terrorist masood azhar || Image- Radio Free Europe File
Will terrorist Masood Azhar get compensation?: इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शाहबाज सरकार वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये का मुआवजा दे सकती है। मीडिया में इसका दवा किया गया है। ऑपरेशन सिन्दूर के तौर पर आतंक के खिलाफ की कार्रवाई के दौरान भारतीय सैन्यबलों की कार्रवाई में मसूद परिवार के 14 लोगों की मौत हो गयी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। ऐसे में मुमकिन है कि आतंकी मसूद अजहर को भी इस मुआवजे का फायदा मिले। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने मारे गये आतंकियों को आम नागरिक बताकर प्रचारित किया है।.
दैनिक ट्रिब्यून के रिपोर्ट में बताया गया है कि, अजहर के हवाले से दिए गए बयान में पुष्टि की गई कि मृतकों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके विस्तारित परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं। इस परिवार में अजहर संभवतः एकमात्र जीवित कानूनी उत्तराधिकारी है। इसी तरह पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा है कि हमले में तबाह हुए घरों को फिर से बनाकर दिया जाएगा।
Will terrorist Masood Azhar get compensation?: हालांकि भारत ने साफतौर पर कहा था कि, वायुसेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई में सिर्फ आतंकी शिविरों को नष्ट किया है। बता दें कि ऑपरेशन सिन्दूर के पहले चरण में भारत ने पीओके के 9 इलाकों के 21 ठिकानों पर हमला बोला था और आतंकी समूह के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले का पलटवार करने पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।
Masood Azhar, chief of Jaish-e-Muhammad is a @UN designated terrorist.
In strike against terror, India killed 14 of his family members, many of whom are terrorists too.
Now, Pakistan to pay Rs. 14 crore as compensation.
This is certainly IMF
@IMFNews CC: @realDonaldTrump pic.twitter.com/QhtMPtMguB
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) May 14, 2025