Police Suspension Order Issued || Image- IBC24 News File
Police Suspension Order Issued: जींद: हरियाणा पुलिस ने राज्य में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये है। पुलिस के कर्मचारियों को पराली जलाने वालों पर नजर रखने और आदेश की अवमानना करने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए है। हालाँकि कई पुलिसकर्मी इस काम में भी ढील बरत रहे है। ऐसे लापरवाह कर्मियों पर जिले के एसपी ने सख्ती दिखाई है। जींद जिले के एसपी ने अनुशासनहीनता बरतने वाले करीब 10 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि जिला जींद में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए थे। पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह (भा.पु.से.) के स्पष्ट निर्देशों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 10 पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
टीमों ने पराली जलाने के नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया और इसे न जलाने की अपील की। इसके बावजूद कुछ स्थानों पर ऐसी घटनाएं होने से पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी।
Police Suspension Order Issued: जींद एसपी ने आगे के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी बिना किसी रियायत के कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से पर्यावरण बचाने के प्रयास में सहयोग करने और पराली जलाने से परहेज करने की अपील की है।