइन आवेदन की जांच करेगी क्राइम ब्रांच....
राज्य साइबर सेल ने दिए जांच के निर्देश....
NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार की शिकायत पर जांच के निर्देश...
अनियमिताओं को लेकर की गई थी राज्य साइबर सेल में शिकायत....
शिकायत में मान्यता के लिए लगाए गए संबंधित दस्तावेजों एवं मोबाइल नंबरों की जांच की मांग की गई थी...
पन्ना-
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया पर हमले में नया मोड़
हमले के बाद अब दूसरा पक्ष यादव समाज आया सामने
समाज के लोगों ने SP और कलेक्टर को दिया ज्ञापन
थाना प्रभारी और उनके स्टाफ पर अभद्रता का आरोप
महिलाओं के साथ अभद्रता- गाली-गलौज का लगाया आरोप
5 दिन पूर्व आरोपी पंचम को पकड़ने धर्मपुर गई थी पुलिस
कार्रवाई के दौरान गांव वाले और पुलिस में हुई थी झड़प
रायपुर: IPS रतनलाल डांगी मामले में नया मोड़
यौन शोषण के आरोप लगाने वाले महिला से जुड़ा अपडेट
महिला ने डांगी की पत्नी के भी लिए थे आपत्तिजनक फोटो
धोखे से लिए थे IPS डांगी की पत्नी के फोटो
खुद को ब्यूटीशियन बताकर डांगी की पत्नी से बनाई नजदीकी
घर पर ब्यूटी सर्विस के दौरान धोखे से लिए फोटो
उन्हीं फोटो को दिखाकर शुरू किया ब्लैकमेल का खेल
डांगी के सरगुजा IG रहने के दौरान हुई थी पहली मुलाकात
इसी दौरान ने महिला ने डांगी की पत्नी से बढ़ाई नजदीकी
ग्वालियर: कांस्टेबल की विधवा के पेंशन का मामला,
हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने की सुनवाई ,
मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी और श्योपुर जिले के एसपी को किया गया है तलब,
दो सप्ताह में फाइनल पेंशन मामले का निराकरण नहीं होने पर डीजीपी और SP को कोर्ट में रहना होगा उपस्थित ,
आरक्षक शंकर लाल की 1985 में हो गई थी मृत्यु ,
पिछले 40 साल से विधवा पत्नी मिथिलेश श्रीवास्तव को प्रोविजनल पेंशन के रूप में मिल रहे हैं सिर्फ 33 रुपए महीना,
हाई कोर्ट ने फाइनल फिक्सेशन करने के लिए निर्देश दिए,
वित्त विभाग ने 20 वर्ष से लंबित रखा है विधवा की पेंशन का मामला।
रायपुर: "भूपेश है तो भरोसा है" पेज के वीडियो पर BJP ने की शिकायत
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान
भूपेश बघेल पहले मोहन मरकाम को गाली देते थे
भूपेश बघेल अब दीपक बैज को गाली देते हैं
कांग्रेस में आदिवासियों का अपमान होता रहा है
भूपेश बघेल साहू समाज का भी अपमान किए हैं
तत्कालीन HM ताम्रध्वज साहू का अपमान करते थे
गाने में आदिवासी मुख्यमंत्री का भी अपमान हुआ है
कटनी: बहोरीबंद MLA के सामने डंडा लेकर खड़ी हुई कई महिलाएं
अवैध शराब,गांजा बिक्री और सट्टेबाजी पर कार्रवाई की मांग
विधायक से महिलाओं ने पूछा-
गांव-गांव में खुलेआम शराब बिक रही है
प्रशासन और नेता आखिर चुप क्यों हैं?
BJP विधायक प्रणय पांडे पहुंचे थे ग्राम मवई
गुना: 6 बीघा जमीन के लिए खूनी संघर्ष
14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
अन्य की तलाश में पुलिस टीम हुई रवाना
कल मारपीट में युवक की हुई थी मौत
मृतक की पत्नि और दो बेटियां हुईं घायल
भाजपा नेता था आरोपी महेंद्र नागर
भाजपा ने कल सभी पद से किया है मुक्त
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल: गुना में BJP नेता पर किसान की हत्या के लगे आरोप पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल.....
मेरे और मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में ये मामला है..
हम इस मामले की जांच करवा रहे है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.....
किसी भी व्यक्ति को समाज मे किसी के साथ बुरा बर्ताब करने का हक नही है..
इस पूरे मामले में जांच करवा रहे है पार्टी भी कड़ी कार्यवाही करेगी..
मध्यप्रदेश में कानून का राज है किसी भी प्रकार की घटना होगी तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा..
एमपी में सभी नागरिक सुरक्षित रहे ये सरकार की जिम्मेदारी है और हम सजग है.....
खैरागढ़ - साइबर फ्रॉड में खैरागढ़ पुलिस बड़ी कार्रवाई
मुंबई में चल रहे साइबर फ्रॉड गैंग का नेटवर्क ध्वस्त
गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाईन गेमिंग एप 100 बुक संचालित कर लोगों से ठगी
100 से अधिक खातों में 50 करोड़ से अधिक लेन-देन
साइबर फ्रॉड और गेमिंग के जरिए लेन-देन
आरोपियों ने 100 से अधिक फर्जी सिम का उपयोग किया
5 लैपटॉप, 14 मोबाइल, 51 बैंक पास बुक जब्त
51 ATM कार्ड, 15 चेक बुक, 25 सिम कार्ड जब्त
जबलपुर- अस्पताल के सैप्टिक टैंक में डूबकर 2 बच्चों की मौत का मामला
अस्पताल प्रभारी डॉ अंशुल शुक्ला पर कार्यवाई
अस्पताल का प्रभार छीनकर CMHO ऑफिस में किए गए अटैच
अस्पताल का सफाई सुपरवाइजर गौरव पिल्ले बर्खास्त
मौके पर पहुंचे रीज़नल हैल्थ डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा का बयान
मामले की जांच के लिए गठित की गई कमेटी
जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर होगी निर्णायक कार्यवाई।
ग्वालियर
भिंड का पेशब कांड में दो वर्ग आमने सामने,
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र विद्रोही भिंड रवाना,
सतेंद्र विद्रोही बोले...
हम पीड़ित जाटव परिवार से मुलाकात करने जा रहे है,
उसको न्याय मिले, इस पर बात करेंगे,
आज सवर्ण समाज के नेता आरोपियों से मिल रहे है,
हम उन्हें नीच कहेंगे उनका नाम भी नहीं लेंगे- विद्रोही