LIVE NOW
Today Live News and Updates 7th October 2025: बिलासपुर में लैंडस्लाइड, बस पर गिरा मलबा, 15 की मौत

Today Live News and Updates 7th October 2025: बिलासपुर में लैंडस्लाइड, बस पर गिरा मलबा, 15 की मौत

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 09:17 AM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 12:15 AM IST

Today Live News and Updates 7th October 2025

The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 7th October 2025: नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां लैंडस्लाइड से एक बस भारी मलबे में नीचे दब गई। ​इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिलासपुर के बल्लू ब्रिज के पास की है। जहां एक यात्रियों से भरी बस गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टान बस पर गिर गई। जिससे बस पूरी तरह से नीचे दब गई। हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमारवीं और झंडूता अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दी है।

वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

The liveblog has ended.