IPS Praveen Kumar BSF: बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर अचानक लिया गया बड़ा फैसला!.. इस तेजतर्रार IPS को दी गई BSF की अतिरिक्त जिम्मेदारी, संभालेंगे ITBP भी..

IPS Transfer Notification and Order: आदेश के अनुसार प्रवीण कुमार आईटीबीपी और बीएसएफ दोनों के प्रमुख के रूप में , कुमार अब दो प्रमुख सीमा-सुरक्षा बलों की देखरेख करेंगे। साथ ही हिमालयी (भारत-चीन) और पश्चिमी और उत्तरी (भारत- पाकिस्तान और भारत- बांग्लादेश ) सीमाओं का प्रबंधन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 03:15 PM IST

IPS Praveen Kumar BSF || Image- IPS Transfer Notification and Order

HIGHLIGHTS
  • प्रवीण कुमार को बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार
  • दलजीत चौधरी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त
  • दो प्रमुख बलों की कमान संभालेंगे

IPS Transfer Notification and Order: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने सीमाई सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लेते हुए सीनियर आईपीएस प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख के रूप में काम कर रहें हैं।

Praveen Kumar Appointed BSF DG: 30 नवंबर से प्रभावी होगा आदेश

यह फैसला उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी के 30 नवंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद उठाया गया है। आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि, कुमार तब तक बीएसएफ महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे जब तक कि उनके स्थायी उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती या आगे के आदेश जारी नहीं हो जाते। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को बीएसएफ महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह व्यवस्था 30 नवंबर से प्रभावी होगी।

गृह मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि “30 नवंबर, 2025 को दलीत सिंह चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी दी गई है, जो कि नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।”

BSF DG Additional Charge Update: दो दशकों तक IB में रहे तैनात

IPS Transfer Notification and Order: कुमार 1 अक्टूबर 2025 को आईटीबीपी के महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे। आईटीबीपी का नेतृत्व करने से पहले, कुमार ने दो दशकों से अधिक समय तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में सेवा की, जहां उन्होंने प्रशंसा अर्जित की और खुफिया तथा क्षेत्रीय अभियानों में अनुभव प्राप्त किया।

बता दें कि, बीएसएफ भारत के सबसे बड़े सीमा सुरक्षा बलों में से एक, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार है। इसके के अधीन 2,70,000 से ज़्यादा कर्मी हैं। देश की सुरक्षा व्यवस्था में महानिदेशक बीएसएफ का पद सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है।

BSF Leadership Change 2025: एक साथ दो भूमिका में प्रवीण कुमार

आदेश के अनुसार प्रवीण कुमार आईटीबीपी और बीएसएफ दोनों के प्रमुख के रूप में , कुमार अब दो प्रमुख सीमा-सुरक्षा बलों की देखरेख करेंगे। साथ ही हिमालयी (भारत-चीन) और पश्चिमी और उत्तरी (भारत- पाकिस्तान और भारत- बांग्लादेश) सीमाओं का प्रबंधन करेंगे। यह दोहरी भूमिका वर्तमान भू-राजनीतिक माहौल में सीमा सुरक्षा को सरकार द्वारा दिए जाने वाले रणनीतिक महत्व को रेखांकित करती है।

 

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. प्रवीण कुमार को बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार क्यों दिया गया?

दलजीत चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद स्थायी नियुक्ति तक उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

Q2. यह आदेश कब से प्रभावी होगा?

गृह मंत्रालय के अनुसार आदेश 30 नवंबर 2025 से लागू माना जाएगा।

Q3. प्रवीण कुमार वर्तमान में कौन-सा पद संभाल रहे हैं?

वर्तमान में वे आईटीबीपी महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।