पिछले छह महीने में स्वास्थ्य-स्वच्छता क्षेत्र में पेश किये गये 1,897 नये उत्पाद: नीलसन

पिछले छह महीने में स्वास्थ्य-स्वच्छता क्षेत्र में पेश किये गये 1,897 नये उत्पाद: नीलसन

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) एफएमसीजी कंपनियों ने मार्च से अगस्त के दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता खंड में कुल 1,897 उत्पाद पेश किये। यह इससे पहले के छह महीनों की तुलना में 18 गुना अधिक है। डेटा विश्लेषण कंपनी नीलसन ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

कंपनी की रिपोर्ट ‘कोविड-19: इवॉल्विंग कंज्यूमर ट्रेंड्स’ में कहा कि एफएमसीजी कंपनियों ने मार्च-अगस्त 2020 के दौरान तरल शौचालय साबुन, एंटीसेप्टिक तरल पदार्थ, दर्दनाशक उत्पाद सहित अन्य श्रेणियों में कई उत्पाद पेश किये।

महामारी से पहले, सितंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता क्षेत्र में महज 102 उत्पादों को पेश किया गया था।

नीलसन के अनुसार, कंपनियां अब प्रस्तावित उत्पादों की योजना को संशोधित कर रही हैं और बाजार की मौजूदा जरूरतों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

इसके साथ ही घर में खाना पकाने के क्षेत्र में नये उत्पाद जारी करने में 35 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। लोगों के घर में ही रहने, होटल रेस्त्राओं तथा अन्य स्थानों के बंद होने से घरेलू खपत बढ़ी है। इस रेणी में केचअप, चटनी, मुरब्बा, मक्खन और दूध पाउडर सहित मार्च- से अगस्त 2020 के दौरान 125 नये उत्पाद बाजार में लाये गये जबकि इससे पहले के छह माह में इस श्रेणी में केवल 93 उत्पाद ही बाजार में आये थे।

सौंदर्य और प्रयोजन श्रेणी में हालांकि इस दौरान नये उत्पाद में गिरावट आई है। उनकी संख्या इस अवधि में 255 से घटकर 160 रह गई। इनमें त्वचा देखभाल क्रीम, लिपस्टिक, चोकलेट, बिस्कुट और कन्फैक्शनरी उत्पाद शामिल हैं।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर