बुलंदशहर। UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग पुलिस की तुलना फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा से करने लगे हैं। मामला खुर्जा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पति-पत्नी के विवाद के बाद पुलिस दोनों को नवदुर्गा मंदिर चौकी ले गई। यहीं पर चौकी प्रभारी ने बरामदगी के दौरान एक ऐसा वीडियो शूट कराया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
3 नवंबर को उस्मापुर गांव की रहने वाली पूजा ने डायल-112 पर कॉल कर शिकायत की कि उसके पति ने मारपीट की और तमंचे से धमकाया। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां पूजा ने बताया कि विवाद के दौरान पति ने हथियार दिखाया था। टीम ने मामले की जानकारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार को दी। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दंपति को समझाकर आगे झगड़ा न करने की चेतावनी दी। तलाशी के दौरान घर से एक तमंचा भी बरामद हुआ।
UP Police Viral Video: बरामदगी के दौरान उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनवाया। लेकिन इस दौरान वे दंपति को खुद डायलॉग बोलने के लिए कहते दिखाई दिए यही हिस्सा वायरल होकर विवाद का केंद्र बन गया। वीडियो सामने आने पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई लोग इसे मज़ाकिया अंदाज़ में फिल्म निर्देशन जैसा बता रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बरामदगी का वीडियो बनाना कानूनी रूप से आवश्यक है, लेकिन वीडियो शूट करते समय लापरवाही बरती गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
यूपी की बुलंदशहर पुलिस का कारनामा देखिए…
पुलिस ने पहले एक शख्स की जेब में तमंचा और कारतूस डाला, फिर स्क्रिप्ट समझाई कि जब हम बरामद करेंगे तो ये कहना कि गलती हो गई।
पुलिस की करतूत का शिकार अजय सोलंकी तमंचा रखने के केस में जेल में बंद है !!@Shahnawazreport pic.twitter.com/mZRI56gCiC
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 22, 2025