3एफ ऑयल पाम, आंध्र सरकार का टिकाऊ पामतेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

3एफ ऑयल पाम, आंध्र सरकार का टिकाऊ पामतेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 05:19 PM IST

मुंबई, 29 मई (भाषा) 3एफ ऑयल पाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने टिकाऊ ऑयल पाम की खेती को बढ़ावा देने के लिए आंध्र प्रदेश के 50 गांवों में किसान जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है।

3एफ ऑयल पाम ने बयान में कहा कि राज्य के बागवानी विभाग के सहयोग से शुरू की गई यह पहल एलुरु, पश्चिम गोदावरी और पूर्वी गोदावरी जिलों में आयोजित की जा रही है।

मौजूदा समय में भारत, अपनी खाद्य तेल जरूरतों का 60 प्रतिशत से अधिक आयात करता है। यह वार्षिक आयात 1.3 करोड़ टन से अधिक बैठता है।

आयात निर्भरता को कम करने के लिए, सरकार ने वर्ष 2025-26 तक ऑयल पाम की खेती के तहत अतिरिक्त 6.5 लाख हेक्टेयर लाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन (एनएमईओ-ओपी) शुरू किया।

आंध्र प्रदेश इस मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो भारत की कुल पाम ऑयल खेती में 60 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है, तथा वर्तमान में 1.5 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पाम ऑयल की खेती की जाती है।

3एफ ऑयल पाम प्रमुख कृषि श्रीनिवास राव किलारी ने कहा, ‘‘यह संयुक्त प्रयास राज्य में पाम ऑयल क्षेत्र को बढ़ावा देने तथा खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता के बड़े लक्ष्य में योगदान देने के लिए 3एफ ऑयल पाम तथा बागवानी विभाग दोनों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम से सैकड़ों किसानों को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे पूरे क्षेत्र में पामतेल की खेती के मानकों में सुधार होगा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय