Home » Bureaucracy » Promoted IPS Batch Allotment List, Home Ministry of Government of India issued orders
IPS Batch Allotment List: छत्तीसगढ़ के अवार्डेड 9 IPS अफसरों को बैच अलॉट.. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश
इस बदलाव से छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के इन अफसरों के कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रभावी बदलाव आने की संभावना है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
Publish Date - February 18, 2025 / 09:33 PM IST,
Updated On - February 18, 2025 / 09:33 PM IST
Promoted IPS Batch Allotment List || Image- IBC24 News
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ के 9 पुलिस अफसरों को IPS बैच आवंटित, सीनियरिटी के अनुसार 2014-2016 बैच
गृह मंत्रालय के आदेश से IPS बैच आवंटन, छग पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव
प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद, IPS बैच आवंटन से अफसरों को नई जिम्मेदारी
Promoted IPS Batch Allotment List : रायपुर: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत, छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का बैच अलॉट किया गया है। ये अफसर सीनियरिटी के आधार पर 2014 से 2016 के बैचों में शामिल हुए हैं।
प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 बैच का आईपीएस अलॉट हुआ है, जबकि विजय कुमार पांडे को 2016 बैच में रखा गया है। वहीं, 2014 बैच में कई सीनियर अफसरों का नाम है, जिनमें उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन, सुरजन राम भगत, दर्शन सिंह मरावी, और झाड़ूराम ठाकुर शामिल हैं।
Promoted IPS Batch Allotment List : गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी महीने में इन सभी अफसरों को आईपीएस अवार्ड हुआ था। ठीक साल भर बाद सभी को बैच का भी आबंटन कर दिया गया है।
इस बदलाव से छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के इन अफसरों के कार्यक्षेत्र में और अधिक प्रभावी बदलाव आने की संभावना है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
आईपीएस बैच आवंटन का मतलब है कि प्रमोट किए गए अधिकारियों को उनकी सीनियरिटी के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के संबंधित बैच में शामिल किया जाता है।
2. इन अधिकारियों को आईपीएस बैच कब आवंटित किया गया?
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा फरवरी 2024 में इन अधिकारियों को आईपीएस बैच आवंटित किया गया।
3. आईपीएस बनने के लिए प्रमोशन कैसे होता है?
राज्य पुलिस सेवा (State Police Service - SPS) के वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी सेवा अवधि, सीनियरिटी और प्रदर्शन के आधार पर आईपीएस में पदोन्नत किया जाता है।
4. आईपीएस अवार्ड और बैच आवंटन में क्या अंतर है?
आईपीएस अवार्ड मिलने का मतलब है कि अधिकारी को भारतीय पुलिस सेवा में शामिल किया गया, जबकि बैच आवंटन से यह तय होता है कि उसे किस वर्ष का बैच मिलेगा।
5. इस बदलाव से छत्तीसगढ़ पुलिस पर क्या असर पड़ेगा?
इससे प्रशासनिक मजबूती बढ़ेगी, पुलिस सेवा में दक्षता आएगी, और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।