IAS Chandrakant S: आईएएस अफसर चंद्रशेखर नए उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के निज सचिव नियुक्त.. सरकार DoPT ने जारी किया आदेश

अगस्त के पहले हफ्ते में संसद के सत्र के दौरान  जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाल देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उप राष्ट्रपति के खाली पद के लिए इसी महीने के 9 तारीख को संसंद में मतदान कराया गया था।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 01:02 PM IST

IAS Chandrakant S || Image- Bureaucrats India file

HIGHLIGHTS
  • IAS चंद्रशेखर एस. की बड़ी नियुक्ति
  • उपराष्ट्रपति के निज सचिव बने
  • DoPT ने जारी किया आदेश

IAS Chandrakant S: नई दिल्ली: शपथ ग्रहण के साथ ही देश के नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने अपना कार्यभार लेकर कामकाज शुरू कर दिया है। उनके नए कार्यकाल के साथ ही आईएएस अफसर चंद्रशेखर एस. को उप राष्ट्रपति का निज सचिव नियुक्त किया गया है।

READ MORE: IND vs PAK Asia Cup 2025: मैच के साथ भारत ने जीता दिल, सूर्या ने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ हैं, यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित’..

DoPT ने जारी किया आदेश

चंद्रशेखर एस. केरल कैडर के 2014 बैच के आईएएस अफसर है। केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उनके इस अपॉइंटमेंट को लेकर विधिवत आदेश जारी कर दिया है।

IAS Chandrakant S: बता दें कि, 9 सितम्बर को हुए उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रहे, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 100 से अधिक मतों से पराजित किया था।

READ ALSO: UP Road Accident News: ट्रेलर से टकराई छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस, मौके पर हुई चार लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर

इससे पहले अगस्त के पहले हफ्ते में संसद के सत्र के दौरान  जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाल देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उप राष्ट्रपति के खाली पद के लिए इसी महीने के 9 तारीख को संसंद में मतदान कराया गया था।

Q1: चंद्रशेखर एस. कौन हैं और किस बैच के हैं?

वह 2014 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

Q2: उन्हें किस पद पर नियुक्त किया गया है?

उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति का निज सचिव नियुक्त किया गया है।

Q3: यह आदेश किसने जारी किया है?

यह नियुक्ति आदेश केंद्र सरकार के DoPT विभाग ने जारी किया है।