Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। 7th Pay Commission DA Hike दिवाली के पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद एक और बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर और एचआरए में बढ़ोतरी हो सकती है।
7th Pay Commission DA Hike जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों को 18 महीने का लंबित महंगाई भत्ता बकाया मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों लंबे समय से डीए एरियर की मांग कर रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक तीन किस्तों में 18 महीने का डीए एरियर का भुगतान किया जाएगा। हालंकि इस बारे में कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं है।
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों को COVID महामारी के कारण जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने का DA बकाया नहीं दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट ने अभी तक सरकारी कर्मचारियों के डीए एरियर को जारी करने की मांग पर विचार नहीं किया है।