Chhattisgarh Govt Big Decision: एसीबी-ईओडब्लू के मुखिया होंगे महानिदेशक स्तर के अफसर.. अब तक IG के कंधे होती थी जिम्मेदारी

ACB और EOW भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और वित्तीय अनियमितताओं जैसे मामलों की जांच करती हैं।

Chhattisgarh Govt Big Decision: एसीबी-ईओडब्लू के मुखिया होंगे महानिदेशक स्तर के अफसर.. अब तक IG के कंधे होती थी जिम्मेदारी

Director General will head ACB-EOW || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 10, 2025 / 01:49 pm IST
Published Date: April 10, 2025 1:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब ACB और EOW का नेतृत्व महानिदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे, पहले IG होते थे।
  • सुकमा जिले में पहली बार ACB-EOW की बड़े स्तर पर छापेमारी हुई है।
  • पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों पर छापे मारे गए।

Director General will head ACB-EOW: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब इन दोनों जांच एजेंसियों के प्रमुख महानिदेशक (DGP) स्तर के अधिकारी होंगे। पहले इन एजेंसियों का नेतृत्व महानिरीक्षक (IG) स्तर के अधिकारी करते थे।

Read More: CM Mohan Yadav on Mahavir Jayanti: सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी महावीर जयंती की बधाई, कहा – ‘हिंसा और सद्भावना का संदेश..’

सरकार ने इस बदलाव को लेकर राजपत्र अधिसूचना भी जारी कर दी है। ACB और EOW भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और वित्तीय अनियमितताओं जैसे मामलों की जांच करती हैं। वर्तमान में रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा इन एजेंसियों के प्रभारी हैं।

 ⁠

Head of Departments Notification (1) by satya sahu on Scribd

सुकमा में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई

Director General will head ACB-EOW: एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने गुरुवार सुबह सुकमा जिले में एक बड़ी छापेमारी अभियान की शुरुआत की। यह कार्रवाई पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के ठिकानों समेत तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों पर की गई।

नक्सल प्रभावित इस जिले में पहली बार इस स्तर की छापेमारी हुई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई सुबह से ही विभिन्न स्थानों पर की जा रही है, जिसमें कुंजाम के रिश्तेदारों के घर भी शामिल हैं।

Read Also: CM Dr Mohan Yadav News: ‘नौ संकल्प नई ऊर्जा का बनेंगे स्त्रोत’.. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेशवासियों से संकल्पो के पालन का आह्वान

Director General will head ACB-EOW: जिनके ठिकानों पर छापेमारी हुई है उनमें पूर्व विधायक, सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, कोंटा प्रबंधक शरीफ़ खान, पालाचलमा प्रबंधक वेंकट रवाना, फूलबगड़ी प्रबंधक राजेशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु और एर्राबोर प्रबंधक महेंद्र सिंह शामिल हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown