IAS Centrel Deputation List 2025 PDF Copy || Image- Deccan Herald file
IAS Centrel Deputation List 2025 PDF Copy: नई दिल्ली: केंद्र ने बुधवार को संयुक्त सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए विभिन्न सरकारी विभागों के 41 अधिकारियों के विभाग बदले। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि राजस्थान कैडर के 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी भानु प्रकाश येतुरू को भारत निर्वाचन आयोग का उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनबलगन पी और संजय कुमार अग्रवाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
IAS Centrel Deputation List 2025 PDF Copy: इसी तरह मनीषा चंद्रा और मीरा मोहंती को रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी इशिता गांगुली त्रिपाठी को रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। आशीष माधोराव को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
आदेश के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ कैडर के अलरमेल मंगाई डी और अन्बलगन पी की भी नियुक्ति भी केंद्र के अलग अलग विभागों ने संयुक्त सचिव के तौर पर हुई है। देखें लिस्ट..
@IASassociation @DCsofIndia @IRSAssociation @CentralIfs pic.twitter.com/Zb52PIUTq5
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) May 28, 2025