Scindia’s letter to bhupesh Baghel
नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। सिंधिया ने राज्य में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ये पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम भूपेश से व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
सिंधिया ने रायगढ़ और अंबिकापुर में एयरपोर्ट विकसित करने की बात की है। सीएम भूपेश बघेल से अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जाने की बात पत्र में कही है।
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने रेल मंत्री को भी पत्र लिखा है। सिंधिया ने ग्वालियर-गुना-मक्सी रेलवे लाइन को डबलिंग करने का अनुरोध किया है। सिंधिया ने रेल मंत्री से ग्वालियर-मुंबई रेलमार्ग की कुछ गाड़ियों नए मार्ग पर स्थानांतरित की मांग की है। सिंधिया ने कहा कि इससे इस रेल मार्ग का भार कुछ कम करने में मदद मिलेगी।