LIVE NOW
Today Live News and Updates 27th October 2025: आंध्र प्रदेश के तट पर चक्रवाती तूफान मोंथा ने दी दस्तक, कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं

Today Live News and Updates 27th October 2025: आंध्र प्रदेश के तट पर चक्रवाती तूफान मोंथा ने दी दस्तक, कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 09:25 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 11:38 PM IST
The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 27th October 2025: नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की शुरुआत हो गयी है और इसे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी चल रही है। जैन ने एक विज्ञप्ति में बताया, “चक्रवात टकराना शुरू हो गया है। तटीय जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।”

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास पहुंचेगा और तेज होता जाएगा। जैन ने बताया कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और शाम तक यह विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर दूर था तथा मंगलवार सुबह तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उन्होंने बताया, “चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है।” जैन ने तटीय जिलों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षा परामर्श का पालन करने का आग्रह किया।

The liveblog has ended.