वाशिंगटन, 15 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीमा शुल्क वृद्धि के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर अनिश्चितता होने के बावजूद पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए आए आवेदन स्थिर बने रहे।
अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि 10 मई का समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी भत्ते के लिए 2,29,000 आवेदन आए। यह विश्लेषकों के 2,30,000 आवेदनों के अनुमान के अनुरूप ही है।
श्रम विभाग के मुताबिक, बेरोजगारी भत्ते के लिए किए गए दावों का चार सप्ताह का औसत बढ़कर 2,30,500 हो गया। तीन मई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी लाभ पाने वाले लोगों की कुल संख्या 18.8 लाख थी।
हालांकि, ट्रंप ने अप्रैल की शुरुआत में लागू उच्च सीमा शुल्क दरों में से अधिकांश को तीन महीने के लिए रोक दिया है। लेकिन वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताएं अमेरिकी श्रम बाजार को प्रभावित कर सकती हैं।
फेडरल रिजर्व ने अपनी मानक उधारी दर को 4.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा है कि शुल्क ने उपभोक्ता और व्यावसायिक धारणा को प्रभावित किया है लेकिन अर्थव्यवस्था पर इसका खास असर अभी तक नहीं हुआ है।
हाल ही में आए आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल में अमेरिकी नियोक्ताओं ने 1.77 लाख नए रोजगार दिए जबकि बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत रही।
एपी प्रेम प्रेम अनुराग
अनुराग