Chhattisgarh IPS New Setup 2025 || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh IPS New Setup 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने राज्य के आईपीएस कैडर का पुनरीक्षण कर 11 नए पदों की मंजूरी दी है। इससे अब छत्तीसगढ़ में कुल आईपीएस अधिकारियों के पद 153 हो गए हैं, जो पहले 2017 में स्वीकृत 142 पदों से अधिक हैं।
Chhattisgarh IPS New Setup 2025: नए पदों को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बनाए गए नए जिलों के लिए मंजूरी दी गई है। इन जिलों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, मोहला मानपुर, शक्ति, सारंगढ़ भिलाईगढ़, महेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, खैरागढ़, छुई खदान और गंडई शामिल हैं।