DSP Suspension Order Issued: एसडीओपी सस्पेंड.. प्रशासनिक अधिकारी को जड़ दिया था थप्पड़, इस जगह तैनात थे DSP सुनील सिंह

DSP Suspension Order Issued: घटना के एक कथित वीडियो में डीएसपी सिंह कथित तौर पर जेकेएएस अधिकारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनता और राजनीतिक नेताओं की व्यापक आलोचना के बाद पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 09:08 AM IST

DSP Suspension Order Issued || Image- wikipedia.org FILE

HIGHLIGHTS
  • जेकेएएस अधिकारी से मारपीट, डीएसपी सस्पेंड
  • वीडियो वायरल, सरकार की त्वरित कार्रवाई
  • ट्रैफिक विवाद से मामला बिगड़ा

DSP Suspension Order Issued: श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर हुए विवाद के बाद एक जेकेएएस अधिकारी को ‘थप्पड़ मारने’ पर शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया। जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी अजहर खान को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए परिवहन प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था। खान और सिंह के बीच विवाद हो गया।

Jammu Kashmir Police News: बीडीओ के साथ की गई थी मारपीट

DSP Suspension Order Issued: सोमवार को गांधीनगर क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) खान के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। यह विवाद तब हुआ जब उनकी गाड़ी गलत दिशा में चलते हुए एक वैन से टकरा गई, जिससे यातायात जाम हो गया।

SDOP Suspend News and Updates: गांधीनगर में तैनात थे डीएसपी

DSP Suspension Order Issued: घटना के एक कथित वीडियो में डीएसपी सिंह कथित तौर पर जेकेएएस अधिकारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनता और राजनीतिक नेताओं की व्यापक आलोचना के बाद पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया। गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती ने यहां एक आदेश में कहा कि गांधी नगर, जम्मू के तत्कालीन उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील सिंह (डीएसपी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. डीएसपी सुनील सिंह को क्यों निलंबित किया गया?

जेकेएएस अधिकारी को थप्पड़ मारने और विवादित व्यवहार के कारण तत्काल निलंबन आदेश जारी हुआ।

Q2. मामला कैसे शुरू हुआ था?

गलत दिशा में चल रही गाड़ी के टकराने से ट्रैफिक विवाद पैदा हुआ।

Q3. सरकार ने क्या कार्रवाई की है?

वीडियो वायरल होते ही अधिकारी का तबादला और तुरंत निलंबन आदेश जारी किया गया।