Chhattisgarh Jail Department Transfer: सेंट्रल जेल रायपुर के अधीक्षक का तबादला.. जेल विभाग में कई जिलों के सुपरिटेंडेंट इधर से उधर, देखें लिस्ट

विभागीय आदेश दिनांक 15.03.2024 के द्वारा मोखनाथ प्रधान, उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, रायपुर को अधीक्षक (चालू प्रभार) जिला जेल जशपुर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 10:50 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 10:56 PM IST

Chhattisgarh Jail Department Transfer List || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • योगेश सिंह क्षत्री बने रायपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक, अंबिकापुर से किया गया ट्रांसफर।
  • अमित शांडिल्य को रायपुर जेल से हटाकर जेल मुख्यालय नवा रायपुर में भेजा गया।
  • अक्षय सिंह राजपूत अब संभालेंगे अंबिकापुर केंद्रीय जेल का प्रभार, राजनांदगांव से स्थानांतरण।

Chhattisgarh Jail Department Transfer List: रायपुर: छत्तीसगढ़ तबादले और प्रभार परिवर्तन का सिलसिला जारी है। कुछ देर पहले जहां प्रदेश के चार वरिष्ठ आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया था तो वही अब जेल विभाग में भी ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक अंबिकापुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री को रायपुर सेन्ट्रल जेल का अधीक्षक बनाया गया है।

Instagram Accounts Blocked: पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के Instagram पर स्ट्राइक.. भारत में ब्लॉक किया गया अकाउंट, इन मॉडल्स के खाते साइट से गायब

आदेश के अनुसार योगेश सिंह क्षत्री, अधीक्षक, केन्द्रीय जेल अंबिकापुर को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

इसी तरह रायपुर केन्द्रीय जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य सहायक महानिरीक्षक, मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवायें, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है ।

Chhattisgarh Jail Department Transfer List: अक्षय सिंह राजपूत, अधीक्षक, जिला जेल, राजनांदगांव को तत्काल प्रभाव से, अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक प्रभारी अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, अंबिकापुर के पद पर पदस्थ किया गया है ।

उत्तम कुमार पटेल, उप जेल अधीक्षक, जिला जेल महासमुंद को तत्काल प्रभाव से, अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक प्रभारी अधीक्षक, जिला जेल, राजनांदगांव के पद पर पदस्थ किया गया है ।

IAS Officers Transfer-Posting: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला.. यशवंत कुमार बने प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, देखें आदेश

श्याम लाल ठाकुर उप जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल, दुर्ग को तत्काल प्रभाव से, अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक प्रभारी अधीक्षक, जिला जेल, जशपुर के पद पर पदस्थ किया गया है ।

Chhattisgarh Jail Department Transfer List: इसी तरह विभागीय आदेश दिनांक 15.03.2024 के द्वारा मोखनाथ प्रधान, उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, रायपुर को अधीक्षक (चालू प्रभार) जिला जेल जशपुर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।

1. सवाल: रायपुर केंद्रीय जेल का नया अधीक्षक किसे नियुक्त किया गया है?

जवाब: योगेश सिंह क्षत्री को रायपुर केंद्रीय जेल का अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

2. सवाल: अमित शांडिल्य को किस पद पर स्थानांतरित किया गया है?

जवाब: अमित शांडिल्य को सहायक महानिरीक्षक, मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, नवा रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।

3. सवाल: जिला जेल जशपुर के प्रभारी अधीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

जवाब: श्याम लाल ठाकुर को जिला जेल जशपुर का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया है।