IPS Siddharth Kaushal Resignation Reason: पूरी उम्र थी बाकी फिर भी IPS की नौकरी से दे दिया इस्तीफा.. सामने आई सिद्धार्थ कौशल के इस्तीफे की वजह

सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि, "आईपीएस में सेवा करना मेरे जीवन की सबसे संतुष्टिदायक और समृद्ध यात्रा रही है। आंध्र प्रदेश में बिताए मेरे वर्ष मेरे लिए सौभाग्य की बात रहे हैं। मैंने हमेशा इस राज्य को अपना घर माना है, और इसके लोग मेरे दिल में गहरे स्नेह और गर्व के साथ रहेंगे।"

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 01:31 PM IST

IPS Siddharth Kaushal Resignation Reason || Image- ET Government file

HIGHLIGHTS
  • आईपीएस सिद्धार्थ कौशल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली।
  • त्यागपत्र का कारण निजी और पारिवारिक लक्ष्य बताया।
  • उत्पीड़न की अफवाहों को बताया भ्रामक और निराधार।

IPS Siddharth Kaushal Resignation Reason: विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सिद्धार्थ कौशल ने नौकरी से स्वैछिक सेवानिवृत्ति लेकर हर किसी को चौंका दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे संभवतः इस युवा अफसर ने कि सरकार या उच्चाधिकारियों के दबाव में आकर यह बड़ा फैसला लिया होगा। लेकिन अब खुद सिद्धार्थ कौशल ने इस्तीफे की वजह सामने रख दी है। एक प्रेसनोट में उन्होंने त्यागपत्र के वजहों विस्तार से खुलासा किया है।

Read More: Retirement Age Increased Latest News: दो साल बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र, मानसून सत्र की शुरुआत से पहले कैबिनेट ने लगाई मुहर

क्या थी त्यागपत्र की वजह?

सिद्धार्थ कौशल ने अपने प्रेसनोट में लिखा है कि, “मैंने भारतीय पुलिस सेवा से अपना स्वैच्छिक इस्तीफा दे दिया है। यह गहन और व्यक्तिगत चिंतन के बाद विशुद्ध रूप से व्यक्तिगत आधार पर लिया गया निर्णय है। यह मेरे दीर्घकालिक जीवन लक्ष्यों और मेरे परिवार के सदस्यों की इच्छाओं के अनुरूप उठाया गया एक कदम है।”

उन्होंने आगे बताया, “हाल ही में, कुछ रिपोर्टों में मेरे इस्तीफे को कथित उत्पीड़न या बाहरी दबाव से गलत तरीके से जोड़ने का प्रयास किया गया है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि ऐसे दावे पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं। मेरा निर्णय पूरी तरह से स्वतंत्र, व्यक्तिगत और स्वैच्छिक है।”

IPS Siddharth Kaushal Resignation Reason: सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि, “आईपीएस में सेवा करना मेरे जीवन की सबसे संतुष्टिदायक और समृद्ध यात्रा रही है। आंध्र प्रदेश में बिताए मेरे वर्ष मेरे लिए सौभाग्य की बात रहे हैं। मैंने हमेशा इस राज्य को अपना घर माना है, और इसके लोग मेरे दिल में गहरे स्नेह और गर्व के साथ रहेंगे। मैं आंध्र प्रदेश सरकार, अपने वरिष्ठों, सहकर्मियों, कनिष्ठों और हर नागरिक को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिनकी सेवा करने का मुझे सम्मान मिला। आपके समर्थन और विश्वास ने मुझे आज एक अधिकारी और एक व्यक्ति बनाया है। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं कृतज्ञता, उद्देश्य और स्पष्टता के साथ ऐसा कर रहा हूं, आने वाले वर्षों में नए और सार्थक तरीकों से समाज में योगदान देने की उम्मीद कर रहा हूं।”

Read More: Policeman committed suicide: पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड.. ड्यूटी के दौरान किया खुद पर फायर, इस जिले का था निवासी..