Govt Employees Suspended News || Image- chhattishgarhmunicipal File
Govt Employees Suspended News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ समेत देशभर के अन्य 12 राज्यों में इन दिनों एसआईआर यानी मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। शासकीय सेवकों को इस कार्य में नियोजित किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अधिकारी और कर्मचारी पूरे गंभीरता और सतर्कता के साथ इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न करें। जिलों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यानी कलेक्टरों की इस पूरे कामकाज पर पैनी नजर है। वे मातहतों से पल-पल का अपडेट भी ले रहे हैं। लेकिन इस बीच एसआईआर के काम में लापरवाही बरतने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, एसआईआर प्रक्रिया में लापरवाही बरतने और इसे गंभीरता से नहीं लेने की वजह से भिलाई नगर निगम के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। निगम आयुक्त के इस आदेश के बाद से निगम कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
Govt Employees Suspended News: बताया गया है कि दोनों ही कर्मचारियों को एसआईआर के लिए बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी के साथ सहयोगी के तौर पर नामित किया गया था। लेकिन दोनों ही कर्मी इस प्रक्रिया को लेकर उदासीन बने रहे। इसकी शिकायत जैसे ही निगम आयुक्त को मिली, उन्होंने दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों पर निर्वाचन कार्य में सहयोग नहीं करने के आरोप लगाए गए हैं।