Today News LIVE Update 28 August : लगातार दो बार हिली छत्तीसगढ़ की धरती, 3.8 तीव्रता से आया भूकंप
Today News LIVE Update 28 August : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रात करीब 8.04 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
Earthquake in Assam
Today News LIVE Update 28 August : Earthquake in Chhattisgarh: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप शाम 8 बजकर 04 मिनट पर आया है, जिसके बाद यहां लोग कुछ समय के लिए दहशत में आ गए। बता दें कि इस दौरान अंबिकापुर में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया, एहसास होते ही घरों में बैठे लोग बाहर निकाल कर भागने लगे। भूकंप के पहले झटके के बाद दूसरा झटका भी आया, जो पहले से कम तीव्रता का था, प्रारंभिक सूचना के अनुसार पहले झटके की भूकंप की तीव्रता 4.9 थी, और इसका केंद्र अम्बिकापुर इलाके से 4 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रात करीब 8.04 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/HunXMeCpYj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
गुजरातियों के लिए ‘ठग’ शब्द का इस्तेमाल करने पर तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि के मामले में कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है और 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है…: शिकायतकर्ता के वकील प्रफुल्ल आर. पटेल
#WATCH गुजरातियों के लिए ‘ठग’ शब्द का इस्तेमाल करने पर तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि के मामले में कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया है और 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है…: शिकायतकर्ता के वकील प्रफुल्ल आर. पटेल pic.twitter.com/UcV2rGtzfq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



