Publish Date - March 5, 2025 / 03:34 PM IST,
Updated On - March 5, 2025 / 03:47 PM IST
Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 10 March 2025 | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
5 मार्च 2025 को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86546 रुपये है
5 मार्च 2025 को चांदी की कीमत 95 हजार रुपये प्रति किलो है
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है
Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 05 March 2025: नई दिल्ली। सोने चांदी के तेवर कम हुए ही थे ही एक बार फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। जी हां, शादियों के एक सीजन में गहने बनवाने वाले के पसीने छूटने लगे हैं। गोल्ड और सिल्वर के दामों मे लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बाजार भी सुस्त होने लगा है। ऐसे में अगर आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि, भारतीय सर्राफा बाजार में आज 05 मार्च 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोना अब 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 95 हजार रुपये प्रति किलो है।
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 86546 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 95785 रुपये है। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 86110 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 79276 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 64910 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 50629 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Aaj Sona-Chandi Ke Bhav 05 March 2025: देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी का रेट
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 80,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 80,110 रुपये और 24 कैरेट सोना 87,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोने का दाम 80,110 रुपए और 24 कैरेट सोना 87,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का दाम 80,110 रुपए और 24 कैरेट सोना 87,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।